WPL 2026 Unsold Players :- विमेंस प्रीमियर लीग 2026 की मेगा नीलामी सिर्फ पैसों और बोली का खेल नहीं थी. यह उन चेहरों की कहानियों से भरी रही जिन्होंने अपनी क्रिकेट से दुनिया को प्रभावित किया है. 5 टीमों ने 67 खिलाड़ियों पर दांव लगाया, जिनमें 23 विदेशी नाम भी शामिल थे. कुल 277 खिलाड़ियों के बीच चली इस दौड़ में कई सितारों ने नई मंजिलें हासिल कीं,
लेकिन कुछ ऐसे बड़े नाम भी रहे जिन्हें किसी टीम ने अपने साथ जोड़ना जरूरी नहीं समझा. यही फैसले खेल की खूबसूरती और अनिश्चितता दोनों को सामने लाते हैं. नीलामी खत्म होते-होते कुछ नामों के अनसोल्ड रहने पर हर किसी के मन में एक ही सवाल था… आखिर क्यों? चलिए जानते हैं उन पांच स्टार खिलाड़ियों के बारे में जो अपनी काबिलियत के बावजूद WPL 2026 में जगह नहीं बना सकीं.
Tazmin Brits
दक्षिण अफ्रीका की सलामी बल्लेबाज तजमीन ब्रिट्स को देखकर हमेशा लगा है कि वह किसी भी टीम की बल्लेबाजी मजबूत कर सकती हैं. टी20 इंटरनेशनल में 1700 से ज्यादा रन और 14 अर्धशतक किसी भी खिलाड़ी के लिए बड़ी उपलब्धि हैं. इसके बावजूद WPL 2026 की नीलामी में उनका नाम अनसोल्ड रह गया. यह फैसला कई प्रशंसकों के लिए चौंकाने वाला था.
Chamari Athapaththu
श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू हर मायने में मैच बदलने वाली खिलाड़ी मानी जाती हैं. 146 टी20I मैच और 3 शतक उनके अनुभव और काबिलियत की पहचान हैं. बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी वह 60 से ज्यादा विकेट ले चुकी हैं. फिर भी WPL की किसी फ्रेंचाइजी ने उन पर बोली नहीं लगाई. यह उन फैसलों में से एक रहा जिसने सबको हैरान किया.
इंग्लैंड की पूर्व कप्तान हीथर नाइट का रिकॉर्ड किसी परिचय का मोहताज नहीं है. इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाली वह पहली महिला क्रिकेटर हैं. 7000 से ज्यादा इंटरनेशनल रन और कप्तानी का वर्षों का अनुभव भी उन्हें WPL 2026 की किसी टीम में जगह नहीं दिला सका. यह उन फैसलों में से है जो क्रिकेट के अनोखे मोड़ को दिखाते हैं.
Alana King
ऑस्ट्रेलिया की लेग स्पिनर अलाना किंग हमेशा अपनी सटीक गेंदबाजी के लिए जानी जाती हैं. टी20I और वनडे दोनों में उनका रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है. 27 टी20I में 27 विकेट और 47 वनडे में 72 विकेट किसी भी गेंदबाज को खास बनाते हैं. बिग बैश लीग में 128 विकेट उनकी प्रतिभा को और मजबूत करते हैं. इसके बावजूद नीलामी के दिन उनका नाम अनघोषित रह गया.
एलिसा हीली को महिला क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी मैच विनर्स में गिना जाता है. टी20I में 3000 से ज्यादा रन और बिग बैश लीग में 5 शतक उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी का सबूत हैं. फिर भी WPL 2026 में किसी टीम ने उन पर दांव नहीं लगाया. यह नीलामी का शायद सबसे बड़ा सरप्राइज था.
S Singh is the founder and chief editor of Samachar Samiksha, a trusted platform delivering the latest news and trending stories with accuracy, clarity, and an engaging style. With a passion for credible journalism and a knack for simplifying complex topics, Subodh ensures every article resonates with readers while maintaining factual integrity. Through Samachar Samiksha, he strives to keep audiences informed, inspired, and connected to what matters most.