Vivek Bindra Net Worth :- विवेक बिंद्रा कितना कमाते हैं, जानिए पूरे साल की कमाई !

By: A S

On: Thursday, December 28, 2023 10:02 AM

Google News
Follow Us

Vivek Bindra Net Worth :- विवेक बिंद्रा कितना कमाते हैं, जानिए पूरे साल की कमाई !

 

 

 

 

मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा को लेकर खबरों का बाजार कम है। विवेक बिंद्राऔर मोटिवेशनल स्पीकर संदीप महेश्वरी का कई दिनों से स्कैम को लेकर विवाद चल रहा है जिस पर दोनों में बहस छिड़ी हुई है, और वीडियो बनाकर एक दूसरे पर आरोप लगाते हैं तो वहीं चारों तरफ अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि विवेक बिंद्रा अपनी पत्नी के साथ इसमें मारपीट कर रहे हैं। इसके बाद उनकी पत्नी यानिक का भी अस्पताल से एक वीडियो निकलता है जो वायरस होता है जिसमें मारपीट के वह आरोप लगाती हुई नजर आती है। अब इस मामले को लेकर विवेक बिंद्रा पर एफआईआर दर्ज हो गई है। और पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है। जब से एक खबर मीडिया में आई है तो लोगों के बीच जमकर वायरल हो रही है। और इसको लेकर खूब चर्चा हो रही है।

 

https://www.instagram.com/videonation.teb/p/C1LvU1LSaMf/?img_index=2

आखिर विवेक बिंद्रा है कौन वह क्या करते हैं उनकी संपत्ति कितनी है और वह पैसा कैसे कमाते हैं। सबसे पहले तो आपको बता दें कि विवेक बिंद्रा देश का एक बहुत ही जाना पहचाना नाम है शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा। जिसने विवेक बिंद्रा का नाम कभी ना सुना हो आपने अक्सर उनके वीडियो देखे होंगे विवेक बिंद्रा एक फेमस इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर है इसके साथ ही वह बड़ा बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर भी हैं।

 

विवेक बिंद्रा लोगों को सफल बिजनेस चलाने और मार्केटिंग के टिप्स देते हैं उनके शोस और वीडियो बहुत ही पॉपुलर होते हैं लोग बिजनेस के गुण सीखने के लिए विवेक बिंद्रा को फॉलो तक करते हैं,और उनके साथ-साथ वह यूट्यूब पर भी काफी फेमस है।उनके यूट्यूब पर 21.4 मिलियन सब्सक्राइबर है जो काफी बड़ी संख्या है। विवेक बिंद्रा की कुल संपत्ति लगभग 11 मिलियन डॉलर है, करीब 90 करोड रुपए विवेक बिंद्रा एक महीने में तकरीबन 40 से 50 लख रुपए कमाते हैं। और उनके सालाना कमाई देखे तो यह 7 से 9 करोड़ के बीच है विवेक बिंद्रा के पास देश भर में इसके अलावा कई प्रॉपर्टीज है,जो उनके मन लिखे उनके पास दिल्ली में आलीशान घर है। और मौजूदा समय में वह अपने परिवार के साथ यहां रहते हैं।विवेक बिंद्रा के पास इसके अलावा मुंबई और नोएडा में भी करियर स्टेट संपत्ति है जहां वह कभी-कभार जाकर रहते हैं। विवेक बिंद्रा एक मोटिवेशनल स्पीकर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी है। विवेक बिंद्रा के यूट्यूब चैनल जो की एट द रेट मिस्टर विवेक बिंद्रा पर 21.4 मिलियन सब्सक्राइबर है सोशल मीडिया से विवेक बिंद्रा करोड़ की कमाई करते हैं। विवेक बिंद्रा की कमाई का सबसे बड़ा सोच उनका बिजनेस है उनकी कंपनी का नाम बड़ा बिजनेस है विवेक बिंद्रा बड़ा बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक हैं यह कंपनी उधमाशीलता और वयपारीक लोगों को ट्रेनिंग और एडवाइस देता है ताकि उनका बिजनेस किस तरह से चला जा सके ताकि लोग अपने बिजनेस से कैसे पैसा कमा सके कैसे बिजनेस को आगे बढ़ा सके यह कंपनी आज के वक्त में भारत का सबसे बड़ा उधमशीलता शिक्षक मंच बन गई है।

https://www.youtube.com/watch?v=yxTuj__LXJU&t=2s


A S

S Singh is the founder and chief editor of Samachar Samiksha, a trusted platform delivering the latest news and trending stories with accuracy, clarity, and an engaging style. With a passion for credible journalism and a knack for simplifying complex topics, Subodh ensures every article resonates with readers while maintaining factual integrity. Through Samachar Samiksha, he strives to keep audiences informed, inspired, and connected to what matters most.
For Feedback - @samacharsamiksha.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment

Exit mobile version