Suzuki Grand Vitara :- एक बार टैंक फुल करने पर 1200Km चलने वाली इस गाड़ी पर मिल रहा है 1 लाख से भी अधिक का डिस्काउंट।

By: A S

On: Thursday, October 3, 2024 10:24 AM

Suzuki Grand Vitara :- एक बार टैंक फुल करने पर 1200Km चलने वाली इस गाड़ी पर मिल रहा है 1 लाख से भी अधिक का डिस्काउंट।
Google News
Follow Us

Suzuki Grand Vitara :- एक बार टैंक फुल करने पर 1200Km चलने वाली इस गाड़ी पर मिल रहा है 1 लाख से भी अधिक का डिस्काउंट।

 

Suzuki Grand Vitara :- एक बार टैंक फुल करने पर 1200Km चलने वाली इस गाड़ी पर मिल रहा है 1 लाख से भी अधिक का डिस्काउंट।

 

अगर आप अपने लिए एक कार लेने की सोच रहे हैं पर आप गाड़ियों की कम माइलेज और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से परेशान है तो यह खबर आप के काम की हो सकती है। त्योहारों का सीजन शुरू होते ही Maruti Suzuki ने अपनी सब से प्रीमियम SUV कार Maruti Suzuki Grand Vitara पर धमाकेदार डिस्काउंट दे रही है।

Maruti Suzuki Grand Vitara मारुति सुजुकी की सब से प्रीमियम SUV है जो कि माइल्ड हाइब्रिड, स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड के साथ साथ CNG के विकल्प के साथ बाजार में उपलब्ध है। जानिए Maruti Suzuki Grand Vitara की कीमत और एक नजर डालते हैं इस गाड़ी के जबरदस्त फीचर्स पर जो इस गाड़ी को दूसरी गाड़ियों के मुकाबले अलग बनाती है।

Suzuki Grand Vitara Engine 

मारुति सुजुकी ने अपनी इस प्रीमियम SUV Maruti Suzuki Grand Vitara में कंपनी ने हाइब्रिड इंजन दिया हुआ है जिस में दो मोटर लगी हुई है। इस गाड़ी में एक पेट्रील इंजन है जो कि सभी दूसरी कारों जैसी ही है और दूसरा एक इलेक्ट्रिक मोटर लगा हुआ है जो कि किसी भी इलेक्ट्रिक कार ने देखने को मिलता है।

इस गाड़ी ने EV मोड मिलता है जिस में यह गाड़ी पूरी तरह से इलेक्ट्रिक मोटर पर चलती है। Maruti Suzuki Grand Vitara में जब कार पेट्रोल में चलती है तो इस की बैटरी को भी पावर मिलती है जिस से बैटरी चार्ज होती है। फिर यह कार की बैटरी इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देती है और इलेक्ट्रिक मोटर व्हील को पावर देती है।

Hero Xtreme 125r :- 5 चीजें जो बनाती हैं इस मोटरसाइकिल को बेहद ही खास।

Maruti Suzuki Grand Vitara में दो अलग अलग इंजन ऑप्शन देखने की मिलता है। इस कार ने 1.5 लीटर का स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन जो कि eCVT के साथ आता है। यह इंजन 91BHp की पावर और 122Nm का टॉर्क प्रदान करता है। वही इस की इलेक्ट्रिक मोटर 79bhp की पावर के साथ 141Nm का टॉर्क प्रदान करता है। इस हाइब्रिड इंजन की कॉम्बिंड पावर 114bhp की है।

Kia EV6 Price In India :- एक बार चार्ज करने पर 700 किलोमीटर चलने वाली इस गाड़ी पर मिल रहा है 15 लाख का डिस्काउंट।

इस के साथ ही Maruti Suzuki Grand Vitara में 1.5 लीटर का माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 101bhp की पावर और 136Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। मारुति सुजुकी के अनुसार Maruti Suzuki Grand Vitara का हाइब्रिड इंजन भारत का सब से ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट इंजन है। कंपनी का दावा है कि यह कार 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

Specification Details
Engine Type Petrol
Engine Displacement 1.5L
Cubic Capacity (CC) 1490cc
Cylinders 3
Max Power 116 PS @ 5500 rpm
Max Torque 141 Nm @ 3995 rpm
Kerb Weight 1295 Kg
Power-to-Weight Ratio 89.58 PS/tonne
Torque-to-Weight Ratio 108.88 Nm/tonne
Gearbox Automatic
Transmission CVT
Drivetrain FWD
Fuel Tank Capacity 45L
Claimed Mileage (ARAI) 27.97 kmpl

Hyundai Creta Knight Edition Price :- हुंडई ने लॉन्च किया क्रेटा का नया अवतार, मिलेंगे 21 नए जबरदस्त फीचर्स।

Suzuki Grand Vitara Price & Discount 

मारुति सुजुकी ने अपनी इस प्रीमियम SUV कार पर इस फेस्टिवल सीजन शुरू होते ही ग्राहकों को 1.28 लाख तक का भारी डिस्काउंट दे रही है। अगर आप Maruti Suzuki Grand Vitara का माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट लेने की सोच रहे हैं तो इस वेरिएंट पर 73,100 रुपए और इस गाड़ी के CNG वेरिएंट पर 33,100 रुपए का डिस्काउंट ऑफर कम्पनी दे रही है वही अगर आप Maruti Suzuki Grand Vitara हाइब्रिड खरीदने की सोच रहे हैं तो इस पर आप को 1.28 लाख रुपए तक का डिस्काउंट कंपनी दे रही है।


A S

S Singh is the founder and chief editor of Samachar Samiksha, a trusted platform delivering the latest news and trending stories with accuracy, clarity, and an engaging style. With a passion for credible journalism and a knack for simplifying complex topics, Subodh ensures every article resonates with readers while maintaining factual integrity. Through Samachar Samiksha, he strives to keep audiences informed, inspired, and connected to what matters most.
For Feedback - @samacharsamiksha.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment

Exit mobile version