Physicswallah IPO :- अगर आप शेयर मार्केट में नए मौके की तलाश में हैं, तो आपके लिए एक बड़ा मौका आने वाला है। देश की मशहूर एडटेक कंपनी Physicswallah Ltd. अब अपना IPO लेकर आ रही है। जिस नाम ने लाखों छात्रों को JEE, NEET और UPSC जैसी परीक्षाओं की तैयारी में मदद की, वही कंपनी अब शेयर बाजार में कदम रखने जा रही है।
आज से खुल गया है Groww IPO, 7 नवंबर तक कर सकते हैं निवेश, जानें प्राइस बैंड और पूरी डिटेल !
Physicswallah IPO
फिजिक्सवाला का ₹3,480 करोड़ का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 11 नवंबर को खुलेगा और 13 नवंबर को बंद होगा। इस इश्यू के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड ₹103 से ₹109 प्रति शेयर तय किया है। इसमें से ₹3,100 करोड़ के नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि ₹380 करोड़ का हिस्सा ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत आएगा। यह IPO सिर्फ एक फाइनेंशियल इवेंट नहीं है, बल्कि उस यात्रा का अगला अध्याय है जो एक यूट्यूब चैनल से शुरू होकर एक बड़े एजुकेशन ब्रांड में तब्दील हुई।
Investment Rules & Lot Size
अगर आप इस IPO में हिस्सा लेना चाहते हैं तो एक लॉट में 137 शेयरों की बोली लगानी होगी। इसके लिए कम से कम ₹14,933 का निवेश करना पड़ेगा। कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए ₹10 प्रति शेयर का डिस्काउंट भी रखा है।
इस IPO का 75% हिस्सा QIBs (Qualified Institutional Buyers) के लिए, 10% रिटेल निवेशकों के लिए और बाकी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए आरक्षित है।
इस डिफेंस स्टॉक ने ₹1 लाख को बनाया ₹25 लाख, खरीदने की मची लूट !
Valuation & Shareholding Changes
आईपीओ के बाद Physicswallah का मार्केट कैप लगभग ₹31,169 करोड़ होने का अनुमान है। वहीं, प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 81.6% से घटकर 72.3% रह जाएगी।
Allotment & Listing Dates
IPO के शेयरों का अलॉटमेंट 14 नवंबर को होगा, जबकि कंपनी के शेयर 18 नवंबर को BSE और NSE दोनों एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे। इस IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स Kotak Capital, JPMorgan India, Goldman Sachs (India) और Axis Capital हैं।
Inspiring Story of Physicswallah
फिजिक्सवाला की शुरुआत 2016 में अलख पांडे ने की थी। इलाहाबाद के रहने वाले अलख पांडे पहले यूट्यूब पर फ्री एजुकेशनल वीडियोज़ डालते थे। उनका मकसद था कि हर बच्चे को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले।
कोविड-19 के समय में उनकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ी और आज कंपनी के 152 शहरों में 303 ऑफलाइन सेंटर्स हैं। भारत से लेकर मिडिल ईस्ट तक Physicswallah ने अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज की है।
कंपनी में WestBridge Capital, GSV Ventures, Hornbill Capital और Lightspeed Ventures जैसे बड़े निवेशक भी शामिल हैं।
Physicswallah Financial Performance
FY25 में कंपनी का रेवेन्यू पिछले साल की तुलना में 51% बढ़ा है। वहीं, कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) 78% की शानदार बढ़ोतरी के साथ नए स्तर पर पहुंचा है। यह बताता है कि कंपनी सिर्फ शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि बिजनेस ग्रोथ में भी तेजी से आगे बढ़ रही है।
283 करोड़ की डील के बाद 1 रुपये का ये पेनी स्टॉक बनाएगा आप को मालामाल !
Physicswallah Future Outlook
Physicswallah IPO निवेशकों के लिए एक दिलचस्प अवसर हो सकता है, क्योंकि यह सिर्फ एक एडटेक कंपनी नहीं, बल्कि एक ऐसे मिशन की कहानी है जिसने शिक्षा को हर किसी तक पहुंचाया। अगर यह IPO सफल होता है, तो यह भारत की स्टार्टअप दुनिया में एक और ऐतिहासिक कदम साबित होगा।
डिस्क्लेमर :- यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। samacharsamiksha.com किसी भी प्रकार की निवेश सलाह नहीं देता। निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।
