Mridul Tiwari Net Wort :- मनोरंजन की दुनिया में कुछ ऐसे चेहरे होते हैं जो बहुत जल्दी लोगों के दिलों में जगह बना लेते हैं. उन्हीं में से एक नाम है Mridul Tiwari का जो अपने मजेदार ह्यूमर और फैमिली ड्रामा से भरे वीडियोज़ की वजह से आज हर घर में पहचाने जाते हैं. उनकी यही खासियत उन्हें लाखों लोगों का फेवरेट बना चुकी है.
जानिए कैसे छोटी सी उम्र में ही करोड़ों की मालकिन बन गयी अशनूर कौर, कुल संपत्ति जानकर लग जाएगा शॉक !
Mridul Tiwari Bigg Boss 19 Entry
सुपरस्टार सलमान खान का शो बिग बॉस 19 इस बार “घरवालों की सरकार” थीम के साथ लौटा है. प्रीमियर एपिसोड में जैसे ही मृदुल तिवारी का नाम सामने आया, फैंस के बीच उत्साह दोगुना हो गया. सोशल मीडिया पर लोग लगातार उनकी तारीफ कर रहे हैं और मान रहे हैं कि इस सीजन में मृदुल शो का बड़ा आकर्षण साबित होंगे.
Mridul Tiwari Journey to the Digital World
7 मार्च 2001 को उत्तर प्रदेश के इटावा में जन्मे मृदुल का बचपन साधारण परिवार में बीता. उनकी पढ़ाई मेरठ यूनिवर्सिटी से हुई. माता-पिता राघवेंद्र तिवारी और शशि तिवारी ने हमेशा उनका साथ दिया. उनकी बहन प्रगति तिवारी भी एक मशहूर यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. कम उम्र से ही मृदुल को फोटोग्राफी का शौक था. 17 साल की उम्र में उन्होंने अपना पहला कैमरा खरीदा और यहीं से उनकी असली जर्नी शुरू हुई.
Sourav Joshi Net Worth :- Youtube से हर दिन करता है लाखों की कमाई, जानिए सौरभ जोशी की नेट वर्थ।
Mridul Tiwari YouTube Beginnings & Success
अक्टूबर 2018 में मृदुल ने अपना पहला वीडियो ‘सिस्टर वर्सेस गर्लफ्रेंड’ अपलोड किया, जिसने उनकी जिंदगी बदल दी. यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया और 43 लाख से ज्यादा बार देखा गया. इसके बाद मृदुल ने लगातार नए और क्रिएटिव वीडियो बनाकर अपनी पहचान मजबूत की. उनकी मेहनत और टैलेंट ने उन्हें देश के सबसे प्रभावशाली यूट्यूबर्स में शामिल कर दिया.
Mridul Tiwari Net Worth & Luxurious Lifestyle
रिपोर्ट्स के मुताबिक आज Mridul Tiwari Net Wort लगभग 7.35 मिलियन डॉलर यानी करीब 61 करोड़ रुपये है. उनकी इस सफलता ने उन्हें लग्जरी लाइफस्टाइल भी दी है. मृदुल को महंगी कारों का खास शौक है. उनके पास Lamborghini Huracan, Porsche 718 Boxster, BMW, Mini Cooper, Mahindra Thar और Scorpio जैसी गाड़ियां हैं. साल 2023 में उन्होंने अपनी लैम्बोर्गिनी पर ‘जय श्रीराम’ लिखवाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसने खूब सुर्खियां बटोरीं.
Mridul Tiwari True Strength
आज मृदुल तिवारी की सबसे बड़ी ताकत उनका कंटेंट है, जो दर्शकों को हंसाता भी है और उनसे जोड़ता भी है. उनका ह्यूमर, पारिवारिक अंदाज और सादगी ही उन्हें बाकियों से अलग बनाता है. बिग बॉस 19 में उनकी एंट्री से साफ है कि वे सिर्फ डिजिटल वर्ल्ड तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि टीवी पर भी अपनी छाप छोड़ेंगे.
डिस्क्लेमर :- इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न रिपोर्ट्स और इंटरनेट स्रोतों पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि का दावा नहीं करते.