DSSSB MTS Recruitment 2025 :- दिल्ली में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए यह वक्त काफी उम्मीद भरा है। कई बार अच्छे अवसर सामने होने के बावजूद सही जानकारी न मिलने से लोग अप्लाई नहीं कर पाते। इस बार ऐसा न हो, इसलिए दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड द्वारा निकाली गई नई भर्ती की पूरी जानकारी यहां सरल भाषा में दी जा रही है। अगर आप 10वीं पास हैं और एक स्थिर नौकरी की तलाश में हैं, तो यह मौका आपके लिए सही हो सकता है।
कस्टमर सर्विस एसोसिएट और पीओ सहित कई पदों नैनीताल बैंक में निकली भर्ती, ऐसे कर सकेंगे अप्लाई !
DSSSB MTS Recruitment 2025
बोर्ड ने मल्टीटास्किंग स्टाफ के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है और आवेदन प्रक्रिया 17 दिसंबर से शुरू होगी। कैंडिडेट 15 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन केवल आधिकारिक पोर्टल dsssbonline.nic.in पर ही स्वीकार होंगे और आखिरी तारीख की रात 12 बजे से पहले सबमिट करना जरूरी होगा। बोर्ड ने सलाह दी है कि फॉर्म भरने से पहले नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लें ताकि पात्रता या प्रक्रिया को लेकर कोई सवाल न बचे।
इस बार कुल 714 पदों पर भर्ती हो रही है। इन पदों को कैटिगरी और विभागों के हिसाब से बांटा गया है। जनरल वर्ग के लिए 302, ओबीसी के लिए 212, एससी के लिए 70, एसटी के लिए 53 और ईडब्ल्यूएस के लिए 77 पद आरक्षित हैं। फूड सप्लाईज एंड कंज्यूमर अफेयर्स में 140 पद, विकास विभाग में 231 और लेबर डिपार्टमेंट में 93 पद शामिल हैं। यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए एक बड़ा अवसर है जो दिल्ली सरकार के तहत नौकरी करना चाहते हैं।
Application Fee & Exemptions
फॉर्म भरने के लिए 100 रुपये का शुल्क रखा गया है। भुगतान केवल ऑनलाइन मोड में ही किया जा सकेगा। महिलाओं, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और एक सर्विसमैन को फीस से पूरी तरह छूट दी गई है।
नर्स के पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया !
Selection Process & Exam Pattern
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। जरूरत पड़ने पर स्किल टेस्ट, ड्राइविंग टेस्ट, ट्रेड टेस्ट या एंड्योरेंस टेस्ट भी लिया जा सकता है। लिखित परीक्षा में कुल 200 प्रश्न होंगे, हर प्रश्न एक अंक का होगा और पूरे पेपर के लिए 120 मिनट का समय मिलेगा। गलत उत्तर पर 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। परीक्षा के पांच मुख्य सेक्शन होंगे, सामान्य जागरूकता, रीजनिंग, गणितीय योग्यता, हिंदी भाषा और अंग्रेजी भाषा। सभी सेक्शन 40-40 अंकों के होंगे और पेपर दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगा। नौकरी मिलने पर उम्मीदवारों को 18,000 रुपये से 56,900 रुपये तक का वेतन मिलेगा।
Eligibility & Age Limit
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का 10वीं पास होना जरूरी है। कुछ पदों के लिए आईटीआई योग्यता भी मांगी जाएगी। आयु सीमा 18 से 27 वर्ष है। हालांकि सरकारी नियमों के तहत आरक्षित वर्गों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
