COVID-19 :- कोविड के सब-वैरिएंट ने बढ़ा दी टेंशन, इस राज्य ने मास्क किया अनिवार्य !

A S
4 Min Read

COVID-19 :- कोविड के सब-वैरिएंट ने बढ़ा दी टेंशन, इस राज्य ने मास्क किया अनिवार्य !

कोविड के सब-वैरिएंट ने बढ़ा दी टेंशन, इस राज्य ने मास्क किया अनिवार्य !

 

COVID-19 :- कोविड के सब-वैरिएंट ने बढ़ा दी टेंशन, इस राज्य ने मास्क किया अनिवार्य !

कोविड के बढ़ते मामलों के बीच कर्नाटक सरकार के स्वास्थ्य मंत्री का बयान सामने आए हैं। उन्होंने बुजुर्गों और गंभीर बीमारी वाले लोगों से मास्क पहनने के लिए कहा है। यह भी बताया कि कर्नाटक सरकार जल्द ही एडवाइजरी जारी करेगी न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के अनुसार देश में कोरोना के 260 नए मामले सामने आए हैं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में 18 दिसंबर को कोरोना के 1828 एक्टिव मामले हैं।

वहीं कोरोना से एक मौत भी हुई है ।इससे पहले 17 दिसंबर को 335 नए कोविड-19 के केस दर्ज किए गए थे तब कल संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 1701 हो गई थी इंडिया टुडे के मुताबिक कोविड-19 के चलते पांच लोगों की मौत भी हुई थी इनमें से चार केरल के लोग थे और एक व्यक्ति उत्तर प्रदेश से था।

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा घबराने की जरूरत नहीं है। हमने तकनीकी सलाहकार समिति तक के साथ बैठक की है चर्चा की है कि क्या कदम उठाए जाने चाहिए हम जल्दी एक एडवाइजरी जारी करेंगे फिलहालजिन लोगों की उम्र 60 साल से ज्यादा है। जिन्हें हृदय की समस्याएं और अन्य गंभीर बीमारियां हैं उन्हें पहनना चाहिए हमने सरकारी अस्पतालों को तैयार रहने को कहा है। और साथ में यह भी कहा है कि जिन छेत्रों की सीमा केरल से लगती होने ज्यादा सतर्क करने की जरूरत है टेस्टिंग बढ़ाई जाएगी जिन लोगों को सांस से जुड़ी समस्या है। उन्हें अनिवार्य रूप से टेस्ट करना होगा इससे पहले केरल में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा था कि कोविद राज्य में चिंता का विषय है और उन्होंने इस पर स्वास्थ्य मंत्री से बात की है बोले कि सरकार हर तरह की कार्रवाई के लिए तैयार है।

17 दिसंबर को केरल की स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी दी चिंता करने की जरूरत नहीं है यह कोविड-19 का एक सबवेरिएंट है इसके बारे में पता चल गया है दो-तीन महीने पहले सिंगापुर के हवाई अड्डे पर भी कुछ भारतीय में वेरिएंट पाया गया था। कि भारत की ओर हिस्सों में भी होगा केरल ने इसका पता लगा लिया है क्योंकि हमारे स्वास्थ्य व्यवस्था बहुत अच्छी है। हम हर हालत पर पहली नजर बनाए हुए हैं लेकिन हमें सतर्क रहना चाहिए समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया है कि अब तक कोविड की सुरुवात से ले कर देश में कोविड के कुल मामलों की संख्या 4.50 करोड़ हो गई है। इनमें से 4.46 करोड़ लोग उसे बीमारी से ठीक हुए हैं इसके चलते देश की रिकवरी दर 98.81% आकी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में अब तक कॉविड-19 से 5.33 लाख लोगों की मौत हुई है हमारे देश में इस बीमारी की मृत्यु दर 1.19 % है देश में अब तक कॉविड-19 की 220.67 करोड़ वैक्सीन लगाई जा चुकी है।


Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version