Yuzvendra Chahal Net Worth :- जिंदगी हमेशा आसान नहीं होती, खासकर तब जब निजी रिश्तों में उतार-चढ़ाव आ जाए। भारतीय क्रिकेटर Yuzvendra Chahal इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं।
उनकी और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा की शादी टूट चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले 18 महीनों से दोनों अलग रह रहे थे और आखिरकार बांद्रा फैमिली कोर्ट ने उनके तलाक पर मोहर लगा दी। साल 2020 में रचाई गई ये शादी अब चार साल बाद खत्म हो गई है। लेकिन इस कठिन वक्त में भी चहल का क्रिकेट करियर और उनकी कमाई लगातार लोगों का ध्यान खींच रही है।
खेल ही नहीं कमाई में भी चैंपियन हैं साइना नेहवाल, जानिए कितनी है नेट वर्थ !
Yuzvendra Chahal Net Worth
Yuzvendra Chahal का क्रिकेट सफर संघर्षों से शुरू हुआ, लेकिन आज वे उन खिलाड़ियों में गिने जाते हैं जिन्होंने मेहनत और हुनर से अपनी एक खास पहचान बनाई। हाल ही में हुए IPL 2025 मेगा ऑक्शन में चहल की कीमत 18 करोड़ रुपये लगी, जिसे पंजाब किंग्स ने उन्हें खरीदकर साबित कर दिया कि आज भी उनकी गेंदबाजी का जलवा कायम है।
IPL में मिला एक मौका और पलट गई किस्मत, Akashdeep की कमाई जानकर होश उड़ जाएंगे!
Yuzvendra Chahal BCCI Contract & Earnings
Yuzvendra Chahal कभी बीसीसीआई के ग्रेड C कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा हुआ करते थे, जिसके तहत उन्हें सालाना 1 करोड़ रुपये मिलते थे। हालांकि 2023-24 सीजन में उन्हें कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया गया। इसके बावजूद, उनकी असली कमाई IPL और ब्रांड प्रमोशन से लगातार बढ़ती रही।
Yuzvendra Chahal IPL Earnings
IPL ने Yuzvendra Chahal की किस्मत बदल दी। 2011 से लेकर 2023 तक उन्होंने कुल 37.7 करोड़ रुपये की कमाई की। 2024 में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 6.5 करोड़ रुपये में खरीदा और इस तरह 2011 से 2024 तक उनकी कुल IPL कमाई 44.2 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। IPL 2025 में 18 करोड़ रुपये मिलने के बाद उनकी कुल कमाई 62.2 करोड़ रुपये हो जाएगी। यह आंकड़ा अपने आप में बताता है कि चहल की लोकप्रियता और गेंदबाजी पर भरोसा अब भी कायम है।
Yash Dayal Net Worth :- IPL में सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी यश दयाल की नेट वर्थ जानकर चौंक जाएंगे !
Yuzvendra Chahal Brand Promotions & Social Media
Yuzvendra Chahal की कमाई सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं है। वे Vivo, Nike, Boom 11 और Fanta जैसे नामी ब्रांड्स के साथ जुड़े हुए हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी उनकी पकड़ काफी मजबूत है। इंस्टाग्राम और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर स्पॉन्सर्ड पोस्ट शेयर करके भी वे अच्छा खासा पैसा कमाते हैं।
Yuzvendra Chahal Luxury Cars & Houses
Yuzvendra Chahal को महंगी कारों का खास शौक है। हाल ही में उन्होंने मर्सिडीज C क्लास खरीदी जिसकी कीमत करीब 70 लाख रुपये है। इसके अलावा उनके पास पॉर्श कायेन S (लगभग 2 करोड़ रुपये), रोल्स रॉयस चेरियट (करीब 7 करोड़ रुपये) और लैंबॉर्गिनी सेंटेनारियो (लगभग 16 करोड़ रुपये) जैसी लग्जरी कारें भी हैं। घर की बात करें तो वे गुरुग्राम में एक शानदार लग्जरी हाउस में रहते हैं।
Disclaimer :- इस लेख में दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स और उपलब्ध स्रोतों पर आधारित है। वास्तविक आंकड़ों में समय-समय पर बदलाव संभव है।