भारत में आई Elon Musk की टेस्ला! जानें कीमत, रेंज और चौंकाने वाले फीचर्स !

A S
A S
4 Min Read

Tesla Model Y Launched In India Price & Features :- भारत में आई Elon Musk की टेस्ला ! जानें कीमत, रेंज और चौंकाने वाले फीचर्स !

Tesla Model Y Launched In India Price & Features :- आखिरकार वो दिन आ ही गया, जिसका इंतजार भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के शौकीनों को लंबे समय से था। Tesla जो पूरी दुनिया में अपनी इलेक्ट्रिक कारों के लिए जानी जाती है, ने 15 जुलाई 2025 को भारत में अपनी पहली कार Tesla Model Y लॉन्च कर दी। मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में टेस्ला ने अपना पहला शोरूम और एक्सपीरियंस सेंटर खोला जहां लोग इस कार को करीब से देख सकते हैं और इसके फीचर्स को समझ सकते हैं। तो चलिए Tesla Model Y की कीमत  खासियतों और भारत में इसकी शुरुआत के बारे में बात करते हैं।

WhatsApp Channel Join Now

जानिए कौन सी होगी Tesla की भारत में पहली कार और जानिए कितनी होगी इस की रेंज और कीमत !

Tesla Model Y Features 

Tesla Model Y एक इलेक्ट्रिक SUV है, जो अपने आधुनिक डिजाइन और टेक्नोलॉजी के लिए जानी जाती है। इस कार में एक बड़ा टचस्क्रीन डिस्प्ले है, जो कार के ज्यादातर फीचर्स को कंट्रोल करता है। चाहे नेविगेशन हो, म्यूजिक हो या फिर कार की सेटिंग्स, सब कुछ इस स्क्रीन से मैनेज होता है। Tesla Model Y की बैटरी रेंज भी काफी अच्छी है, खासकर लॉन्ग रेंज वेरिएंट में, जो एक बार चार्ज करने पर लंबी दूरी तय कर सकती है। इसके अलावा ये कार अपने ऑटोपायलट फीचर के लिए भी मशहूर है, जो ड्राइविंग को आसान और सुरक्षित बनाता है। हालांकि भारत की सड़कों पर ऑटोपायलट का पूरा इस्तेमाल कितना कारगर होगा ये देखना बाकी है।

Tesla Model Y Launched In India Price & Features :- भारत में आई Elon Musk की टेस्ला! जानें कीमत, रेंज और चौंकाने वाले फीचर्स !

Tesla Model Y Price In India

Tesla Model Y भारत में दो वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी। पहला है रियर-व्हील ड्राइव (RWD) वेरिएंट जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 60 लाख रुपये रखी गई है। दूसरा है लॉन्ग रेंज RWD वेरिएंट जिसकी कीमत 68 लाख रुपये है। ये कीमतें सुनकर शायद आपको लगे कि ये थोड़ी ज्यादा हैं, और ऐसा है भी। भारत में Tesla की गाड़ियां इंपोर्ट की जा रही हैं, जिसके चलते इन पर भारी इंपोर्ट ड्यूटी लगती है।

Tesla Model Y Launched In India Price & Features :- भारत में आई Elon Musk की टेस्ला! जानें कीमत, रेंज और चौंकाने वाले फीचर्स !

Tesla Model Y  को Tesla के शंघाई प्लांट से भारत लाया गया है, और हर गाड़ी पर 21 लाख रुपये से ज्यादा की इंपोर्ट ड्यूटी लग रही है। अगर हम तुलना करें तो अमेरिका में Tesla Model Y की कीमत करीब 38.63 लाख रुपये, चीन में 31.57 लाख रुपये और जर्मनी में 46.09 लाख रुपये है। भारत में इंपोर्ट टैक्स की वजह से कीमत बढ़ जाती है, लेकिन फिर भी Tesla के प्रशंसकों के लिए ये एक बड़ी खुशखबरी है।

1 लाख से कम में मिल रहे हैं ये 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर, रेंज देख कर चौंक जाएंगे !

Tesla Future in India

Tesla का भारत में आना अपने आप में एक बड़ी बात है। कंपनी ने अभी मुंबई में अपना पहला सेंटर खोला है, लेकिन जल्द ही दिल्ली, बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में भी अपने शोरूम खोलने की योजना है। बुकिंग और डिलीवरी की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी, जिससे लोग इस कार को खरीद सकेंगे। लेकिन चुनौतियां भी कम नहीं हैं। भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का मार्केट अभी बढ़ रहा है, और चार्जिंग स्टेशनों की कमी एक बड़ी समस्या हो सकती है। साथ ही बीवाईडी जैसी दूसरी कंपनियां भी भारत में अपनी जगह बना रही हैं, तो टेस्ला को कड़ी मेहनत करनी होगी। 

Tesla Model Y Launched In India Price & Features :- भारत में आई Elon Musk की टेस्ला! जानें कीमत, रेंज और चौंकाने वाले फीचर्स !


Share this Article
Leave a comment