TATA Curvv Price & Features :- जबरदस्त फीचर्स और डिजाइन के साथ मात्र 10 लाख रुपए में लॉन्च हुई TATA Curvv

A S
4 Min Read

TATA Curvv Price & Features :- जबरदस्त फीचर्स और डिजाइन के साथ मात्र 10 लाख रुपए में लॉन्च हुई TATA Curvv

TATA Curvv Price & Features :- जबरदस्त फीचर्स और डिजाइन के साथ मात्र 10 लाख रुपए में लॉन्च हुई TATA Curvv

 

TATA Curvv Price & Features :- जबरदस्त फीचर्स और डिजाइन के साथ मात्र 10 लाख रुपए में लॉन्च हुई TATA Curvv

देश की प्रमुख कार निर्माता कम्पनी टाटा मोटर्स ने आज अपनी कूपे डिजाइन वाली एसयूवी कार TATA Curvv की कीमतों का ऐलान कर दिया है। टाटा मोटर्स ने इस से पहले पिछले महीने TATA Curvv EV की कीमतों का ऐलान किया था और आज कंपनी ने अपनी इस कूपे डिजाइन वाली एसयूवी का पेट्रोल और डीजल इंजन वाले वेरिएंट की कीमत का ऐलान किया है। TATA Nexon के बाद टाटा की यह दूसरी एसयूवी है जो की पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ साथ इलेक्ट्रिक विकल्प के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध होगी।

 

TATA Curvv Design & Features

TATA Curvv के लुक की बात करें तो टाटा ने अपनी इस एसयूवी का कूपे डिजाइन रखा है जो की इस गाड़ी को भारतीय बाजार में बिकने वाली दूसरी गाड़ियों के मुकाबले अलग बनाती है। इस गाड़ी में टाटा ने कनेक्टेड एलईडी डीआरएल और फॉग लैंप को भी एलईडी में दिया हुआ है। इस गाड़ी में कंपनी ने पैनारोमिक सनरूफ के साथ साथ 18 इंच के टायर ड्यूल टोन एलॉय व्हील के साथ और फ्लश फिटिंग डोर हैंडल जैसे फीचर्स दे रखे हैं।

अगर इंटीरियर की बात करें तो इस गाड़ी में ड्यूल टोन केबिन के साथ साथ ग्राहकों को अलग अलग वेरिएंट में अलग अलग केबिन थीम का ऑप्शन मिलेगा। इस गाड़ी में फ्रंट वेंटिलेटेड सीट , टाटा का नया फोर स्ट्रोक स्टीयरिंग व्हील, 12.3 इंच का डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम और 12.3 इंच का ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर के साथ साथ वायरलेस चार्जिंग, 360 डिग्री कैमरा और 6 एयरबैग , टायर प्रेशर मोनाट्रिंग सिस्टम , और लेवल 2 एडीएएस जैसे कई फीचर्स को इस गाड़ी में दिया हुआ है।

TATA Curvv Engine 

TATA Curvv टाटा की दूसरी ऐसी एसयूवी है जिस को कंपनी ने पेट्रोल और डीजल के साथ साथ इलेक्ट्रिक का ऑप्शन देखने को मिलेगा। TATA Curvv में कंपनी ने नया 1.2 लीटर 6 स्पीड का टर्बो जीडीआई इंजन दिया हुआ है जो कि 125 पीएस की पावर और 225 एनएम का टॉर्क प्रदान करेगा। यह गाड़ी पेट्रोल में 7 स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन के साथ भी उपलब्ध होगी। TATA Curvv में 1.5 लीटर 6 स्पीड डीजल इंजन भी मिलेगा जो कि 118 पीएस की पावर और 260 एनएम का टॉर्क प्रदान करेगा। डीजल इंजन के साथ भी TATA Curvv में 7 स्पीड का डीसीडी गियरबॉक्स दिया गया है।

Royal Enfield Classic 350 Price :- 2 लाख से भी कम की कीमत में लॉन्च हुई नई Royal Enfield Classic 350, फीचर्स जान के हो जाओगे हैरान।

TATA Curvv Price 

TATA Curvv की कीमत पर नजर डालें तो पेट्रोल में इस गाड़ी की सुरुवती कीमत 9.99 लाख रुपए एक्स शोरूम से सुरू हो कर 14.69 लाख रुपए तक जाती है। वही डीजल में यह गाड़ी 11.49 लाख रुपए एक्स शोरूम से सुरू होकर टॉप मॉडल की कीमत 17.69 लाख रुपए तक जाती हैं।

TATA Curvv का सीधा मुकाबला भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा , किया सेल्टैस, होंडा एलीवेट, मारुति ग्रैंड विटारा , फॉक्सवैगन टिगोउ, स्कोडा कुशक और टोयोटा हाइराइड जैसी गाड़ियों से होगा। हालांकि इन सभी गाडियों में डीजल इंजन का विकल्प केवल टाटा कर्व , हुंडौ क्रेता और किया सेल्टिस में ही देखने को मिलेगा। वही टाटा कर्व इकलौती ऐसी गाड़ी होगी इस सेगमेंट में जो इलेक्ट्रिक ऑप्शन में भी उपलब्ध है।


Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version