Shilpa Shetty Net Worth :- बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा Shilpa Shetty Kundra सिर्फ फिल्मों की वजह से ही नहीं, बल्कि अपने शानदार अंदाज़ और लग्जरी लाइफस्टाइल की वजह से भी हमेशा चर्चा में रहती हैं। 90 के दशक में सिल्वर स्क्रीन पर छा जाने वाली शिल्पा ने आज खुद को सिर्फ एक एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि एक सफल बिजनेस वुमन और फिटनेस आइकन के रूप में भी साबित किया है।
यूट्यूब से बिग बॉस तक का सफर जानें कैसे बने करोड़ों के मालिक बने 24 साल के मृदुल तिवारी !
Shilpa Shetty Investments & Success
Shilpa Shetty ने एक छोटे से निवेश से करोड़ों का साम्राज्य खड़ा किया। उन्होंने आठ साल पहले बेबी प्रोडक्ट कंपनी में निवेश किया था, जिसकी वैल्यू उस समय करीब ₹35 करोड़ थी। शिल्पा को कंपनी के प्रोडक्ट्स इतने पसंद आए कि उन्होंने फीस लेने के बजाय हिस्सेदारी लेना चुना। यही उनका सबसे स्मार्ट कदम साबित हुआ।
2018 में Shilpa Shetty ने लगभग ₹6.7 करोड़ का निवेश कर कंपनी के 16 लाख शेयर खरीदे। समय के साथ कंपनी यूनिकॉर्न बन गई और जब 2023 में IPO आया तो शिल्पा का यह निवेश ₹39 करोड़ से भी ज्यादा हो गया। 2024 में उन्होंने अपने कुछ शेयर बेचकर करीब ₹45 करोड़ कमाए। आज उनके पास अब भी करोड़ों रुपये के शेयर मौजूद हैं।
Shilpa Shetty Net Worth
Financial Express की एक रिपोर्ट के मुताबिक Shilpa Shetty Net Worth करीब ₹134 करोड़ है। उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट, बिजनेस और टीवी शोज़ से आता है। शिल्पा और उनके पति राज कुंद्रा दोनों ही अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं।
जानिए कैसे छोटी सी उम्र में ही करोड़ों की मालकिन बन गयी अशनूर कौर, कुल संपत्ति जानकर लग जाएगा शॉक !
मुंबई के जूहू में समुद्र किनारे उनका आलीशान बंगला “किनारा” मौजूद है। इंस्टाग्राम पर अक्सर वह इस घर की झलक दिखाती रहती हैं। इसके अलावा उनके पास प्राइवेट जेट भी है, जिसकी शान देखते ही बनती है।
Shilpa Shetty Fitness & Yoga Lifestyle
Shilpa Shetty सिर्फ ग्लैमर और बिजनेस तक सीमित नहीं हैं। वह फिटनेस और योग की बड़ी पैरोकार हैं। सोशल मीडिया पर वह अक्सर अपने योगा रूटीन और हेल्दी लाइफस्टाइल के टिप्स शेयर करती रहती हैं। यही वजह है कि वह आज भी उतनी ही फिट और खूबसूरत दिखती हैं जितनी अपने शुरुआती दिनों में दिखती थीं।
Raj Kundra Net Worth
Shilpa Shetty के पति Raj Kundra भी बिजनेस की दुनिया का बड़ा नाम हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार Raj Kundra Net Worth लगभग ₹2,800 करोड़ है। उनके पास मुंबई का सी-फेसिंग बंगला, लंदन का विला और कई लग्जरी प्रॉपर्टीज हैं। दोनों की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे अमीर और स्टाइलिश जोड़ियों में गिनी जाती है।
3100 करोड़ की दौलत के मालिक ऋतिक रोशन, कमाई के तरीके जानकर चौंक जाएंगे !
Disclaimer :- इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स और सार्वजनिक स्रोतों पर आधारित है। इसका उद्देश्य केवल जानकारी साझा करना है, इसे किसी भी प्रकार की वित्तीय सलाह न माना जाए।