Maruti Dzire Global NCAP Rating :- मारुति की इस गाड़ी को मिले 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, देगी 34 मिलोमीटर तक का माइलेज।

A S
4 Min Read

Maruti Dzire Global NCAP Rating :- मारुति की इस गाड़ी को मिले 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, देगी 34 मिलोमीटर तक का माइलेज।

Maruti Dzire Global NCAP Rating :- मारुति की इस गाड़ी को मिले 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, देगी 34 मिलोमीटर तक का माइलेज।

 

Maruti Dzire Global NCAP Rating :- मारुति की इस गाड़ी को मिले 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, देगी 34 मिलोमीटर तक का माइलेज।

 

मारुति सुजुकी अपनी सब से पसंद की जाने वाली सेडान कार Maruti Suzuki Dzire को 11 नवंबर को लॉन्च करने वाली है। पर मारुति सुजुकी की डिजायर ने कमाल कर दिया है। मारुति सुजुकी ने अभी हाल ही में अपनी इस कार Maruti Suzuki Dzire का Globel NCAP क्रैश टेस्ट किया है। Globel NCAP क्रैश टेस्ट में Maruti Suzuki Dzire को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। Maruti Suzuki Dzire मारुति सुजुकी की पहली गाड़ी होने वाली है जिसे Globel NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार्ट सेफ्टी रेटिंग मिली है।

Skoda kylaq Price :- 8 लाख रुपए से भी कम में लॉन्च की Skoda ने अपनी कॉम्पैक्ट SUV !

मारुति सुजुकी अपनी चौथी जनरेटिंग Maruti Suzuki Dzire को 11 नवंबर को लॉन्च करने जा रही है और कंपनी ने इस गाड़ी की बुकिंग शुरू कर दी है। Maruti Suzuki Dzire ko 11 हजार रुपए दे कर बुक कर सकते हैं।

Maruti Suzuki Dzire Milage 

नई Maruti Suzuki Dzire में कंपनी ने दावा किया है कि यह कार 34 मिलोमीटर तक का माइलेज देगी। Maruti Suzuki Dzire में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। ARAI ke अनुसार पेट्रोल में यह गाड़ी 24.79 मिलोमीटर प्रति लीटर तो वहीं ऑटोमैटिक में 25.71 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देगी। अगर Maruti Suzuki Dzire के सीएनजी वेरिएंट की बात करें तो 33.73 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज देगी।

Maruti Suzuki Dzire Features 

नई जेनरेशन Maruti Suzuki Dzire में कंपनी ने पूरी LED हैडलैंप के साथ 360 डिग्री कैमरा सेटअप, सनरूफ, नया बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, ऑटोमैटिक ऐसी , 6 एयरबैग जैसे कई शानदार फीचर्स मिलने वाली है।

 

Maruti Suzuki Dzire Engine  

Maruti Suzuki Dzire में 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 81bHP की पावर के साथ 108nm का पीक टॉर्क प्रदान है। Maruti Suzuki Dzire में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ सीवीटी का भी विकल्प मिलने वाला है।

 

TECHNICAL SPECIFICATIONS PETROL CNG
VARIANTS LXI MT, VXI MT/AMT, ZXI MT/AMT, ZXI+ MT/AMT VXI MT, ZXI MT
DIMENSIONS
Length (mm) 3995 3995
Width (mm) 1735 1735
Height (mm) 1525 1525
Wheelbase (mm) 2450 2450
Turning Radius (m) 4.8 4.8
Ground Clearance (mm) 163 163
Seating Capacity 5 5
Boot Space (L) 382
ENGINE
Engine Type Z12E Petrol + CNG (Bi-Fuel)
Fuel Type Petrol Petrol + CNG
Engine Capacity (cc) 1197 1197
Max Power (kW @ rpm) 60 kW / 81.58 Ps @ 5700 rpm 51.3 kW / 69.75 Ps @ 5700 rpm
Max Torque (Nm @ rpm) 111.7 Nm @ 4300 rpm 101.8 Nm @ 2900 rpm
Emission Type BS VI BS VI
Fuel Efficiency 24.79 km/l (MT) / 25.71 km/l (AMT) 33.73 km/kg
Fuel Tank Capacity (L) 37L Petrol: 37L / CNG: 55L (water equivalent)
Idle Start Stop Yes Yes
TRANSMISSION
Transmission 5MT / 5AMT 5MT
WEIGHT
Kerb Weight (kg) 920-960 kg 1020-1025 kg
Gross Vehicle Weight (kg) 1375 kg 1435 kg
BRAKES
Front Disc Disc
Rear Drum Drum
SUSPENSION
Front MacPherson Strut MacPherson Strut
Rear Torsion Beam Torsion Beam
TYRES
Tyre Size (Steel) 165/80 R14 165/80 R14
Tyre Size (Alloy) 185/65 R15 185/65 R15


Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version