iPhone 16 price :- iPhone 16 खरीदें मात्र 40 हजार रूपए में, जानिए कैसे।

A S
3 Min Read

iPhone 16 price :- iPhone 16 खरीदें मात्र 40 हजार रूपए में, जानिए कैसे।

iPhone 16 price :- iPhone 16 खरीदें मात्र 40 हजार रूपए में, जानिए कैसे।

 

iPhone 16 price :- iPhone 16 खरीदें मात्र 40 हजार रूपए में, जानिए कैसे।

Apple iPhone 16 Series की बिक्री पूरी दुनिया सहित भारत में भी शुरू हो चुकी है। एप्पल ने iPhone 16 Series के लॉन्च के दौरान ही पहली सेल के लिए iPhone 16 सीरीज के ग्राहकों के लिए कई लॉन्च ऑफर की घोषणा कर दी थी। भारत में ऑफिशियल एप्पल स्टोर के अलावा अलग अलग ई कॉमर्स वेबसाइट पर आईफोन खरीदने वालों को छूट मिल रही है।

अगर आप भी घर बैठे ही Apple iPhone 16 को सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट से आप भी आज ही Apple iPhone 16 को मात्र 40 हजार रूपए में खरीद कर अपने हजारों रुपए बचा सकते हैं। जानिए कैसे आप Apple iPhone 16 को मात्र 40 हजार रूपए में अपने नाम कर सकते हैं।

Samsung Galaxy M55s Price & Features :- 20 हजार से भी कम की कीमत पर सैमसंग ने लॉन्च किया जबरदस्त फोन, फीचर्स देख के हो जाओगे हैरान।

Apple iPhone 16 Specification

Apple iPhone 16 में 6.1 इंच की OLED डिस्प्ले दिया गया है। Apple iPhone 16 IP68 रेटेड फोन है जिसे आप पानी में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। Apple iPhone 16 में 48MP का फ्यूजन कैमरा मिलता है जो कि 2X टेलीफोटी लेंस के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 12MP का एक सेल्फी कैमरा मिल जाता है।

Apple iPhone 16 में A18 बायोनिक चिपसेट मिलती है जो कि Apple Inteligence को भी सपोर्ट करती है। एप्पल ने ऑफिशियल अपने इस स्मार्टफोन में बैटरी mAh के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है मगर इस स्मार्टफोन में एप्पल ने दावा किया है कि इस स्मार्टफोन की बैटरी में Apple iPhone 15 से काफी इंप्रूव की गई है।

Apple iPhone 16 Price

भारत में Apple iPhone 16 की कीमत 128GB मॉडल की 79,900 रुपए रखी गई है। और अगर आप फ्लिपकार्ट से Apple iPhone 16 को एक्सचेंज के साथ खरीदते हैं तो यह स्मार्टफोन आप को 40 हजार रूपए तक का मिल जाता है जानिए कैसे, अगर आप के पास Apple iPhone 15 Pro Max है तो आप iPhone 16 के साथ एक्सचेंज करते हैं तो फ्लिपकार्ट आप के पुराने फोन पर 39,050 रुपए कम कर देगा जिस से आप को नया Apple iPhone 16 मात्र 40,850 रुपए में मिल जाएगा।


Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version