Hyundai Creta Facelift Booking :- केवल 25,000 ₹ दे कर अपने नाम करें नयी क्रेटा !
हुंडई ने अपनी नई जनरेशन क्रेटा के फेसलिफ्ट की बुकिंग भारतीय बाजार में सुरू कर दी है। हुंडई क्रेटा कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सब से ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है। हुंडई क्रेटा को भारतीय बाजार में 16 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। हुंडई क्रेटा जो अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिकती है भारत में बिकने वाली क्रेटा उस से अलग होगी कंपनी ने इस के इंटीरियर और एक्सटीरियर के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी।
2024 Hyundai Creta Facelift Booking
Hyundai Creta Facelift
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में फ्रंट में नया डिज़ाइन के साथ नई कनेक्टेड एलईडी डीआरएल के देखने को मिलेगा। गाड़ी के आकार में कोई भी बदलाव की उम्मीद नहीं है लेकिन डिजाइन में ड्यूल टोन डिजाइन वाले डिमाउंड कट एलॉय व्हील मिलने वाले हैं।
गाड़ी के पीछे की तरफ नई कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट के साथ नया बंपर मिलेगा इस से रोड पर नई क्रेटा पुरानी क्रेटा से काफी शानदार रोड पर्जेंस देखने को मिलेंगे।
Hyundai Creta Facelift Features
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में नया डेशबोर्ड लेआउट के साथ बहुत ही प्रीमियम सेंटर कंसोल भी मिलेगा। पुरानी क्रेटा के मुकाबले नई क्रेटा का इंटीरियर ज्यादा एडवांस देखने को मिलेगा। नई क्रेटा में कनेक्टेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और डिजिटल स्पीडोमीटर के साथ वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो की सुविधा मिलेगा।
एडजस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ आगे की को पैसेंजर सीट भी वेंटिलेटेड मिलेगी और बड़ी पेनारोमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, अलग अलग रंगों वाली एंबेंट लाइट , वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, ड्यूल जोन क्लाइमेट और पीछे की सीट पर अलग अलग AC वेंट देखने को मिलेंगे।
Hyundai Creta Facelift Safety features
अगर नई हुंडई क्रेटा में सेफ्टी की बात करें तो इस में लेवल 2 ADAS मिलेगा जिस में की फ्रंट रियर कोलिजन वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, एबीएस, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ई पी एस, टायर प्रेशर मोनोट्रिंग सिस्टम, हिल होल्ड एसिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल और 6 एयरबैग सभी वेरिएंट में देखने को मिलेंगे।
Hyundai Creta Facelift Engine
नई हुंडई क्रेटा में इंजन की बात करें तो इस की इंजन में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। नई क्रेटा में इंजन की बात करें तो आप को इस में तीन इंजन के विकल्प मौजूद रहेंगे। इस में एक 1.5L NA पेट्रोल इंजन मिलेगा जिस में 115 PS की पावर मिलेगी और 144NM ka टॉर्क मिलेगा। इस के अलावा पेट्रोल में 1.5L का एक टर्बो चार्ज इंजन मिलेगा जिस में 160PS की पावर और 253 NM का टॉर्क मिलेगा। डीजल इंजन इस में आप को 1.5L का मिलेगा जो की 116PS की पावर के साथ साथ 250NM का टॉर्क देगा।
Hyundai Creta Facelift Price
2024 हुंडई क्रेटा की कीमत की बात करें तो इस की सुरुवती कीमत लगभग 11 लाख से सुरू होकर नए सेफ्टी फीचर्स और सभी कॉस्मेटिक फीचर के साथ टॉप मॉडल की कीमत 20 लाख एक्स शोरूम होने की उम्मीद है।