Delhi-Dehradun Expressway :- इस दिन खुलेगा दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे, जानिए कितना लगेगा टोल टैक्स !
Delhi-Dehradun Expressway :- इस दिन खुलेगा दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे, जानिए कितना लगेगा टोल टैक्स !
दिल्ली से देहरादून के बीच सफर करने वाले लोगों के अच्छे दिन आने वाले हैं। दिल्ली और देहरादून के बीच बन रहे एक्सप्रेसवे पर जल्द से गाड़िया फर्राटा भरने वाली है। दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे बन जाने के बाद अब दिल्ली से देहरादून का सफर मात्र 2.5 घंटे का रह जाएगा। एनएचएआई के मुताबिक अगस्त के महीने तक इस एक्सप्रेसवे का एक भाग पूरी तरह से तैयार हो जाएगा और सितंबर के महीने तक इस भाग को खोलने की तैयारी शुरू कर ली जाएगी। दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे का दिल्ली से खेकड़ा तक का काम लगभग 90 प्रतिशत से भी अधिक पूरा हो चुका है।
बाकी बचे हुए कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे ईस्टर्न एक्सप्रेसवे से बागपत में और दिल्ली सहारनपुर एक्सप्रेसवे से खेड़क में जुड़ा हुआ है। दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे का पहला भाग दिल्ली के अक्षरधाम से लक्ष्मी नगर , गीता कॉलोनी से होते हुए शास्त्री पार्क, खजुरी खास चौक, लोनी, से होते हुए खेकड़ा तक होने वाला है। एक नजर डालते है दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे की कुछ खास बातों पर जिस से यह एक्सप्रेसवे और भी खास होने वाला है।
दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे का 14.5 किलोमीटर का भाग दिल्ली में एलिवेटेड रहने वाला है। दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे बागपत में ईस्टर्न एक्सप्रेसवे के साथ जुड़ेगा जिस से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर सफर करने वाले लोग भी इस एक्सप्रेसवे का प्रयोग कर सकेंगे। एनएचएआई के अधिकारियों का कहना है की इस एक्सप्रेसवे का 99 प्रतिशत कार्य अगस्त तक पूरा हो जाएगा और यह एक्सप्रेसवे सितंबर तक लोगों के लिए खोलने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे का पहला भाग अक्षरधाम से खेकड़ा तक पूरी तरह से तैयार है जो की 32 किलोमीटर का होने वाला है। यह भाग खुल जाने के बाद से दिल्ली से गाजियाबाद और बागपत तक का सफ़र भी बेहद आसान होने वाला है। दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे बन जाने से दिल्ली से देहरादून जाने का सफर और भी शानदार होने वाला है। एनएचएआई ने कहा है कि पहले चरण में इस एक्सप्रेसवे का 2 भाग खोले जाएंगे और इस के बाद इस साल के अंत तक इस एक्सप्रेसवे का पूरा कार्य हो जाएगा। दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के शुरू हो जाने का बाद दिल्ली से देहरादून की दूरी 210 किलोमीटर की हो जाएगी जिसे पूरा करने में मात्र 2.5 घंटे लगेंगे।
दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे बनाने में 13,000 करोड़ की लागत आएगी और यह एक्सप्रेसवे 6 लेन का होगा। दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू हो कर देहरादून में समाप्त हो जाएगा। इस एक्सप्रेसवे में 8 अंडरपास बनेंगे और 2 बड़े पुल के साथ साथ 13 छोटे पुल बनाए जाएंगे।
दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे पर टोल की कीमतें अभी तय नहीं हैं पर माना जा रहा है टोल की कीमतें जल्द ही तय कर ली जाएगी। एनएचएआई अभी तक 2.75 रुपए के हिसाब से टोल टैक्स वसूल करता है लेकिन दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे की लागत अधिक होने के कारण इस पर सफर करने के लिए लोगों को टोल टैक्स भी ज्यादा देना पड़ेगा। दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे पर दो टोल प्लाजा लगाए जाएंगे पहला टोल टैक्स लोनी बॉर्डर में और दूसरा टोल प्लाजा देहरादून में लगाया जाएगा।
यह भी पढ़े :-
Samsung Galaxy M35 5G :- Samsung ने लॉन्च किया अपना बजट फोन, जानिए कीमत और फीचर्स !