Hyundai ने शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया CRETA के दो नए वेरिएंट, जानिए कीमत !

By: A S

On: Wednesday, September 3, 2025 9:34 AM

Creta King Limited Edition :- Hyundai ने शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया CRETA के दो नए वेरिएंट, जानिए कीमत !
Google News
Follow Us

Creta King Limited Edition :-  भारत में Hyundai Creta का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है। पिछले 10 सालों में यह एसयूवी ग्राहकों के बीच एक भरोसेमंद विकल्प बनी रही है। अब कंपनी ने इसके 10 साल पूरे होने के मौके पर Creta King और Creta King Limited Edition को पेश किया है। फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए लाए गए ये नए एडिशन डिजाइन, फीचर्स और सेफ्टी के मामले में और भी आकर्षक बनाए गए हैं।

भारत में बिकने वाली 5 सब से सस्ती इलेक्ट्रिक कार, फीचर्स भी हैं शानदार, कीमत 8 लाख से भी कम !

Hyundai Creta King Features 

Creta King एडिशन में कंपनी ने कई अपडेट दिए हैं। इसमें 18 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स, ड्राइवर पावर सीट मेमोरी फंक्शन और पैसेंजर सीट के लिए 8-वे इलेक्ट्रिक अडजस्टमेंट का फीचर दिया गया है। पैसेंजर सीट के लिए इलेक्ट्रिक वॉक-इन डिवाइस, डैशकैम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले की सुविधा भी शामिल है।

अगले महीने भारतीय बाजार में लांच होंगी ये 6 कार, कीमत और फीचर्स जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान !

इसके अलावा डुअल जोन ऑटोमैटिक टेम्परेचर कंट्रोल, डिवाइस होल्डर और रिट्रैक्टेबल कप होल्डर वाली फ्रंट रो सीटबैक टेबल जैसे फीचर इसे और प्रैक्टिकल बनाते हैं। कंसोल में स्लाइडिंग आर्मरेस्ट और स्टोरेज की सुविधा दी गई है। खास बात यह है कि इस एडिशन में ‘King’ का एक्सक्लूसिव एम्बलम भी मिलता है।

Hyundai Creta King Limited 

लिमिटेड एडिशन में किंग एडिशन के सभी फीचर्स के साथ कुछ अतिरिक्त चीजें भी दी गई हैं। इसमें ‘King’ ब्रांडिंग वाले सीट बेल्ट कवर, हेडरेस्ट कुशन, कारपेट मैट, की कवर और डोर क्लैडिंग मिलते हैं। साथ ही ग्राहकों के लिए ऑल-न्यू ब्लैक मैट कलर विकल्प जोड़ा गया है। इस एडिशन में ब्लैक और व्हाइट कलर भी उपलब्ध रहेंगे।

Hyundai Creta King & King Limited Edition Engine

नई Creta King कई इंजन विकल्पों के साथ आती है। इसमें 1.5 लीटर MPi पेट्रोल इंजन है जो 6-स्पीड मैनुअल और IVT ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। 1.5 लीटर U2 CRDi डीजल इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में मिलता है। वहीं, 1.5 लीटर टर्बो GDi पेट्रोल इंजन 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है।

नयी कार खरीदने वालों की होगी बल्ले-बल्ले, GST घटते ही Hyundai की कार पर होगी लाखों की बचत !

Creta King Limited Edition की बात करें तो यह दो इंजन विकल्पों में उपलब्ध है। पहला 1.5 लीटर MPi पेट्रोल इंजन (IVT ट्रांसमिशन के साथ) और दूसरा 1.5 लीटर U2 CRDi डीजल इंजन (6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ)।

Hyundai Creta King & King Limited Edition Price 

नई Creta King वेरिएंट्स की कीमतें 14.48 लाख रुपये से शुरू होकर 20.91 लाख रुपये तक जाती हैं। वहीं, Creta King Limited Edition की शुरुआती कीमत 19.64 लाख रुपये रखी गई है। यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।

इंजन विकल्प वेरिएंट कीमत (रुपये)
1.5L MPi पेट्रोल S(O) MT 14,48,900
SX MT 15,47,400
SX Tech MT 16,25,400
SX Premium MT 16,34,390
KING MT 17,88,500
S(O) IVT 15,98,900
SX IVT 17,75,400
SX Premium IVT 17,84,390
KING IVT 19,34,500
King Knight IVT 19,49,400
King Limited Edition IVT 19,64,300
1.5L U2 CRDi डीजल SX MT 16,07,200
SX Tech MT 17,83,700
SX Premium MT 17,92,690
KING MT 19,46,900
SX AT 17,57,200
SX Tech AT 20,42,100
SX Premium AT 20,77,000
KING AT 20,91,900
1.5L टर्बो GDi पेट्रोल SX Tech DCT 20,61,100
Hyundai Creta N Line (1.5L टर्बो GDi पेट्रोल) N8 MT 19,70,300
N8 DCT 18,46,300
N10 DCT 20,65,900

A S

S Singh is the founder and chief editor of Samachar Samiksha, a trusted platform delivering the latest news and trending stories with accuracy, clarity, and an engaging style. With a passion for credible journalism and a knack for simplifying complex topics, Subodh ensures every article resonates with readers while maintaining factual integrity. Through Samachar Samiksha, he strives to keep audiences informed, inspired, and connected to what matters most.
For Feedback - @samacharsamiksha.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment

Exit mobile version