अगर हैकर्स से रखना है फ़ोन सेफ तो WhatsApp में इन 3 सेटिंग को कभी न करें ऑफ !

By: A S

On: Friday, December 12, 2025 10:02 AM

WhatsApp Security Tips :- अगर हैकर्स से रखना है फ़ोन सेफ तो WhatsApp में इन 3 सेटिंग को कभी न करें ऑफ !
Google News
Follow Us

WhatsApp Security Tips :- आजकल फोन हैकिंग कोई बड़ी खबर नहीं रह गई है। कई बार हम यह सोचकर निश्चिंत हो जाते हैं कि WhatsApp में एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन है, तो कोई हमारी चैट पढ़ ही नहीं सकता। लेकिन खतरा तब बढ़ जाता है जब आपके फोन में मैलवेयर या कोई वायरस quietly घुस जाता है। ऐसी स्थिति में हैकर्स आपकी चैट, कॉल लॉग और जरूरी डेटा तक पहुंचने की कोशिश कर सकते हैं। अगर आप WhatsApp का इस्तेमाल रोज करते हैं, तो आपको उसकी कुछ खास सेटिंग्स तुरंत ऑन कर लेनी चाहिए। ये सेटिंग्स आपकी प्राइवेसी को काफी मजबूत बना देती हैं और हैकर्स के लिए आपके डेटा तक पहुंचना लगभग नामुमकिन हो जाता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Realme P4x 5G बना गेमर्स का नया फेवरेट, फीचर्स फ्लैगशिप मिलेंगे अब 20 हज़ार से बह कम में !

IP Address Hide 

जब आप WhatsApp पर वॉइस या वीडियो कॉल करते हैं, तो सामने वाला आपका IP Address ट्रेस कर सकता है। इससे आपकी लोकेशन और डिजिटल आइडेंटिटी के बारे में काफी कुछ पता लगाया जा सकता है। सुरक्षा की यही कमजोरी दूर करने के लिए WhatsApp में एक फीचर दिया गया है, जिसे ऑन करने पर आपकी कॉल सीधे डिवाइस-टू-डिवाइस कनेक्ट होने के बजाय WhatsApp सर्वर से होकर गुजरती है। इससे आपकी असली IP पूरी तरह छिप जाती है। हालांकि कॉल की गुणवत्ता थोड़ी कम हो सकती है, लेकिन सुरक्षा कई गुना बढ़ जाती है।

WhatsApp Security Tips :- अगर हैकर्स से रखना है फ़ोन सेफ तो WhatsApp में इन 3 सेटिंग को कभी न करें ऑफ !

Link Preview 

कई बार जब हम किसी लिंक को भेजते हैं, तो उसका प्रीव्यू अपने आप जेनरेट हो जाता है। देखने में यह फीचर सुविधाजनक लगता है, लेकिन हैकर्स इसी के जरिए IP ट्रैक करने या आपकी ब्राउज़िंग हैबिट्स के बारे में जानकारी निकालने की कोशिश करते हैं। WhatsApp का Link Preview डिसेबल करने से आपका डेटा एक अतिरिक्त सुरक्षा परत में आ जाता है। यह छोटे बदलाव जैसा लगता है, लेकिन आपकी डिजिटल सुरक्षा को काफी मजबूत कर देता है।

2025 के Best Camera Phones, जिनकी क्वालिटी DSLR को टक्कर देती है !

Security Notifications 

WhatsApp हर यूजर और चैट को एक यूनिक सुरक्षा कोड देता है। यह कोड बताता है कि संपर्क की पहचान सही है और चैट पूरी तरह एनक्रिप्टेड है।
अगर कोई हैकर आपके सुरक्षा कोड को बदलने या किसी तरह से चैट में घुसपैठ करने की कोशिश करे, तो WhatsApp तुरंत आपको अलर्ट भेजता है।
इस सेटिंग को ऑन कर लेना बेहद जरूरी है, ताकि अगर सुरक्षा से संबंधित कोई बदलाव होता है, तो आपको तुरंत जानकारी मिल जाए।

WhatsApp Security Tips :- अगर हैकर्स से रखना है फ़ोन सेफ तो WhatsApp में इन 3 सेटिंग को कभी न करें ऑफ !

WhatsApp में पहले से ही अच्छी सुरक्षा मिलती है, लेकिन कुछ फीचर्स डिफॉल्ट रूप से ऑफ रहते हैं। इन्हें चालू कर देने से आपकी चैट, कॉल और मीडिया पर किसी भी बाहरी खतरे की संभावना लगभग खत्म हो जाती है। अगर आपने अब तक ये सेटिंग्स ऑन नहीं की हैं, तो देर न करें। एक बार सेटिंग बदल देने के बाद आपका डिजिटल अनुभव काफी ज्यादा सुरक्षित महसूस होगा।

10 इंच स्क्रीन के साथ सैमसंग ने लॉन्च किया 3 बार मुड़ने वाला ट्राईफोल्‍ड फोन, जानिए इस फ़ोन के फीचर्स और कीमत !

डिस्क्लेमर :- यह लेख केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी सुरक्षा फीचर को सक्षम करने से पहले अपने डिवाइस और ऐप के अपडेट व सेटिंग्स की जांच जरूर करें। WhatsApp के नए वर्जन के अनुसार विकल्प बदल सकते हैं।


A S

S Singh is the founder and chief editor of Samachar Samiksha, a trusted platform delivering the latest news and trending stories with accuracy, clarity, and an engaging style. With a passion for credible journalism and a knack for simplifying complex topics, Subodh ensures every article resonates with readers while maintaining factual integrity. Through Samachar Samiksha, he strives to keep audiences informed, inspired, and connected to what matters most.
For Feedback - @samacharsamiksha.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment