WagonR New Model :- स्पोर्टी लुक और जबरदस्त फीचर्स साथ लॉन्च हुई नई WaginR, 34.05 का देगी माइलेज।

A S
A S
4 Min Read

Wagon R New Model :- स्पोर्टी लुक और जबरदस्त फीचर्स साथ लॉन्च हुई नई Wagon R, 34.05 का देगी माइलेज।

 

WhatsApp Channel Join Now

Wagon R New Model :- स्पोर्टी लुक और जबरदस्त फीचर्स साथ लॉन्च हुई नई Wagon R, 34.05 का देगी माइलेज।

 

Wagon R New Model :- स्पोर्टी लुक और जबरदस्त फीचर्स साथ लॉन्च हुई नई Wagon R, 34.05 का देगी माइलेज।

 

देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी सब से पसंद की जाने वाली कार वैगनआर का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। मारुति सुजुकी ने Wagon R New Model का नाम Wagon R Waltz रखा हुआ है। कंपनी ने Wagon R New Model में कुछ छोटे मोटे कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं जिस से यह पसंदीदा कार अब पहले से और भी बेहतरीन लुक प्रदान करते हैं। बेहतरीन लुक और जबरदस्त इंजन वाली इस Wagon R New Model में क्या क्या नया मिलता है और एक नजर डालते हैं इस गाड़ी की कीमत पर भी और जानिए क्या क्या खास होने वाला है इस गाड़ी में।

 

Samsung Galaxy S24 FE :- Samsung ने लॉन्च किया तगड़े AI फीचर्स वाला Galaxy S24FE, जानिए कीमत।

Wagon R New Model Features 

Wagon R New Model Wagon R Waltz को मारुति सुजुकी ने तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है जिस में Wagon R Waltz LXI, Wagon R Waltz VXI, Wagon R Waltz ZXI शामिल हैं। Wagon R New Model Wagon R Waltz के फ्रंट में अपडेट क्रोम ग्रिल, क्रोम गार्निश, फॉग लैंप, साइड बॉडी मोल्डिंग के साथ साथ व्हील आर्क क्लैडिंग और साइड स्कर्ट को दिया हुआ है जिस कारण Wagon R New Model का लुक पहले से भी ज्यादा स्पोर्टी लगता है।

Wagon R New Model :- स्पोर्टी लुक और जबरदस्त फीचर्स साथ लॉन्च हुई नई Wagon R, 34.05 का देगी माइलेज।

Wagon R New Model के इंटीरियर की बात करें तो इस में नए सीट कवर के साथ फ्लोर मैट को भी दिया गया है। इस के साथ 6.2 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ नए स्पीकर रिवर्स पार्किंग सेंसर और रिवर्स पार्किंग कैमरा भी सामिल किया गया है। इन सब बदलाव के बाद Wagon R Waltz का केबिन पहले से बेहतरीन नजर आता है।
कंपनी ने इस गाड़ी में सेफ्टी के लिए EBD के साथ साथ ABS और ESC जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए है इन के अलावा Wagon R Waltz में 2 एयरबैग भी मिलते हैं जिस से यह गाड़ी पहले से भी अधिक सुरक्षित हो जाती है।

Wagon R New Model Engine  

Wagon R New Model :- स्पोर्टी लुक और जबरदस्त फीचर्स साथ लॉन्च हुई नई Wagon R, 34.05 का देगी माइलेज।

Wagon R New Model में इंजन की बात करें तो Wagon R Waltz में मारुति सुजुकी ने अपना सब से शानदार 1.2 लीटर के साथ साथ 1.0 लीटर के पेट्रिल इंजन को दिया हुआ है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल के साथ साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ इस गाड़ी में दिया गया है। इस के साथ की Wagon R Waltz में कंपनी ने CNG का भी विकल्प दिया हुआ है। मारुति सुजुकी का दावा है की Wagon R New Model पेट्रोल में एक लीटर पेट्रोल में 25.19 किलोमीटर तो वही 1 किलोग्राम CNG में 33.48 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

 

Wagon R New Model Price 

Wagon R New Model Wagon R Waltz की कीमत 5,54,500 रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती है। Maruti Suzuki Wagon R Waltz का मुकाबला TATA Tiago, Hyundai Grand i10, Citron C3 जैसी गाड़ियों से होगा।


Share this Article
Leave a comment