Virat Kohli Net Worth :- क्रिकेट ही नहीं कमाई के मामले में भी किंग हैं विराट कोहली !

A S
A S
4 Min Read
Virat Kohli Net Worth :- क्रिकेट ही नहीं कमाई के मामले में भी किंग हैं विराट कोहली !

Virat Kohli Net Worth :- क्रिकेट ही नहीं कमाई के मामले में भी किंग हैं विराट कोहली !

Virat Kohli Net Worth

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेट कप्तान और दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज विराट कोहली क्रिकेट ही नहीं क्रिकेट के साथ साथ कमाई के मामले में भी नंबर वन हैं। कई न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक किंग कोहली की संपति करीब 1 हजार करोड़ रूपए से भी अधिक है। अब जानते हैं कि कुल कितनी नेट वर्थ विराट कोहली के पास है।

WhatsApp Channel Join Now

Virat Kohli Net Worth :- क्रिकेट ही नहीं कमाई के मामले में भी किंग हैं विराट कोहली !

Virat Kohli BCCI Contract

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली जिस तरह से क्रिकेट के मैदान पर किंग हैं उसी तरह से क्रिकेट के मैदान के बाहर भी कमाई के मामले में किंग है। विराट कोहली की गिनती मौजूदा समय में सब से अमीर क्रिकेटरों में होती है। किंग कोहली केवल क्रिकेटरों ही नही बल्कि कई मशहूर सेलिब्रिटी से भी कमाई के मामले में बहुत आगे हैं।

एक न्यूज रिपोर्ट के हिसाब से किंग कोहली के पास कुल संपत्ति 1,050 करोड़ रुपए से भी अधिक है। क्रिकेट ही विराट कोहली की कमाई का मुख्य जरिया है, टीम इंडिया के लिए विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट, वन डे, और टी20 तीनों ही फॉर्मेट खेलते हैं। विराट कोहली को एक टेस्ट मैच खेलने के लिए जहां 15 लाख रुपए मिलते हैं वही वन डे क्रिकेट मैच के लिए 6 लाख रूपए और टी 20 मैच खेलने के लिए 3 लाख रुपए प्रति मैच मिलते हैं। क्रिकेट मैच के अलावा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सालाना कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर विराट कोहली को 7 करोड़ रुपए मिलते हैं।

इस के अलावा विराट कोहली को इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से खेलने के लिए 15 करोड़ से अधिक मिलते हैं।

क्रिकेट के अलावा विराट कोहली की कमाई ब्रैंड एंडोर्समेंट से भी होती है। विराट कोहली सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव रहते हैं जिस के कारण विराट सोशल मीडिया पर बहुत प्रसिद्ध हैं और ब्रांड एंडोर्समेंट के साथ साथ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालने से करोड़ो की कमाई कर देते हैं।

Virat Kohli Houses - Address, Price, Photos, Inside Tour

Virat Kohli Property

विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मुंबई में स्थित अपने आलीशान घर में रहते हैं मुंबई में स्थित विराट कोहली के इस घर की कीमत 34 करोड़ रुपए से भी अधिक बताई जाती है। इस के अलावा विराट कोहली के पास दिल्ली एनसीआर में कई शानदार लग्जरी प्रॉपर्टी है जिस की कीमत 100 करोड़ रूपए से भी अधिक है।

विराट कोहली के पास क्रिकेट, ब्रैंड एंडोर्समेंट और प्रापर्टी के अलावा भी कमाई के बहुत जरिए हैं। विराट कोहली ने कई स्टार्टअप में भी इन्वेस्टमेंट कर रखा है, स्टार्टअप इन्वेस्टमेंट की बात करें तो विराट कोहली ने मोबाइल गेमिंग, फैशन वियर जैसी कई कंपनियां शामिल हैं। इस तरह विराट कोहली की कमाई में बहुत बड़ा योगदान इन छोटी छोटी स्टार्टअप कंपनियों का है।

Virat Kohli Latest Car Collection, 43% OFF

Virat Kohli Car Collection

विराट कोहली को लग्जरी कारों में भी बहुत दिलचस्पी है और विराट कोहली के पास ऑडी, बीएमडब्ल्यू, बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी जैसी एक से बढ़ कर एक लक्जरी कार हैं। विराट कोहली के पास मोजूद बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी की कीमत जहां 4 करोड़ रूपए है वहीं 2.5 करोड़ रूपए की ऑडी आर8 एलएमएक्स भी है। विराट कोहली के पास 3.4 करोड़ रूपए की बेंटले फ्लाइंग स्पर भी है।

विराट कोहली को लक्जरी एसयूवी कार चलाने का भी शौक है और विराट के पास एक रेंज रोवर वोग भी है जिस की कीमत 2.5 करोड़ रूपए से भी अधिक बताई जाती है। विराट कोहली के पास मोजूद सभी प्रकार की कार कलेक्शन की कीमत लगभग 30 करोड़ रूपए से भी अधिक बताई जाती है


Share this Article
Leave a comment