UPI New Rules :- अगर आप भी रोज़ाना UPI का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने एक बार फिर UPI के नियमों में बदलाव किया है। यह बदलाव खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो बड़ी रकम का लेन-देन करते हैं, जैसे इंश्योरेंस प्रीमियम भरना, लोन की EMI जमा करना या फिर ट्रैवल और मार्केट में इन्वेस्ट करना। नए नियम 15 सितंबर 2025 से लागू होने वाले हैं और इसके बाद डिजिटल पेमेंट करना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो जाएगा।
5 साल में 600% से भी ज्यादा का रिटर्न और अब Bonus Shares देगी ये कंपन !
UPI Limit
डिजिटल लेन-देन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। पहले जहां UPI को केवल छोटे-मोटे पेमेंट तक सीमित समझा जाता था, वहीं अब यह हर तरह के बड़े ट्रांजैक्शन का भरोसेमंद माध्यम बन गया है। NPCI ने लोगों की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए कई कैटेगरी में ट्रांजैक्शन लिमिट बढ़ा दी है। इससे न सिर्फ आम यूज़र्स को बल्कि कारोबारियों को भी फायदा होगा।
Changes In UPI New Rules
नए नियमों के मुताबिक अब आप इंश्योरेंस प्रीमियम, लोन EMI, क्रेडिट कार्ड बिल और यहां तक कि ज्वेलरी की खरीदारी तक UPI से आसानी से कर पाएंगे। पहले जहां एक ट्रांजैक्शन की लिमिट 1 या 2 लाख रुपये तक ही थी, वहीं अब कई कैटेगरी में यह 5 लाख रुपये तक बढ़ा दी गई है। कुछ मामलों में तो डेली कैप 10 लाख रुपये तक कर दी गई है। इसका सीधा फायदा यह होगा कि बड़े पेमेंट्स के लिए आपको नेट बैंकिंग या अन्य पेमेंट मोड पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
Transactions Will Remain The Same
हालांकि पर्सन-टू-पर्सन यानी परिवार या दोस्तों को पैसे भेजने की लिमिट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह अभी भी 1 लाख रुपये प्रतिदिन ही रहेगी। इसी तरह डिजिटल अकाउंट ओपनिंग की लिमिट भी पहले की तरह 2 लाख रुपये ही रहेगी। यानी छोटे और व्यक्तिगत पेमेंट्स में फिलहाल कोई नई सुविधा नहीं जोड़ी गई है।
Nexon EV हुई अब पहले से ज्यादा स्मार्ट और सेफ मिलेंगे ADAS जैसे प्रीमियम फीचर्स , जानिए कीमत !
Why is this change important?
UPI Limit बढ़ने से कैशलेस इकॉनमी को और बढ़ावा मिलेगा। लोग अब बिना झिझक बड़े पेमेंट UPI के जरिए कर पाएंगे। चाहे आपको सरकारी टैक्स जमा करना हो, ट्रैवल टिकट बुक करना हो, इंश्योरेंस प्रीमियम भरना हो या फिर बड़ी ज्वेलरी खरीदनी हो—सब कुछ एक क्लिक पर आसान हो जाएगा। इससे बिजनेस करने वालों और ग्राहकों दोनों को ही सुरक्षा और सुविधा मिलेगी।
अगस्त में इन 10 गाड़ियों का रहा जलवा, देखिये अगस्त 2025 में बिकने वाली TOP 10 कार की लिस्ट !
NPCI का यह फैसला डिजिटल इंडिया की दिशा में बड़ा कदम माना जा सकता है। नई UPI Limit से लोगों को बड़े लेन-देन में राहत मिलेगी और कैश पर निर्भरता और भी कम होगी। अब GPay, PhonePe या किसी भी UPI ऐप से बड़े पेमेंट करना आपके लिए पहले से ज्यादा आसान और सुरक्षित होने जा रहा है।
डिस्क्लेमर :- इस आर्टिकल में दी गई जानकारी NPCI द्वारा जारी अपडेट पर आधारित है। किसी भी तरह के वित्तीय निर्णय लेने से पहले अपने बैंक या पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर से पूरी जानकारी ज़रूर ले लें।