Apache के 20 साल पूरे होने पर TVS ने लॉन्च किया लिमिटेड एडिशन के साथ नए फ्लैगशिप वेरिएंट्स, जानें कीमत और फीचर्स !

By: A S

On: Saturday, September 6, 2025 7:21 PM

TVS Apache Anniversary Edition :- Apache के 20 साल पूरे होने पर TVS ने लॉन्च किया लिमिटेड एडिशन के साथ नए फ्लैगशिप वेरिएंट्स, जानें कीमत और फीचर्स !
Google News
Follow Us

TVS Apache Anniversary Edition :- भारत की सड़कों पर जब भी स्पोर्ट्स बाइक का नाम लिया जाता है, तो TVS Apache Anniversary Edition का जिक्र जरूर होता है। बीते दो दशकों से यह बाइक न सिर्फ युवाओं की पसंद रही है, बल्कि भारतीय परफॉर्मेंस बाइकिंग संस्कृति की पहचान भी बन चुकी है।

WhatsApp Channel Join Now

अब Apache ने 20 साल पूरे कर लिए हैं और इस खास मौके पर TVS Motor ने अपने फैंस को शानदार तोहफा दिया है। कंपनी ने पूरी Apache सीरीज के लिमिटेड एडिशन मॉडल्स और अपग्रेडेड फ्लैगशिप वेरिएंट्स लॉन्च किए हैं।

GST कम होने के बाद Splendor से लेकर Bullet तक जानिए कौन सी बाइक हुई सस्ती कौन सी हुई महँगी, देखिये पूरी लिस्ट !

TVS Apache Anniversary Edition

टीवीएस ने Apache RTR 160, 180, 200, 310 और RR 310 के लिमिटेड एडिशन वर्जन पेश किए हैं। इन बाइक्स को ब्लैक और शैम्पेन गोल्ड ड्यूल-टोन कलर स्कीम में उतारा गया है, जो इन्हें पहली नजर में ही खास बना देती है। नए अलॉय व्हील्स और 20 ईयर का स्पेशल लोगो इन्हें कलेक्टर्स और लंबे समय से Apache को चाहने वालों के लिए और भी खास बना देते हैं। पहली बार इस सीरीज में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है, जो राइडर्स की जरूरत को ध्यान में रखकर जोड़ा गया है।

TVS Apache Anniversary Edition :- Apache के 20 साल पूरे होने पर TVS ने लॉन्च किया लिमिटेड एडिशन के साथ नए फ्लैगशिप वेरिएंट्स, जानें कीमत और फीचर्स !

TVS Apache Anniversary Edition Features 

कंपनी ने सिर्फ लिमिटेड एडिशन तक ही बात नहीं रोकी, बल्कि अपने पॉपुलर मॉडल्स RTR 160 4V और RTR 200 4V को भी नया रूप दिया है। इन बाइक्स में अब क्लास-D प्रोजेक्टर हेडलैम्प और फुल LED लाइटिंग का सेटअप है। इसके साथ नया 5 इंच का TFT डिस्प्ले जोड़ा गया है, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन और वॉयस असिस्ट जैसी हाई-टेक सुविधाएं मिलती हैं। खासतौर पर RTR 200 4V अब ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, ड्यूल-चैनल ABS और असिस्ट-स्लिपर क्लच जैसी फीचर्स से और भी दमदार हो गई है।

जल्द लॉन्च होगा Hero Splendor का Electric अवतार, एक बार चार्ज करने दौड़ेगी 200KM, जानिए कीमत और फीचर्स !

TVS Apache Anniversary Edition Price

पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए RTR 160 4V लगभग 17 bhp देती है, जबकि RTR 200 4V करीब 20 bhp की ताकत निकालती है। भारतीय बाजार में इनका मुकाबला सीधे बजाज पल्सर NS200 और KTM Duke 200 जैसी बाइक्स से होगा। कीमत की बात करें तो RTR 160 4V ब्लैक एडिशन 1,28,490 रुपये से शुरू होती है और 1,47,990 रुपये तक जाती है।

320 किमी रेंज और स्पोर्टी डिज़ाइन के साथ OLA ने लांच किया देश का पहला ADAS वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए अन्य फीचर्स और कीमत !

वहीं RTR 200 4V की कीमत 1,53,990 रुपये से लेकर 1,59,990 रुपये तक रखी गई है। लिमिटेड एडिशन एनिवर्सरी मॉडल्स की कीमत 1,37,990 रुपये (RTR 160) से लेकर 3,37,000 रुपये (RR 310) तक है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली की हैं।

TVS Apache Anniversary Edition :- Apache के 20 साल पूरे होने पर TVS ने लॉन्च किया लिमिटेड एडिशन के साथ नए फ्लैगशिप वेरिएंट्स, जानें कीमत और फीचर्स !

टीवीएस का कहना है कि Apache सिर्फ एक मशीन नहीं है, बल्कि यह राइडिंग कल्चर का हिस्सा बन चुकी है। बीते 20 सालों में इस बाइक ने लाखों युवाओं को मोटरस्पोर्ट्स का असली मज़ा दिया है। अब जब लिमिटेड एडिशन और अपग्रेडेड वेरिएंट्स लॉन्च हो चुके हैं, तो यह साफ हो गया है कि Apache भारतीय बाइकिंग जगत का एक ऐसा नाम है, जिसे नजरअंदाज करना नामुमकिन है।

Disclaimer :- इस लेख में दी गई कीमतें और फीचर्स एक्स-शोरूम दिल्ली के आधार पर बताए गए हैं। समय और स्थान के अनुसार इनमें बदलाव संभव है। खरीदने से पहले अपने नजदीकी डीलरशिप से जरूर जानकारी प्राप्त करें।


A S

S Singh is the founder and chief editor of Samachar Samiksha, a trusted platform delivering the latest news and trending stories with accuracy, clarity, and an engaging style. With a passion for credible journalism and a knack for simplifying complex topics, Subodh ensures every article resonates with readers while maintaining factual integrity. Through Samachar Samiksha, he strives to keep audiences informed, inspired, and connected to what matters most.
For Feedback - @samacharsamiksha.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment