Top 10 Selling Cars in August 2025 :- भारत में कार खरीदना सिर्फ़ एक ज़रूरत नहीं बल्कि एक सपना होता है। हर महीने जब नए सेल्स आंकड़े सामने आते हैं तो लोगों को यह जानने की उत्सुकता रहती है कि आखिर कौन सी कार सबसे ज़्यादा बिक रही है और किस मॉडल की लोकप्रियता कम हो रही है। अगस्त 2025 के आंकड़े सामने आ चुके हैं और इस बार का नज़ारा काफी दिलचस्प है। कुछ गाड़ियों ने शानदार वापसी की है तो कुछ बड़ी गाड़ियां पिछड़ गईं। आइए जानते हैं Top 10 Selling Cars in August 2025 और उनकी रैंकिंग।
GST कटौती के बाद 3.49 लाख सस्ती हुई Fortuner, जानिए Glanza, Innova से ले कर Vellfire की कीमत !
1 :- Hyundai Creta
अगस्त 2025 में हुंडई क्रेटा ने सबसे ज्यादा 15,546 यूनिट्स की बिक्री की और नंबर वन पर जगह बनाई। जुलाई में इसकी बिक्री 16,898 यूनिट्स रही थी। थोड़ी गिरावट के बावजूद क्रेटा SUV बाजार में ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है।
2 :- Maruti Suzuki Dzire
दूसरे स्थान पर रही मारुति सुजुकी डिज़ायर, जिसकी अगस्त में 15,224 यूनिट्स बिकीं। जुलाई में यह आंकड़ा 20,895 यूनिट्स था। इतनी गिरावट के बावजूद डिज़ायर की लोकप्रियता कम नहीं हुई है और यह सेडान अब भी ग्राहकों की टॉप चॉइस है।
3 :- Maruti Suzuki Brezza
तीसरे नंबर पर मारुति ब्रेज़ा रही। अगस्त में इसकी 14,657 यूनिट्स बिकीं, जो जुलाई की 14,065 यूनिट्स से बेहतर है। इसका मतलब है कि ब्रेज़ा SUV की मांग लगातार बढ़ रही है।
4 :- Maruti Suzuki Ertiga
चौथे स्थान पर मारुति सुजुकी अर्टिगा ने जगह बनाई। अगस्त में इस फैमिली कार की 14,241 यूनिट्स बिकीं। जुलाई में यह आंकड़ा 16,604 यूनिट्स था। बिक्री कम जरूर हुई है लेकिन अर्टिगा अब भी मिडिल क्लास फैमिली के लिए पसंदीदा गाड़ी बनी हुई है।
5 :- Maruti Suzuki Swift
पांचवें नंबर पर आई मारुति स्विफ्ट, जिसकी अगस्त में 13,575 यूनिट्स बिकीं। जुलाई में 16,854 यूनिट्स बिकी थीं। बिक्री में गिरावट के बावजूद स्विफ्ट का नाम भारतीय ग्राहकों के बीच हमेशा खास रहेगा।
6 :- Maruti Suzuki WagonR
छठे स्थान पर रही वैगनआर। अगस्त में इसकी 12,630 यूनिट्स बिकीं जबकि जुलाई में 14,710 यूनिट्स बिकी थीं। वैगनआर का नाम अब भी शहरी परिवारों और छोटे बजट वाली कारों की लिस्ट में सबसे ऊपर है।
7 :- Mahindra Scorpio
सातवें नंबर पर महिंद्रा स्कॉर्पियो रही। अगस्त में इसकी 12,240 यूनिट्स बिकीं, जबकि जुलाई में बिक्री 13,747 यूनिट्स थी। स्कॉर्पियो की रफ-टफ छवि और SUV सेगमेंट में इसका दबदबा इसे टॉप 10 में बनाए हुए है।
8 :- Tata Nexon
आठवें स्थान पर टाटा नेक्सॉन ने जगह बनाई। अगस्त में इसकी बिक्री 11,482 यूनिट्स रही जबकि जुलाई में 12,825 यूनिट्स बिकी थीं। नेक्सॉन की पहचान एक सुरक्षित और मजबूत SUV के रूप में बनी हुई है और यही इसे ग्राहकों की पसंद बनाए रखती है।
9 :- Tata Punch
नौवें स्थान पर टाटा पंच रही। अगस्त में इसकी 10,636 यूनिट्स बिकीं, जबकि जुलाई में यह आंकड़ा 10,785 यूनिट्स था। पंच अपने कॉम्पैक्ट साइज और किफायती दाम की वजह से लगातार मिडिल क्लास परिवारों की पहली पसंद बनी हुई है।
GST कटौती के बाद जानिए कितनी कम हुई Tiago से लेकर Nexon और Safari की कीमत !
10 :- Maruti Suzuki Fronx
दसवें नंबर पर रही मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स। अगस्त में इसकी 9,899 यूनिट्स बिकीं, जबकि जुलाई में बिक्री 12,872 यूनिट्स थी। नई होने के बावजूद यह कार धीरे-धीरे भारतीय ग्राहकों के बीच अपनी जगह बना रही है।
Top 10 Selling Cars in August 2025 की लिस्ट में मारुति सुजुकी का दबदबा साफ दिखा। दस में से छह गाड़ियां मारुति की थीं। हुंडई क्रेटा ने SUV सेगमेंट में जोरदार प्रदर्शन कर पहला स्थान हासिल किया, जबकि टाटा की नेक्सॉन और पंच जैसी गाड़ियां भी मजबूती से टॉप 10 में बनी रहीं। महिंद्रा स्कॉर्पियो ने भी अपना जलवा कायम रखा। साफ है कि भारतीय बाजार में SUV और फैमिली कारों की डिमांड सबसे ज्यादा है और आने वाले महीनों में यह मुकाबला और भी दिलचस्प होने वाला है।
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी अगस्त और जुलाई 2025 के आधिकारिक सेल्स आंकड़ों पर आधारित है। इसे केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है।