TATA Nexon CNG :- TATA ने लॉन्च की Nexon CNG, मिलेंगे एक से बढ़कर एक फीचर्स,जानिए कीमत।
TATA Nexon CNG :- TATA ने लॉन्च की Nexon CNG, मिलेंगे एक से बढ़कर एक फीचर्स,जानिए कीमत।
देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने इस त्योहारी सीजन से पहले ही अपनी सब से ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कार नेक्सन को सीएनजी में लॉन्च कर दिया है। टाटा ने अपनी इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को सीएनजी में लॉन्च करने के साथ ही Tata Nexon देश में बिकने वाली पहली ऐसी गाड़ी हो गई है जो कि पेट्रोल, डीजल, इलेक्ट्रिक के साथ साथ अब सीएनजी में भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। टाटा ने अपनी इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को सीएनजी में 8 वेरिएंट में लॉन्च किया है। इन 8 वेरिएंट में Smart (O), Smart Plus, Smart Plus S, Poure, Poure S, Creativ, Creative Plus और Fearless Plus S शामिल है।
TATA Nexon CNG Design
TATA Nexon CNG का लुक और डिजाइन में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिलता है यह गाड़ी पूरी तरह से TATA Nexon के फेसलिफ्ट मॉडल जैसी ही दिखती है।
iPhone 16 price :- iPhone 16 खरीदें मात्र 40 हजार रूपए में, जानिए कैसे।
TATA Nexon CNG Engine & Power
TATA Nexon CNG में 1.2L का 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स वाला टर्बोचार्ज पेट्रोल मिलता है। टाटा ने अपनी अन्य सीएनजी गाड़ियों जैसी की इस गाड़ी में भी अपनी ड्यूल सिलेंडर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है जिस से की ग्राहकों को समान रखने में कोई भी परेशानी नहीं होगी। TATA Nexon CNG में 321 लीटर का बूट स्पेस मिल जाता है। TATA Nexon CNG में 99bhp की मैक्सिमम पावर और 170NM का टॉर्क मिलता है। टाटा मोटर्स ने दावा किया है कि TATA Nexon CNG 1किलो CNG में 24 मिलीमीटर का सफर तय कर सकती है।
TATA Nexon CNG Price
TATA Nexon CNG की कीमत 8.99 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है और टॉप मॉडल की कीमत 14.59 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। TATA Nexon CNG का मुकाबला बाजार में Maruti Suzuki Breeza CNG, Hyundai Exter CNG, Maruti Suzuki Fronx CNG, और Toyota Urban Cruiser Hyryder जैसी गाड़ियों से होगा।