Saif Ali Khan :- घर में घुस कर चोरों ने किया सैफ अली खान पर हमला, अस्पताल में भर्ती।
फ़िल्म अभिनेता Saif Ali Khan के घर में एक चोर ने घुसकर उन पर चाकू से हमला किया है। घटना मुंबई के बांद्रा स्थित सैफ़ के घर की है, जिसे फार्च्यून हाईट्स के नाम से जाना जाता है। इस हादसे के बाद सैफ़ को तत्काल लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घोर में चोर की घुसपैठ
जानकारी के मुताबिक, यह घटना सुबह के करीब 3 बजे की है। उस समय एक चोर ने Saif Ali Khan के घर में घुसपैठ की। इस दौरान कुछ नौकर भी जाग गए और शोर मचाने लगे। इसी समय Saif Ali Khan भी जाग गए और उन्होंने चोर को पकड़ने की कोशिश की। इस प्रयास में चोर ने उन पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे Saif Ali Khan घायल हो गए। घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। राहत की बात यह है कि सैफ़ का ज़ख्म गंभीर नहीं है और वह ठीक हो रहे हैं।
PM Kisan Yojana 19th Installment :- जल्दी निपटा लें ये काम तभी आएंगे खाते में 2-2 हजार रुपए ।
करीना और बच्चे सुरक्षित
सैफ की पत्नी और अभिनेत्री करीना कपूर और चोटे तैमूर और जेह सुरक्षित हैं। घटना के बाद कोई ऑफिशियल प्रतिक्रिया जारी नहीं की गई है। मंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम चोर की तलाश में लगी हुई है।
Bollywood actor Saif Ali Khan injured in knife attack by intruder at his house in Mumbai; hospitalised: Police
— Press Trust of India (@PTI_News) January 16, 2025
सैफ के घर के सीसीटीवी फुटेज की जांच
पुलिस घर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने भी सैफ के परिवार से कॉन्टैक्ट किया और घटना की जांच के लिए मुंबई पुलिस की टीम को कहा कि परिवार की और ज्यादा को सुरक्षा देना चाहिए।
घर की अलीशान चौकी
Saif Ali Khan के घर की चर्चा किये तो जाना चलता है कि वह बांद्रा के सतगुरु शरण बिल्डिंग में एक आलीशान 3 बेडरूम अपार्टमेंट में रहते हैं, जिसमें छत, बालकनी और स्विमिंग पूल भी है। इस में Saif Ali Khan करीना कपूर खान और पुत्रो तैमूर और जेह के साथ रहते हैं।