900 करोड़ का IPO ला कर शेयर मार्केट में धमाका करने आ रही सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी !

By: A S

On: Wednesday, September 17, 2025 12:32 PM

Saatvik Green Energy :- 900 करोड़ का IPO ला कर शेयर मार्केट में धमाका करने आ रही सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी !
Google News
Follow Us

Saatvik Green Energy :- भारतीय शेयर बाजार में इस हफ्ते एक और बड़ा आईपीओ आने वाला है, जो सोलर एनर्जी सेक्टर से जुड़ा है। गुड़गांव की कंपनी सात्विक ग्रीन एनर्जी (Saatvik Green Energy) 19 सितंबर 2025 को अपना IPO लेकर आ रही है। अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं या फिर हरे-भरे भविष्य और रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों में भरोसा रखते हैं, तो यह खबर आपके लिए खास है।

WhatsApp Channel Join Now

क्या GK Energy IPO से बनेगा अगला मल्टीबैगर? पढ़ें पूरी डिटेल !

Key Details Of Saatvik Green Energy IPO

सात्विक ग्रीन एनर्जी अपने इस आईपीओ के जरिए कुल 900 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इसमें से 700 करोड़ रुपये नए शेयर जारी करके आएंगे, जबकि कंपनी के मालिक प्रमोद कुमार और सुनीता गर्ग ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 200 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे। कंपनी ने इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 442 से 465 रुपये प्रति शेयर तय किया है। निवेशक न्यूनतम 32 शेयर खरीदकर बोली लगा सकते हैं।

Saatvik Green Energy :- 900 करोड़ का IPO ला कर शेयर मार्केट में धमाका करने आ रही सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी !

यह आईपीओ 19 सितंबर से खुलेगा और 23 सितंबर तक इसमें निवेश किया जा सकेगा। अगर सबकुछ तय समय पर हुआ तो 24 सितंबर को शेयरों का अलॉटमेंट होगा और 26 सितंबर को कंपनी के शेयर BSE और NSE दोनों एक्सचेंजों पर लिस्ट हो जाएंगे। इस आईपीओ को मैनेज करने की जिम्मेदारी DAM Capital Advisors, Ambit और Motilal Oswal Investment Advisors के पास है, जबकि KFin Technologies इसका रजिस्ट्रार होगा।

Saatvik Green Energy Plan & Fund Utilization

पहले सात्विक ग्रीन एनर्जी की योजना थी कि इस आईपीओ से 1,150 करोड़ रुपये जुटाए जाएं। लेकिन अब कंपनी ने इसे घटाकर 900 करोड़ रुपये कर दिया है। जुटाए गए पैसों में से 177.3 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने में इस्तेमाल होंगे, वहीं 477.2 करोड़ रुपये ओडिशा में नई सोलर PV मॉड्यूल बनाने की फैक्ट्री पर खर्च होंगे। बाकी रकम का इस्तेमाल कंपनी अपने रोजमर्रा के कामों और विकास योजनाओं के लिए करेगी।

Saatvik Green Energy :- 900 करोड़ का IPO ला कर शेयर मार्केट में धमाका करने आ रही सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी !

Saatvik Green Energy Capacity & Strengths

मार्च 2025 तक, सात्विक ग्रीन एनर्जी के पास हर साल 3.80 गीगावाट सोलर फोटोवोल्टिक मॉड्यूल बनाने की क्षमता थी। कंपनी सिर्फ सोलर पैनल बनाने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) सेवाएं भी देती है। इसके अलावा सोलर पैनल के रखरखाव का काम भी करती है। जून 2025 तक कंपनी के पास 4.05 GW के ऑर्डर थे, जिनमें से 4.01 GW भारत से जुड़े हुए हैं।

एक नया ऑर्डर और कंपनी की किस्मत बदल गई, निवेशक हुए मालामाल !

Saatvik Green Energy Financial Performance

सात्विक ग्रीन एनर्जी का वित्तीय प्रदर्शन भी निवेशकों के भरोसे को मजबूत करता है। FY25 यानी वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का मुनाफा 113 प्रतिशत बढ़कर 213.9 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल यह मुनाफा 100.5 करोड़ रुपये था। कंपनी की कुल कमाई भी लगभग दोगुनी होकर 2,158.4 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।

Saatvik Green Energy :- 900 करोड़ का IPO ला कर शेयर मार्केट में धमाका करने आ रही सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी !

Investor takeaway On Saatvik Green Energy 

सोलर एनर्जी को लेकर सरकार की योजनाएं और भारत में तेजी से बढ़ती ऊर्जा की जरूरतें इस सेक्टर को और आकर्षक बनाती हैं। सात्विक ग्रीन एनर्जी का मजबूत ऑर्डर बुक, बढ़ता मुनाफा और विस्तार की योजना निवेशकों के लिए अच्छे संकेत हो सकते हैं। हालांकि, हर निवेश की तरह इसमें भी रिस्क मौजूद है। बाजार की स्थिति, कंपनी का भविष्य प्रदर्शन और सेक्टर में बढ़ती प्रतिस्पर्धा आपके रिटर्न को प्रभावित कर सकती है।

इस सेमीकंडक्टर स्टॉक का करिश्मा देख हर कोई हैरान, सिर्फ सालभर में ही बनाया अपने निवेशकों को लखपति से करोड़पति !

डिस्क्लेमर :- यह आर्टिकल केवल जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है। यहां दी गई किसी भी बात को निवेश सलाह (Investment Advice) न समझें। शेयर बाजार में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें।


A S

S Singh is the founder and chief editor of Samachar Samiksha, a trusted platform delivering the latest news and trending stories with accuracy, clarity, and an engaging style. With a passion for credible journalism and a knack for simplifying complex topics, Subodh ensures every article resonates with readers while maintaining factual integrity. Through Samachar Samiksha, he strives to keep audiences informed, inspired, and connected to what matters most.
For Feedback - @samacharsamiksha.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment