SA vs AFG 1st ODI Dream 11 Team :- SA vs AFG पहले मुकाबले में ये खिलाड़ी जीता सकते हैं ग्रैंड लीग।

By: A S

On: Wednesday, September 18, 2024 10:01 AM

SA vs AFG 1st ODI Dream 11 T :- SA vs AFG पहले मुकाबले में ये खिलाड़ी जीता सकते हैं ग्रैंड लीग।
Google News
Follow Us

SA vs AFG 1st ODI Dream 11 Team :- SA vs AFG पहले मुकाबले में ये खिलाड़ी जीता सकते हैं ग्रैंड लीग।

 

WhatsApp Channel Join Now

SA vs AFG 1st ODI Dream 11 Team :- SA vs AFG पहले मुकाबले में ये खिलाड़ी जीता सकते हैं ग्रैंड लीग।

 

SA vs AFG 1st ODI Dream 11 T :- SA vs AFG पहले मुकाबले में ये खिलाड़ी जीता सकते हैं ग्रैंड लीग।

दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच आज से तीन मैचों की वन डे क्रिकेट सीरीज की शुरुवात होगी। दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच होने वाली यह वन डे क्रिकेट सीरीज के सभी मुकाबले सारजाहा के मैदान में खेले जायेंगे। दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच यह पहला मौका है जब इन दोनो टीमों के बीच 50 ओवरों की क्रिकेट सीरीज खेली जाएगी। इस से पहले दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच आखरी वन डे क्रिकेट मुकाबला 2023 क्रिकेट विश्व कप में खेला गया था और इस विश्व कप मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया था।

SA vs AFG 1st ODI Dream 11 Team :- SA vs AFG पहले मुकाबले में ये खिलाड़ी जीता सकते हैं ग्रैंड लीग।

दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच होने वाली इस वन डे क्रिकेट सीरीज में हसमतुल्लाह शाहदी अफगानिस्तान टीम का नेतृत्व करेंगे वहीं तेंबा बाबुमा दक्षिण अफ्रीका टीम का नेतृत्व करेंगे।दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच अभी तक दो वन डे क्रिकेट मुकाबले में आमना सामना हुआ है और यह दोनो मुकाबले विश्व कप में खेले गए हैं। इन दोनो मुकाबलों में अफगानिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं अब अफगानिस्तान की टीम बहुत ही अच्छा क्रिकेट खेला है और इस वन डे क्रिकेट सीरीज में भी अफगानिस्तान की टीम एक बड़ा उलटफेर करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

India vs Bangladesh 1st Test Dream Team :- पहले टेस्ट में ये खिलाड़ी चमका सकते हैं आप की किस्मत।

South Africa vs Afghanistan Pitch Report

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम की क्रिकेट पिच पर एक नजर डालें तो यहां की पिच हमेशा से ही धीमी पिच होती रही है जिस के कारण खेल जैसे जैसे आगे बढ़ेगा वैसे वैसे स्पिन गेंदबाजों की इस पिच पर मदद मिलेगी। वहीं गेंद के पुराने हो जाने पर बल्लेबाजी करना यहां पर हमेशा से ही मुश्किल रहा है। इस पिच पर पहले टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी क्योंकि इस मैदान पर शाम के समय ओस गिरने से दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान हो जायेगा।

SA vs AFG 1st ODI Dream 11 Team :- SA vs AFG पहले मुकाबले में ये खिलाड़ी जीता सकते हैं ग्रैंड लीग।

Afghanistan Playing 11

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), दरविश रसूली, रहमत शाह, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, राशिद खान, फजलहक फारूकी, अल्लाह मोहम्मद गजनफर, फरीद अहमद मलिक

South Africa Playing 11

टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी ज़ोरज़ी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर), एंडिले फेहलुकवायो, लुंगी एनगिडी, ब्योर्न फोर्टुइन, नंद्रे बर्गर, वियान मुल्डर

मिलिट्री ग्रेड सुरक्षा रेटिंग के साथ लॉन्च हुआ Motorola Moto Edge 50 Neo, जानिए फीचर्स और कीमत।

South Africa vs Afghanistan Dream Team

रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेट कीपर),टेम्बा बावुमा,एडेन मार्कराम,हशमतुल्लाह शाहिदी,रहमत शाह,मोहम्मद नबी,वियान मुल्डर,राशिद खान (सी),लुंगी एनगिडी,फ़ज़ल हक़ फ़ारूक़ी,ओट्टनील बार्टमै

 

डिस्क्लेमर:- इस खबर में सुझाए गए नामों पर पाठक अपने विकेकानुसार फैसला लें। समाचारसमीक्षा ने इस खबर के माध्यम से सूचना देने का काम किया। पाठक स्वयं अपने ज्ञान के आधार पर टीम का चुनाव करें। समाचारसमीक्षा किसी भी तरह के दावों का समर्थन नहीं करता है।

 


A S

S Singh is the founder and chief editor of Samachar Samiksha, a trusted platform delivering the latest news and trending stories with accuracy, clarity, and an engaging style. With a passion for credible journalism and a knack for simplifying complex topics, Subodh ensures every article resonates with readers while maintaining factual integrity. Through Samachar Samiksha, he strives to keep audiences informed, inspired, and connected to what matters most.
For Feedback - @samacharsamiksha.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment