RR vs RCB Dream11 Prediction :- ये 11 खिलाड़ी जिता सकते हैं आप को आज 3 करोड़ !

By: A S

On: Wednesday, May 22, 2024 1:05 PM

RR vs RCB Dream11 Prediction :- ये 11 खिलाड़ी जिता सकते हैं आप को आज 3 करोड़ !
Google News
Follow Us

RR vs RCB Dream11 Prediction :- ये 11 खिलाड़ी जिता सकते हैं आप को आज 3 करोड़ !

 

WhatsApp Channel Join Now

RR vs RCB Dream11 Prediction :- ये 11 खिलाड़ी जिता सकते हैं आप को आज 3 करोड़ !

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के दूसरे एलिमिनेटर मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होने वाला है, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले जाने वाला यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। आज खेला जाने वाला मुकाबला एक हाई वोल्टेज मुकाबला होने वाला है, जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम लगातार छह मुकाबले जीत कर प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही हैं वहीं राजस्थान रॉयल्स ने अपने खेले गए पिछले पांच मुकाबलों में से चार मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है और राजस्थान रॉयल्स का पिछला मुकाबला बारिश के कारण धुल गया था।

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले जाने वाला आज का यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए एक करो या मरो वाला मुकाबला होने वाला है, जो भी टीम आज का मुकाबला जीतने में कामयाब होगी उस का मुकबला दूसरे क्वालीफायर के सनराइजर्स हैदराबाद से होगा।

Virat Kohli on critics: 'Don't need anyone's approval or assurance…  Performance is my only currency' | Ipl News - The Indian Express

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अपने पिछले छह मुकाबले जीत कर प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही है और आरसीबी का स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इस सीजन में अपने बल्ले से 14 मैचों में 708 रन बनाए हैं और वही राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने भी कई मैचों में इस साल कप्तानी पारी खेल कर अपनी टीम को जीतने में अहम भूमिका निभाई है संजू सैमसन से 12 मैच में 531 रन इस सीजन बनाए हैं।

Sanju Samson Creates History; Becomes First Player In The World To Score  3500 Runs For Rajasthan Royals In IPL History | Times Now

इंडियन प्रीमियर लीग का आज खेले जाने वाला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा और नरेंद्र मोदी स्टेडियम के पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां पर हमेशा से ही बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिलता है और इस पिच पर गेंदबाजों के लिए कुछ खास नहीं होता है ऐसे में यहां पर एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिलेगा।

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्‍लेइंग 11

राजस्‍थान रॉयल्‍स – यशस्‍वी जायसवाल, टॉम कोलर-कैडमोर, संजू सैमसन (कप्‍तान), रियान पराग, ध्रूव जुरैल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्‍ट, आवेश खान, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्‍लेइंग 11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – विराट कोहली, फाफ डू प्‍लेसी (कप्‍तान), रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर, स्विपनिल सिंह, कर्ण शर्मा, लोकी फर्ग्‍यूसन और यश दयाल।

 

RR vs RCB Dream 11 Prediction: राजस्‍थान बनाम बेंगलुरु मैच की ड्रीम 11

विकेटकीपर – दिनेश कार्तिक, संजू सैमसन (उप-कप्‍तान)

बल्‍लेबाज – विराट कोहली , फाफ डू प्‍लेसी, रियान पराग, टॉम कोलर-कैडमोर।

ऑलराउंडर – ग्‍लेन मैक्‍सवेल, कैमरन ग्रीन।

गेंदबाज – यश दयाल, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्‍ट।

कप्‍तान- विराट कोहली 

उप-कप्‍तान – संजू सैमसन 

 

 


A S

S Singh is the founder and chief editor of Samachar Samiksha, a trusted platform delivering the latest news and trending stories with accuracy, clarity, and an engaging style. With a passion for credible journalism and a knack for simplifying complex topics, Subodh ensures every article resonates with readers while maintaining factual integrity. Through Samachar Samiksha, he strives to keep audiences informed, inspired, and connected to what matters most.
For Feedback - @samacharsamiksha.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment