9 साल पूरे होने पर Jio का धनाधन ऑफर, Free अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ 1 महीने का मुफ्त रिचार्ज, जानिए पूरी डिटेल !

By: A S

On: Thursday, September 4, 2025 9:57 AM

Reliance Jio Anniversary Offer :- 9 साल पूरे होने पर Jio का धनाधन ऑफर, Free अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ 1 महीने का मुफ्त रिचार्ज, जानिए पूरी डिटेल !
Google News
Follow Us

Reliance Jio Anniversary Offer :- भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Realinace Jio ने अपनी 9वीं वर्षगांठ को बेहद खास बना दिया है। 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स का भरोसा जीतने की खुशी में कंपनी ने ग्राहकों के लिए ऐसे ऑफर्स पेश किए हैं, जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ला देंगे। जियो ने इस खास मौके पर फ्री अनलिमिटेड डेटा और कई बेहतरीन सरप्राइज की घोषणा की है, जिससे इसका जश्न और भी यादगार हो गया है।

WhatsApp Channel Join Now

iPhone जैसी डिजाइन और धमाकेदार फीचर्स के साथ Realme 15T भारत में लॉन्च,कीमत इतनी कम कि यकीन नहीं होगा !

Jio Unlimited Data Fun

जिन ग्राहकों के पास 349 रुपये या उससे ज्यादा का प्लान है, उनके लिए ये ऑफर किसी तोहफे से कम नहीं। 5 सितंबर से 5 अक्टूबर तक उन्हें पूरे एक महीने का अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। इसके साथ एंटरटेनमेंट और अन्य ऐप्स की सब्सक्रिप्शन भी दी जाएगी। फिलहाल जियो सिर्फ 5G स्मार्टफोन यूजर्स को ही 349 रुपये से ऊपर के प्लान पर अनलिमिटेड 5G डेटा देता है, लेकिन इस बार कंपनी ने इस सुविधा को और बड़ा बना दिया है।

Reliance Jio Anniversary Offer :- 9 साल पूरे होने पर Jio का धनाधन ऑफर, Free अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ 1 महीने का मुफ्त रिचार्ज, जानिए पूरी डिटेल !

Jio Special Weekend Offer for Everyone

जियो ने अपने सभी ग्राहकों का ध्यान रखते हुए वीकेंड ऑफर भी दिया है। 5 सितंबर से 7 सितंबर तक 5G स्मार्टफोन यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त कीमत के अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। वहीं 4G स्मार्टफोन यूजर्स भी सिर्फ 39 रुपये खर्च कर इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। हालांकि 4G यूजर्स के लिए 3GB हाई-स्पीड डेटा लिमिट रखी गई है।

Oppo के इस फ्लैगशिप फ़ोन में मिलेगा 200MP टेलीफोटो कैमरा के साथ कई धांसू फीचर्स , जानिए अन्य फीचर्स !

Surprise Offer Loyal Customers

जियो ने उन ग्राहकों के लिए भी शानदार गिफ्ट का ऐलान किया है, जो लगातार 12 महीने तक समय पर 349 रुपये वाले प्लान का रिचार्ज करते हैं। ऐसे ग्राहकों को 13वां महीना बिल्कुल मुफ्त मिलेगा। यानी अब लॉयल यूजर्स को हर साल एक पूरा महीना फ्री सर्विस का फायदा मिलेगा।

Reliance Jio Anniversary Offer :- 9 साल पूरे होने पर Jio का धनाधन ऑफर, Free अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ 1 महीने का मुफ्त रिचार्ज, जानिए पूरी डिटेल !

Offer on JioHome Connection

घर के लिए कनेक्शन लेने वालों के लिए भी कंपनी ने बड़ी पेशकश की है। नए JioHome कनेक्शन के साथ 1200 रुपये वाले प्लान पर ग्राहकों को पूरे दो महीने की सर्विस फ्री दी जाएगी।

इन 5 स्मार्टफोन में मिलते हैं जबरदस्त फीचर्स, कीमत 10 हजार से भी कम !

Jio Emotional Message For Customer 

इस मौके पर जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि 50 करोड़ भारतीयों का भरोसा पाना बेहद गर्व की बात है। उन्होंने हर एक यूजर का धन्यवाद करते हुए कहा कि जियो आज लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है और ये उपलब्धि उसी का सबूत है।

Reliance Jio Anniversary Offer :- 9 साल पूरे होने पर Jio का धनाधन ऑफर, Free अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ 1 महीने का मुफ्त रिचार्ज, जानिए पूरी डिटेल !

जियो की 9वीं सालगिरह न सिर्फ ग्राहकों के लिए ऑफर्स का तोहफा है, बल्कि उस रिश्ते की मजबूती का भी जश्न है जो कंपनी और उसके यूजर्स के बीच पिछले नौ सालों में बना है।

Disclaimer :- इस लेख में दी गई जानकारी केवल सामान्य उद्देश्य के लिए है। किसी भी योजना या ऑफर का लाभ लेने से पहले जियो की आधिकारिक वेबसाइट या कस्टमर केयर से विवरण अवश्य जांच लें।


A S

S Singh is the founder and chief editor of Samachar Samiksha, a trusted platform delivering the latest news and trending stories with accuracy, clarity, and an engaging style. With a passion for credible journalism and a knack for simplifying complex topics, Subodh ensures every article resonates with readers while maintaining factual integrity. Through Samachar Samiksha, he strives to keep audiences informed, inspired, and connected to what matters most.
For Feedback - @samacharsamiksha.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment