Realme 15000mAh Battery Phone :- आजकल ऐसा लग रहा है कि स्मार्टफोन कंपनियों की सबसे बड़ी रेस बैटरी कैपिसिटी को लेकर चल रही है। पहले 5000mAh और 6000mAh बैटरी वाले फोन खास माने जाते थे, लेकिन अब तो 7000mAh बैटरी वाले फोन्स आम हो गए हैं।
कुछ समय पहले Realme ने 10,000mAh बैटरी वाला फोन प्रोटोटाइप दिखाकर सबको हैरान कर दिया था। अब कंपनी एक बार फिर सुर्खियों में है क्योंकि वह 27 अगस्त को Realme 15000mAh Battery Phone पेश करने जा रही है।
जबरदस्त कैमरा और तगड़े फीचर्स के साथ आ रहा है Galaxy S25 FE, कीमत और फीचर्स जानकर दंग रह जाएंगे !
50 घंटे तक देख पाएंगे वीडियो
Realme का दावा है कि यह फोन अब तक का सबसे बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन होगा। कंपनी ने कहा है कि इसमें लगा एसी-स्टाइल कूलिंग सिस्टम फोन को लंबे इस्तेमाल में भी ठंडा रखेगा। दावा किया जा रहा है कि इस फोन से लगातार 18.45 घंटे तक वीडियो शूटिंग की जा सकती है। वहीं अगर बात वीडियो देखने की हो तो यह फोन 50 घंटे तक साथ देगा। एक बार चार्ज करने पर फोन 5 दिन से ज्यादा चल सकेगा।
जब बैटरी फोन बनेगा कैमरा फोन
Realme ने अपने ऑफिशियल टीजर में खास तौर पर वीडियो शूटिंग की बात कही है। इसका सीधा मतलब है कि फोन के कैमरे भी काफी मजबूत होंगे। कंपनी शायद इसे सिर्फ बैटरी फोन के रूप में नहीं बल्कि कैमरा फोन के तौर पर भी प्रमोट करे। हालांकि अभी तक इस फोन का नाम सामने नहीं आया है और न ही इसकी उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी दी गई है।
realme Chill Fan Phone ka pankha pic.twitter.com/68MJ364Vz6
— Mukul Sharma (@stufflistings) August 28, 2025
एसी जैसा कूलिंग सिस्टम
इस फोन में दिया गया कूलिंग सिस्टम भी चर्चा का बड़ा कारण है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें कूलिंग फैन का इस्तेमाल होगा जो फोन का तापमान करीब 6 डिग्री तक कम कर देगा। यही वजह है कि इसे “AC जैसा कूलिंग सिस्टम” कहा जा रहा है। यह फीचर खासतौर पर लंबे गेमिंग और वीडियो रिकॉर्डिंग सेशंस में काफी मदद करेगा।
अभी प्रोटोटाइप स्टेज पर
मशहूर टेक लीकर डिजिटल चैट स्टेशन का कहना है कि Realme 15000mAh Battery Phone अभी प्रोटोटाइप स्टेज में है और इसका मास प्रोडक्शन शुरू नहीं हुआ है। रियलमी पहले अपने 10,000mAh बैटरी वाले फोन को बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन में लाने पर काम कर रही है।
realme 1x000mAh
Up to 50 hours of video play on a single charge.
Get comfortable, get immersed.
Free to be “lost in the story.” pic.twitter.com/16duFgnQzP— realme Global (@realmeglobal) August 25, 2025
Google Pixel 9 Pro हुआ 23,000 रुपये सस्ता, जानिए इस फ़ोन के फीचर्स और कीमत !
भारत हो सकता है पहला मार्केट
भारत रियलमी के लिए हमेशा से अहम बाजार रहा है। कई बार कंपनी ने अपने नए डिवाइस चीन से पहले यहीं लॉन्च किए हैं। हाल ही में कंपनी ने Realme P4 और P4 Pro को 7000mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया था जिनका वजन 200 ग्राम से कम है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि Realme 15000mAh Battery Phone भी भारत में सबसे पहले लॉन्च हो सकता है।
OnePlus के इस प्रीमियम फोन पर 15 हजार से भी अधिक की छूट, जानिए इस फोन के फीचर्स !
डिस्क्लेमर :- इस आर्टिकल में दी गई जानकारी शुरुआती रिपोर्ट्स, कंपनी दावों और लीक पर आधारित है। आधिकारिक फीचर्स और लॉन्च डिटेल्स अलग हो सकती हैं।