OnePlus 15 :- साल 2025 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है और वनप्लस फैन्स के लिए खुशखबरी यह है कि ब्रांड अपने नए फ्लैगशिप फोन OnePlus 15 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। साल की शुरुआत में OnePlus 13 ने मार्केट में धूम मचाई थी और अब कंपनी का अगला फोन कई नए अपग्रेड्स के साथ चर्चा में है। ऑफिशियल जानकारी भले ही अभी सामने नहीं आई है, लेकिन लीक और रिपोर्ट्स ने OnePlus 15 की तस्वीर साफ कर दी है।
Xiaomi के इस फ़ोन के आगे iPhone 17 Pro को भी जाएंगे भूल, जानिए इस फ़ोन के ज़बरदस्त फीचर्स !
OnePlus 15 Processor
वनप्लस की नंबर सीरीज हमेशा से अपने शक्तिशाली प्रोसेसर के लिए जानी जाती है। इस बार उम्मीद है कि OnePlus 15 Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट पर पेश होगा। कहा जा रहा है कि यह नया प्रोसेसर 3nm फेब्रिकेशन पर बना होगा और 26% तक बेहतर सिंगल-कोर परफॉर्मेंस देगा। अगर ऐसा होता है तो यह फोन वनप्लस 13 से भी ज्यादा फास्ट और स्मूथ अनुभव देगा।
OnePlus 15 Memory & Storage
OnePlus 15 में 16GB RAM के साथ UFS 4.0 स्टोरेज टेक्नोलॉजी मिल सकती है। खास बात यह है कि इसके टॉप मॉडल में 1TB इंटरनल स्टोरेज का विकल्प दिया जा सकता है। यानी यूज़र्स को मल्टीटास्किंग और डाटा स्टोरेज की टेंशन नहीं रहेगी।
7100mAh बैटरी वाले OnePlus का फ़ोन खरीदें 22 हज़ार से भी कम में, जानिए इस फ़ोन के ज़बरदस्त फीचर्स !
OnePlus 15 Battery & Charging
बैटरी के मामले में यह फोन अब तक का सबसे बड़ा अपग्रेड लाने वाला है। रिपोर्ट्स के अनुसार OnePlus 15 को 7,000mAh की lithium-silicon बैटरी से लैस किया जा सकता है। इसके साथ 120W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग और 50W AirVOOC वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। इतना ही नहीं, इसमें रिवर्स चार्जिंग का फीचर भी जोड़ा जा सकता है।
OnePlus 15 Camera
वनप्लस की नंबर सीरीज में पहली बार Hasselblad कैमरा नहीं मिलेगा। कंपनी अब अपने खुद के OnePlus DetailMax Engine का इस्तेमाल करेगी। फोन में 50MP OIS मेन कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50MP 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस हो सकता है। वहीं, फ्रंट कैमरा 32MP का होगा।
Apple iPhone 17 Series की बिक्री आज से शुरू, खरीदने से पहले जानिए कीमत और ऑफर्स !
OnePlus 15 Display
OnePlus 15 में 6.78-इंच 1.5K OLED LTPO फ्लैट डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। इसमें 165Hz अडेप्टिव रिफ्रेश रेट और 6000nits पीक ब्राइटनेस दी जा सकती है। सिक्योरिटी के लिए इसमें अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और प्रोटेक्शन के लिए क्रिस्टल शिल्ड सुपर सेरेमिक ग्लास दिया जा सकता है।
फोन एंड्रॉयड 16 पर आधारित OxygenOS 16 के साथ लॉन्च किया जाएगा। यह नया सिस्टम AI फीचर्स से लैस होगा और स्मार्टफोन एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाएगा।
OnePlus 15 Launch Date & Price
लीक्स की मानें तो OnePlus 15 सबसे पहले अक्टूबर 2025 में चीन में लॉन्च होगा और इसके बाद जनवरी 2026 में इंडिया में उतारा जाएगा। कीमत के मामले में कंपनी इसे प्रीमियम फ्लैगशिप के मुकाबले किफायती रखने की कोशिश करेगी। माना जा रहा है कि भारत में इसकी शुरुआती कीमत लगभग ₹69,999 हो सकती है।
डिस्क्लेमर :- इस आर्टिकल में दी गई जानकारी लीक और रिपोर्ट्स पर आधारित है। फोन के असली फीचर्स और कीमत इसके ऑफिशियल लॉन्च के बाद ही कंफर्म होंगे।