अगले महीने भारतीय बाजार में लांच होंगी ये 6 कार, कीमत और फीचर्स जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान !

By: A S

On: Saturday, August 30, 2025 11:57 AM

New Car Launches September 2025 :- अगले महीने भारतीय बाजार में लांच होंगी ये 6 कार, कीमत और फीचर्स जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान !
Google News
Follow Us

New Car Launches September 2025 :- दिवाली का त्योहार नजदीक है और ऐसे समय में लोग नई गाड़ी खरीदना शुभ मानते हैं। हर साल की तरह इस बार भी बड़ी ऑटो कंपनियां New Car Launches September 2025 में अपनी नई कारों को लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी हैं।

WhatsApp Channel Join Now

बाजार में जबरदस्त मांग और ग्राहकों की उम्मीदों को देखते हुए इस बार कई धांसू SUV और EV एक साथ लॉन्च होने जा रही हैं। अगर आप भी इस फेस्टिव सीज़न में नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आइए जानते हैं New Car Launches September 2025 आने वाली कुछ खास कारों के बारे में।

नयी कार खरीदने वालों की होगी बल्ले-बल्ले, GST घटते ही Hyundai की कार पर होगी लाखों की बचत !

Vinfast VF6 & Vinfast VF7

वियतनाम की EV कंपनी Vinfast भारतीय बाजार में 6 सितंबर से अपनी शुरुआत करने जा रही है। कंपनी दो नई इलेक्ट्रिक SUV – VF6 और VF7 लॉन्च करेगी। Vinfast VF6 को Hyundai Creta EV, MG ZS EV और Mahindra BE 6 जैसी गाड़ियों से मुकाबला करना होगा। इसमें 59.6 kWh बैटरी पैक मिलेगा जो करीब 480 किलोमीटर की रेंज देगा। वहीं VF7 को Tata Harrier EV और Mahindra XEV 9e का सीधा प्रतिद्वंद्वी माना जा रहा है, जिसमें 70.8 kWh बैटरी और करीब 450 किलोमीटर की रेंज मिलेगी।

New Car Launches September 2025 :- अगले महीने भारतीय बाजार में लांच होंगी ये 6 कार, कीमत और फीचर्स जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान !

VF6 की कीमत 20-25 लाख रुपये के बीच और VF7 की कीमत 25-30 लाख रुपये के बीच (एक्स-शोरूम) रहने की संभावना है। बुकिंग 15 जुलाई से 21,000 रुपये के टोकन अमाउंट पर शुरू हो चुकी है। खास बात यह है कि दोनों SUVs भारत में ही तमिलनाडु स्थित फैक्ट्री में तैयार की जाएंगी।

GST कटौती से Maruti Suzuki की इन कारों पर होगी लाखों की बचत !

Maruti New Midsize SUV

Maruti Suzuki भी 3 सितंबर को एक नई मिडसाइज SUV लॉन्च करने वाली है। खबरों के मुताबिक इसका नाम Escudo हो सकता है और इसे Arena डीलरशिप से बेचा जाएगा। यह SUV Grand Vitara से बड़ी होगी और इसमें उसका प्लेटफॉर्म व हाइब्रिड इंजन ऑप्शंस भी इस्तेमाल होंगे।

New Car Launches September 2025 :- अगले महीने भारतीय बाजार में लांच होंगी ये 6 कार, कीमत और फीचर्स जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान !

कंपनी ने इसे फीचर्स के मामले में और भी बेहतर बनाया है ताकि यह ग्राहकों को Grand Vitara से ज्यादा प्रीमियम अनुभव दे सके। कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत लगभग 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

जल्द की लांच होगी Maruti की बजट-फ्रेंडली Fronx Hybrid, मिलेगी 35kmpl तक माइलेज, जानिए फीचर्स !

Mahindra Thar 3-Door Facelift

Mahindra अपनी पॉपुलर SUV Thar के 3-Door वेरिएंट का फेसलिफ्ट सितंबर के पहले हफ्ते में पेश करने जा रही है। नई थार को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसके डिज़ाइन में हल्के बदलाव किए जाएंगे और इसका इंटीरियर भी पहले से ज्यादा प्रीमियम होगा।

GST कटौती से TATA की इन कारों पर होगी लाखों की बचत !

कंपनी इसमें 10.25 इंच का फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दे सकती है। इंजन ऑप्शंस पुराने ही रहेंगे, जिसमें पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट्स RWD और 4WD ऑप्शन के साथ आएंगे।

Citroen Basalt X

Citroen ने 22 अगस्त से अपनी नई Citroen Basalt X की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक इसे 21,000 रुपये के टोकन अमाउंट पर बुक कर सकते हैं। यह Basalt का टॉप-एंड वर्जन होगा और सितंबर के मध्य में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसके टीज़र में दिखाया है कि इसमें नए कलर ऑप्शन और एडवांस फीचर्स दिए जाएंगे। इसमें वही 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा जो मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दोनों में उपलब्ध होगा।

GST कटौती से TATA की इन कारों पर होगी लाखों की बचत !

Volvo EX30

स्वीडिश लग्जरी ब्रांड Volvo अपनी सबसे किफायती इलेक्ट्रिक SUV Volvo EX30 को सितंबर 2025 में भारत में लॉन्च करने वाली है। इसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रहने की उम्मीद है। Volvo EX30 में 69 kWh का बैटरी पैक होगा जो WLTP साइकिल पर 480 किलोमीटर की रेंज देगा। 150 kW DC चार्जर की मदद से यह सिर्फ 25 मिनट में फुल चार्ज हो सकती है। कंपनी इसके इलेक्ट्रिक पावरट्रेन पर 8 साल की स्टैंडर्ड वारंटी देगी।

New Car Launches September 2025 :- अगले महीने भारतीय बाजार में लांच होंगी ये 6 कार, कीमत और फीचर्स जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान !

Disclaimer :- इस आर्टिकल में दी गई कीमतें और लॉन्च डेट्स मीडिया रिपोर्ट्स और शुरुआती अनुमान पर आधारित हैं। वास्तविक जानकारी कंपनी की आधिकारिक घोषणा के बाद ही स्पष्ट होगी।


A S

S Singh is the founder and chief editor of Samachar Samiksha, a trusted platform delivering the latest news and trending stories with accuracy, clarity, and an engaging style. With a passion for credible journalism and a knack for simplifying complex topics, Subodh ensures every article resonates with readers while maintaining factual integrity. Through Samachar Samiksha, he strives to keep audiences informed, inspired, and connected to what matters most.
For Feedback - @samacharsamiksha.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment