MOTO G45 5G Price :- मोटोरोला ने लॉन्च किया अपना सब से सस्ता 5G फोन, जानिए फीचर्स और कीमत !
MOTO G45 5G Price :- मोटोरोला ने लॉन्च किया अपना सब से सस्ता 5G फोन, जानिए फीचर्स और कीमत !
मोटोरोला के स्मार्टफोन को पसंद करने वालों के लिए एक शानदार खबर है। मोटोरोला ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपना एक नया बजट स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। मोटोरोला के इस नए बजट स्मार्टफोन का नाम Motorola Moto G45 5G रखा गया है। मोटोरोला का यह बजट स्मार्टफोन एक बेहद ही पतला डिजाइन वाला और अलग अलग रंगों के साथ लॉन्च होगा। एक नजर डालते हैं मोटोरोला MOTO G45 5G पर और जानिए क्या क्या खास होने वाला है इस स्मार्टफोन में।
MOTO G45 5G Specification
मोटोरोला MOTO G45 5G में 6.5 इंच की 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले होगी और इस डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिलेगा। इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रेगन 6S जेन 3 प्रोसेसर होगा और इस स्मार्टफोन में 4/8GB रैम का ऑप्शन मिलेगा पर स्टोरेज के लिए केवल 128GB का ही ऑप्शन मिलेगा। इस स्मार्टफोन में कैमरा की बात करें तो 50MP का मेन कैमरा और 8MP का एक माइक्रो कैमरा मिलेगा। मोटोरोला MOTO G45 5G में सेल्फी कैमरा 16MP का मिलेगा।
Yuvraj Singh Biopic :- युवराज सिंह की बायोपिक में यह अभिनेता बनेगा युवराज !
इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी जो कि टर्बो फास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है। MOTO G45 5G में 13 5G बैंड मिलेंगे। मोटोरोला MOTO G45 5G तीन अलग अलग कलर ऑप्शन के साथ मिलेगा। इस में ब्रिलिएंट ब्लू, ब्रिलिएंट ग्रीन और वीवा मैजेंटा कलर ऑप्शन मौजूद हैं।
MOTO G45 5G Price
मोटोरोला MOTO G45 5G ki कीमत की बात करें तो यह स्मार्टफोन 10,999 रुपए से शुरू होगा। मोटोरोला MOTO G45 5G का बसे मॉडल 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 10,999 रुपए रखी गई है और 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 12,999 रुपए रखी गई है। अगर आप के पास एचडीएफसी या एक्सेस बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो 1,000 रुपए का डिस्काउंट क्रेडिट कार्ड से इस स्मार्टफोन को खरीदने पर मिलेगा।