मारुती सुजुकी ने अपनी सब से महंगी गाडी इन्विक्टो को भारतीय बाज़ार मैं आज लांच कर दिया है भारतीय बाज़ार मैं इस का मुकाबला टोयोटा इनोवा और किआ कॉर्नवेल से होगा |
मारुती की इस गाडी मैं छोटे मोटे कुछ बदलाव के साथ टोयोटा इनोवा के जैसे ही डिज़ाइन के साथ लांच किया है |
मारुती इन्विक्टो में फीचर की बात करें तो एक बड़ा टच स्क्रीन के साथ इस गाड़ी मैं 360 डिग्री कैमरा के साथ 7 – 8 सीट के ऑप्शन और फ्रंट सीट में वेंटिलेशन का ऑप्शन दिया गया है
अगर सेफ्टी फीचर की बात करें तो इस मैं 6 एयरबैग चारों पहियों मैं डिस्क ब्रेक हिल होल्ड और इलेक्ट्रॉनिक्स पार्किंग ब्रेक जैसी सभी प्रमुख सेफ्टी फीचर मिलते हैं |
मारुती सुजुकी इन्विक्टो की कीमत 24.79 लाख से शुरू हो कर इस के टॉप मॉडल की कीमत 28.42 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी गयी है |
vurcazkircazpatliycaz.SuEwt45xJzOq