Maruti Invicto :- मारुती ने लांच की अपनी सब से महंगी गाडी जानिए इस के फीचर और कीमत

A S
A S
1 Min Read

मारुती सुजुकी ने अपनी सब से महंगी गाडी इन्विक्टो को भारतीय बाज़ार मैं आज लांच कर दिया है भारतीय बाज़ार मैं इस का मुकाबला टोयोटा इनोवा और किआ कॉर्नवेल से होगा |

WhatsApp Channel Join Now

मारुती की इस गाडी मैं छोटे मोटे कुछ बदलाव के साथ टोयोटा इनोवा के जैसे ही डिज़ाइन के साथ लांच किया है |

मारुती इन्विक्टो में फीचर की बात करें तो एक बड़ा टच स्क्रीन के साथ इस गाड़ी मैं 360 डिग्री कैमरा के साथ 7 – 8 सीट के ऑप्शन और फ्रंट सीट में वेंटिलेशन का ऑप्शन दिया गया है
अगर सेफ्टी फीचर की बात करें तो इस मैं 6 एयरबैग चारों पहियों मैं डिस्क ब्रेक हिल होल्ड और इलेक्ट्रॉनिक्स पार्किंग ब्रेक जैसी सभी प्रमुख सेफ्टी फीचर मिलते हैं |

Maruti Suzuki Invicto Price

मारुती सुजुकी इन्विक्टो की कीमत 24.79 लाख से शुरू हो कर इस के टॉप मॉडल की कीमत 28.42 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी गयी है |


Share this Article
1 Comment