Mahindra XUV 7XO :- महिंद्रा एक बार फिर साबित कर रहा है कि वह सिर्फ SUV नहीं बनाता, बल्कि लोगों के लिए एक पूरा एक्सपीरियंस तैयार करता है. जनवरी 2026 में लॉन्च होने जा रही नई Mahindra XUV 7XO को लेकर कंपनी लगातार उत्सुकता बढ़ा रही है. हाल ही में जारी किए गए लेटेस्ट टीजर ने इस SUV के इंटीरियर की झलक दिखाई है, जिसने कार लवर्स की धड़कनें और तेज कर दी हैं. खास बात यह है कि इसकी प्री-बुकिंग पहले से शुरू हो चुकी है और 5 जनवरी 2026 को इसका ऑफिशियल लॉन्च तय माना जा रहा है.
2 लाख जेब में हैं तो आज ही घर ला सकते हैं आप Tata Sierra, जानिए कितनी बनेगी EMI !
Mahindra XUV 7XO Triple Screen Interior Layout
लेटेस्ट टीजर से साफ हो गया है कि Mahindra XUV 7XO में ट्रिपल-स्क्रीन लेआउट मिलने वाला है. केबिन के अंदर तीन अलग-अलग स्क्रीन का सेटअप इसे बेहद फ्यूचरिस्टिक बनाता है. यह फीचर अब तेजी से प्रीमियम SUV सेगमेंट में ट्रेंड बन रहा है और महिंद्रा इसे पहले ही अपनी XEV सीरीज में पेश कर चुका है. पहले जहां यह टेक्नोलॉजी सिर्फ लग्जरी कारों तक सीमित थी, वहीं अब XUV 7XO इसे ज्यादा लोगों तक पहुंचाने वाली है.

Mahindra XUV 7XO Features
इस SUV में पीछे बैठने वाले यात्रियों का भी पूरा ध्यान रखा गया है. Electric Boss Mode जैसा फीचर रियर सीट पैसेंजर्स को ज्यादा लेगरूम और आराम देने के लिए डिजाइन किया गया है. इसके साथ रियर विंडो सन ब्लाइंड्स, नया स्टाइलिश स्टीयरिंग व्हील, सॉफ्ट एम्बिएंट लाइटिंग और कई प्रीमियम टच दिए गए हैं. नया ट्विन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, जिसके बीच में इल्यूमिनेटेड ट्विन पीक्स लोगो नजर आएगा, ड्राइविंग एक्सपीरियंस को और खास बना देता है.
ADAS, 360 डिग्री कैमरा और हाईटेक फीचर्स के साथ लॉन्च हुई MG Hector Facelift, जानें कीमत !
Mahindra XUV 7XO Interior
Mahindra XUV 7XO के इंटीरियर में नया कलर कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा, जिसमें बेज और मरून शेड्स का खूबसूरत मेल होगा. यह बदलाव XUV700 के मुकाबले ज्यादा फ्रेश और प्रीमियम महसूस कराता है. टीजर में यह भी दिखाया गया है कि पीछे बैठने वालों के लिए टैबलेट या अन्य डिवाइस लगाने की खास फिटिंग दी गई है. इसका फायदा यह है कि फिक्स्ड रियर स्क्रीन की जरूरत नहीं पड़ेगी और यात्री अपनी पसंद के हिसाब से एंटरटेनमेंट का इस्तेमाल कर पाएंगे. इससे केबिन ज्यादा साफ, मॉडर्न और फ्लेक्सिबल बनता है.

Mahindra XUV 7XO Engine Options & Performance
मैकेनिकल तौर पर Mahindra XUV 7XO में भरोसेमंद XUV700 वाले इंजन ऑप्शन मिलने की उम्मीद है. इसमें 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर टर्बो डीजल इंजन शामिल हो सकते हैं. दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएंगे, जबकि डीजल वेरिएंट में AWD ऑप्शन मिलने की संभावना भी जताई जा रही है. इससे यह SUV शहर के साथ-साथ ऑफ-रोड ड्राइविंग के लिए भी तैयार नजर आती है.
Mahindra XUV 7XO Launch Date
Mahindra XUV 7XO का लॉन्च 5 जनवरी 2026 को तय माना जा रहा है. जिस तरह से कंपनी इसके फीचर्स और इंटीरियर को टीजर के जरिए सामने ला रही है, उससे साफ है कि यह SUV सीधे तौर पर प्रीमियम सेगमेंट को टारगेट करेगी. टेक्नोलॉजी, आराम और दमदार इंजन का यह कॉम्बिनेशन इसे एक ऑल-राउंडर SUV बना सकता है.
Disclaimer :- यह लेख उपलब्ध टीजर, मीडिया रिपोर्ट्स और संभावित जानकारियों पर आधारित है. लॉन्च के समय फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और कीमतों में बदलाव संभव है. खरीद से पहले आधिकारिक जानकारी जरूर जांचें.





