Mahindra XUV 3XO महज 7.5 लाख रुपये में हुई लॉन्च, फीचर्स देख बाकि गाड़ियों की हुई लहत खराब

By: A S

On: Tuesday, April 30, 2024 9:29 AM

Mahindra XUV 3XO महज 7.5 लाख रुपये में हुई लॉन्च, फीचर्स देख बाकि गाड़ियों की हुई लहत खराब
Google News
Follow Us

Mahindra XUV 3XO महज 7.5 लाख रुपये में हुई लॉन्च, फीचर्स देख बाकि गाड़ियों की हुई लहत खराब

Mahindra XUV 3XO महज 7.5 लाख रुपये में हुई लॉन्च, फीचर्स देख बाकि गाड़ियों की हुई लहत खराब

WhatsApp Channel Join Now

 

भारतीय कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने आखिरकार बड़े लंबे इंतजार के बाद अपनी पॉपुलर एसयूवी एक्सयूवी 300 का फेसलिफ्ट लॉन्च कर दिया है। अब महिंद्रा की इस एसयूवी का नाम भी बदल दिया गया है और अब महिंद्रा एक्सयूवी 300 का नाम महिंद्रा एक्सयूवी 3XO हो गया है। अब महिंद्रा की 3XO में इंटीरियर और एक्सटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं।

महिंद्रा 3XO में अब पैनारोमिक सनरूफ , लेवल 2 ADAS, 360 डिग्री कैमरा, नया इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ कई फीचर्स के साथ साथ सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। महिंद्रा 3XO अब बेहद ही शानदार डिजाइन और अलग अलग कलर ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है l महिंद्रा 3XO की सुरुवाती कीमत 7.49 लाख रुपए रखी गई है।

Mahindra XUV 3XO Right Rear Three Quarter

महिंद्रा ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी 3XO को 9 मॉडल में लॉन्च किया गया है और इन में अलग अलग इंजन ऑप्शन को मिला कर 18 वेरिएंट में बाजार में उतारा गया है। महिंद्रा एक्सयूवी 3XO के बेस मॉडल MX1 पेट्रोल मैनुअल की एक्स शोरूम कीमत 7.49 लाख रुपए रखी गई है। महिंद्रा एक्सयूवी 3XO के टॉप मॉडल AX7L की एक्स शोरूम कीमत 15.49 लाख रखी गई है।

Mahindra XUV 3XO to be launched in India tomorrow

महिंद्रा ने अपनी एसयूवी एक्सयूवी 3XO को 8 कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। एक्सयूवी 3XO का डिजाइन और लुक को भी काफी जबरदस्त बनाया गया है। एक्सयूवी 3XO फ्रंट से काफी बोल्ड लुक दिया गया है, इस में फ्रंट ग्रिल और एलईडी हैडलैंप , एलईडी डीआरएल और फॉगलैंप भी एलईडी में दिए गए हैं। एक्सयूवी 3XO के रियर में कनेक्टिंग इनफिनिटी टेललैंप एलईडी में दिए गए हैं।

 

महिंद्रा ने अपनी एक्सयूवी 3XO का इंटीरियर मे भी एक्सटीरियर की तरह ही काफी जबरदस्त काम किया है। 3XO के केबिन में प्रीमियम कलर के साथ साथ डेसबोर्ड पर सॉफ्ट टच लेदर दिया गया है। साथ ही स्टेयरिंग व्हील, गियर नॉब और फ्रंट आर्म्रेस्ट पर भी लेदर दिया गया है जो कि देखने में काफी शानदार लगता है।

Mahindra XUV 3XO Dashboard

अगर महिंद्रा एक्सयूवी 3XO में फीचर्स की बात करें तो इस गाड़ी को महिंद्रा ने फीचर्स के मामले में इस सेगमेंट की बाकी गाड़ियों से काफी एडवांस रखा है। 3XO में मल्टी फंक्शन स्टेयरिंग व्हील, 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन और 10.25 इंच का इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया गया है। इस गाड़ी में हरमन कार्डन का ऑडियो सिस्टम एम्प्लीफायर और सब वूफर के साथ दिया गया है। साथ ही इस में ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और 360 डिग्री कैमरा , वायरलेस चार्जिंग जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

महिंद्रा एक्सयूवी 3XO में महिंद्रा ने कई सारे फीचर्स ऐसे दिए हुए हैं जो की सेगमेंट में पहली बार दिए गए हैं। एक्सयूवी 3XO में पैनारामिक सनरूफ के साथ ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और 65 वाट का यूएसबी टाइप सी चार्जर, ऑटो होल्ड और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ड्राइव मोड और level 2 ADAS जैसे फीचर्स दे रखें हैं।

महिंद्रा ने अपनी एक्सयूवी 300 के जैसे ही 3XO को भी सेफ्टी के मामले में आगे रखा है। 3XO में धांसू स्टील बॉडी के साथ साथ 35 सेफ्टी फीचर्स को स्टैंडर्ड रखा है। 3XO में 360 डिग्री कैमरा के साथ साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड, हिल डिसेंट, 6 एयरबैग, 4 डिस्क ब्रेक, सीट बेल्ट रिमाइंडर, 3 प्वाइंट सीट बेल्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

 

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ को 3 इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, जिसमें 1.2 L mStallion TGDi इंजन 96 किलोवॉट पावर और 230 न्यूटन मीटर तक का पिक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन में 20.1 kmpl तक का और 6-AT ट्रांसमिशन में 18.2 kmpl तक की माइलेज मिलती है। वहीं, 1.2 लीटर mStallion TCMPFi इंजन 82 किलोवॉट की पावर और 200 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ मैनुअल में 18.89 kmpl और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 17.96 kmpl की माइलेज मिलती है। इसका 1.5 L Turbo Diesel CRDe इंजन 85.8 किलोवॉट पावर और 300 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ मैनुअल ट्रांसमिशन में 20.6 kmpl तक और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 21.2 kmpl की माइलेज मिल सकती है।

A S

S Singh is the founder and chief editor of Samachar Samiksha, a trusted platform delivering the latest news and trending stories with accuracy, clarity, and an engaging style. With a passion for credible journalism and a knack for simplifying complex topics, Subodh ensures every article resonates with readers while maintaining factual integrity. Through Samachar Samiksha, he strives to keep audiences informed, inspired, and connected to what matters most.
For Feedback - @samacharsamiksha.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment