IND vs USA Dream 11 Predication :- ये टीम जिताएगी आज आपको 1.5 करोड़ !

By: A S

On: Wednesday, June 12, 2024 11:49 AM

INDvsUSA Dream 11 Predication :- ये टीम जिताएगी आज आपको 1.5 करोड़ !
Google News
Follow Us

INDvsUSA Dream 11 Predication :- ये टीम जिताएगी आज आपको 1.5 करोड़ !

INDvsUSA Dream 11 Predication :- ये टीम जिताएगी आज आपको 1.5 करोड़ !

WhatsApp Channel Join Now

 

INDvsUSA Dream 11 Predication :- ये टीम जिताएगी आज आपको 1.5 करोड़ !

यूएसए में खेले जा रहे T20 विश्व कप 2024 के आज होने वाले मुकाबले में भारतीय टीम का सामना मेजबान यूएसए की टीम से होगा। आज खेले जाने वाले इस मुकाबले में दोनो टीम अपनी जीत की लय कायम रखना चाहेगी और सुपर 8 में जगह बनाने के लिए मैदान में उतरेगी।

यूएसए में खेले जा रहे T20 विश्व कप का आज 25 वॉ मुकाबला खेला जाएगा। आज खेले जाने वाले मुकाबले में मेजबान यूएसए का सामना भारतीय टीम से होगा। आज खेला जाने वाला मुकाबला नसाऊ काउंटी के स्टेडियम में खेला जाएगा। आज का मुकाबला एक स्लो पिच पे खेला जाएगा और इस पिच पर बल्लेबाजी करना बिलकुल भी आसान नहीं रहने वाला है।

टीम इंडिया अपने पिछले मुकाबले में पाकिस्तान को एक लो स्कोरिंग मुकाबले में हरा कर आज का मुकाबला खेलने उतरेगी। भारतीय टीम आज का मैच जीत कर सुपर 8 में जगह बनाने के मकसद से मैदान में उतरेगी। वही इस मैच में पाकिस्तान की टीम और पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस भी भारतीय टीम की जीत की दुआ करेंगे। क्योंकि अगर आज यूएसए की टीम भारतीय टीम की हराने में कामियाब रहती है तो पाकिस्तान की टीम का सुपर 8 में पहुंचने का सपना सपना ही रह सकता है। इसी लिए पाकिस्तान की टीम और पाकिस्तान के क्रिकेट फांस भी आज भारतीय टीम के लिए जीत की दुआ करेंगे।

 

आज खेले जाने वाले मुकाबले में दोनो टीमों के इस विश्व कप में अभी तक खेले गए मुकाबलों की बात करें तो दोनों ही टीमों ने अभी तक इस टूर्नामेंट में अपने दो – दो मुकाबले खेले हैं और दोनो ही टीमों ने अपने दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है। इस ग्रुप में भारतीय टीम जहां पहले स्थान में है वही यूएसए की टीम दूसरे स्थान पर है और यूएसए की टीम ने सुपर 8 में जाने के लिए अपनी स्थिति को बेहद ही मजबूत किया है।

 

यूएसए के खिलाफ भारतीय टीम अपने प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकती है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करने आए विराट और रोहित शर्मा की जोड़ी कुछ खास नहीं कर पाई है ऐसे में यशस्वी जायसवाल को अपना इस विश्व कप का पहला मुकाबला खेलने का मौका मिल सकता है। और इस के अलावा कुलदीप यवद को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। एक नजर डालते हैं इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर जो कि इस प्रकार रहने वाली है।

IND vs USA Dream 11 Predication :- ये टीम जिताएगी आज आपको 1.5 करोड़ !

India T20 World Cup Squad

रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल,  जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज। रिजर्व खिलाड़ी: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, आवेश खान खलील अहमद,।

IND vs USA Dream 11 Predication :- ये टीम जिताएगी आज आपको 1.5 करोड़ !

USA T20 World Cup Squad

मोनंक पटेल (कप्तान), कोरी एंडरसन, आरोन जोन्स, एंड्रीज गौस, जेसी सिंह, अली खान, हरमीत सिंह, नोशतुश केंजीगे, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नीतीश कुमार, नोशतुश केंजीगे, सौरभ नेत्राल्वाकर, शैडली वान शल्कविक,  शायन जहांगीर। रिजर्व खिलाड़ी: गजानंद सिंह, स्टीवन टेलर, जुआनॉय ड्रिस्डेल, यासिर मोहम्मद।

India Playing 11 :-

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।

USA Playing 11 :-

मोनांक पटेल (कप्तान और विकेट कीपर), कोरी एंडरसन, स्टीवन टेलर, एंड्रीज गौस, आरोन जोन्स, नितीश कुमार, हरमीत सिंह, शैडली वैन शल्कविक, जसदीप सिंह,अली खान, जसदीप सिंह, सौरभ नेत्रवलकर ।

IND vs USA Dream 11 Predication :-

विकेटकीपर – ऋषभ पंत, मोनांक पटेल
बैटर- रोहित शर्मा, विराट कोहली, एंड्र्यू जॉन्स,
ऑलराउंडर- हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल
गेंदबाज – सौरव नेत्रावलकर, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज
कप्तान – जसप्रीत बुमराह, उप-कप्तान- हार्दिक पांड्या


A S

S Singh is the founder and chief editor of Samachar Samiksha, a trusted platform delivering the latest news and trending stories with accuracy, clarity, and an engaging style. With a passion for credible journalism and a knack for simplifying complex topics, Subodh ensures every article resonates with readers while maintaining factual integrity. Through Samachar Samiksha, he strives to keep audiences informed, inspired, and connected to what matters most.
For Feedback - @samacharsamiksha.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment