Hyundai Creta Knight Edition Price :- हुंडई ने लॉन्च किया क्रेटा का नया अवतार, मिलेंगे 21 नए जबरदस्त फीचर्स।
Hyundai Creta Knight Edition Price :- हुंडई ने लॉन्च किया क्रेटा का नया अवतार, मिलेंगे 21 नए जबरदस्त फीचर्स।
कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई ने भारत में बिकने वाली अपनी सब से पॉपुलर एसयूवी कार क्रेटा का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। हुंडई क्रेटा का या नया वेरिएंट उन लोगों के लिए पसंद आएगा जो लोग इस एसयूवी की ब्लैक कलर में देखना चाहते थे। इसी साल के शुरुवात में हुंडई ने अपनी इस एसयूवी का फेसलिफ्ट लॉन्च किया था। हुंडई ने अपनी इस एसयूवी का नाम नाइट एडिशन रखा है।
हुंडई क्रेटा के इस नाइट एडिशन में ब्लैक कलर स्कीम के साथ साथ 21 छोटे मोटे बदलाव इस गाड़ी के इंटीरियर और एक्सटीरियर में किए हुए हैं। एक नजर डालते हैं हुंडई की इस सब से ज्यादा बिकने वाली एसयूवी पर और जानिए इस के फीचर्स और इस गाड़ी की कीमत कितनी है।
Hyundai Creta Knight Edition
हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन में फीचर्स की बात करें तो एक्सटीरियर में इस गाड़ी को ब्लैक पेंट स्कीम मिलती है और फ्रंट ग्रिल भी ब्लैक कलर में दिया हुआ है। इस वेरिएंट में 17 इंच के एलॉय व्हील मिलते हैं जिन को भी ब्लैक कलर में दिया हुआ है। इस में मैट कलर में कम्पनी का लोगो के साथ ब्लैक पेंटेड फ्रंट के साथ साथ रियर डिस्क ब्रेक जैसे छोटे छोटे बदलाव किए गए हैं।
इस के अलावा अन्य फीचर्स ने कोई भी नया बदलाव नहीं किया गया है। इस वेरिएंट में भी अन्य वेरिएंट के जैसे ही पैनारामिक सनरूफ , फ्रंट वेंटिलेटेड सीट, एंबिएंट लाइट, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एंड्रॉयड ऑटो एप्पल कार प्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Hyundai Creta Knight Edition Engine
हुंडई क्रेटा में इंजन की बात करें तो इस में भी वही 1.5 लीटर का 6 स्पीड नेचुरली एस्पेरेटिड पेट्रोल इंजन मिलता है जिस में आईवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी ऑप्शन मिल जाता है। इस के अलावा 1.5 लीटर का 6 स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन इंजन मिलता है।
Hyundai Creta Knight Edition Price
हुंडई क्रेटा के इस नए वेरिएंट नाइट एडिशन की एक्स शोरूम कीमत 14.51 लाख रुपए रखी गई है और इस वेरिएंट की टॉप मॉडल की कीमत 20.15 लाख रुपए तक पहुंच जाती है। हुंडई ने क्रेटा नाइट एडिशन को S(O) और SX(O) वेरिएंट में ही लॉन्च किया गया है।