Honda Activa 6G :- अब घर ले आये मात्र 2,351 रुपये में !

A S
A S
4 Min Read

Honda Activa 6G :- अब घर ले आये मात्र 2,351 रुपये में !

Honda Activa 6G Colours in India, 9 Activa 6G Colour Images - BikeWale

WhatsApp Channel Join Now

प्रसिद्ध टू व्हीलर निर्माता कंपनी होंडा ने भारतीय बाजार में अलग अलग कीमतों में बेहतर फीचर्स के साथ हर बार ग्राहकों का दिल जीता है। और होंडा ने स्कूटर सेगमेंट में अपनी एक्टिवा को समय समय पर अपडेट करने के कारण टू व्हीलर स्कूटर सेगमेंट में भारत में नंबर एक पायदान पर कायम है।  Honda Activa भारत में बिकने वाली अपनी सेगमेंट की सब से ज्यादा स्कूटर है।

बढ़ती मंहगाई के कारण जहां पर हर चीज की कीमत आसमान छू रही है वही पर होंडा ने एक्टिवा में कीमत के साथ साथ लोगों की जरूरतों के हिसाब से नए साल पर अपनी Activa 6G पर शानदार ऑफर जारी किए है। अब आप बस 2,351 को आसान किस्त पर भारत की सब से ज्यादा बिकने वाली स्कूटी को आसानी से खरीद सकते है।

BS6 Honda Activa 6G: What Colour To Pick? | BikeDekho

Honda Activa 6G को कंपनी ने ग्राहकों को 9 कलर का ऑप्शन दिया है।  Honda Activa 6G के बेस मॉडल की बात करें तो एक्टिवा 6g के बेस मॉडल सस्टैंडर्ड की कीमत एक्स शोरूम 76,283 है और ऑन रोड कीमत 89,920 है जिस में आरटीओ 7,603 रू और इंश्योरेंस 6,034 रू का है।
Honda Activa 6G के अन्य मॉडल की कीमत Honda Activa 6G Deluxe 89,843 रू, Honda Activa 6G Deluxe Limited Edition 92,753 रू, Honda Activa 6G H Smart 96,393 रू, और Activa 6G H Smart Limited Edition 96,939 रू है।

Honda Activa 6G Standerd – 

अगर आप Honda Activa 6G को ईएमआई पर खरीद रहे है तो आप अगर को 27,600 की डाउन पेमेंट करने के बाद किसी भी बैंक से 36 महीने के लिए 12% के ब्याज पर 62,320 का लोन ले सकते हैं। और इस तरह से आप को हर महीने 2,351 रुपए का हर महीने ईएमआई देनी पड़ेगी।

किसी भी गाड़ी को एक्स शोरूम कीमत और ऑन रोड कीमत अलग अलग राज्यों और अलग अलग शहरों में अलग अलग हो सकती है।

Honda Activa 6G में 109cc का bs 6 phase 2 एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो की 8000rpm pe 7.73 bhp की पावर और 5500 rpm par 8.90nm ka टॉर्क प्रदान करता है। होंडा एक्टिवा 6g की टॉप स्पीड 85Kmph की है।

Honda Activa 6G First Ride Review: King of scooters now bigger and better!  - Auto Reviews News | The Financial Express

Honda Activa 6G में 5.3 लीटर का पेट्रोल टैंक मिलता है जिसे एक बार में फुल करने पर यह स्कूटी 249 km तक आसानी से चल सकता है कंपनी के मुताबिक Honda Activa 6G  का माइलेज 47kmpl का है। Honda Activa 6G में 1.3 लीटर का रिजर्व और लो फ्यूल इंडिकेटर जैसे अनेक फीचर दिये गए हैं।

Honda Activa 6G Front Drum Brake Image – BikeWale

Honda Activa 6G  के सस्पेंशन की बात करें तो कंपनी में एक्टिवा के फ्रंट ने टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में 3 स्टेप एडजस्टेबल सस्पेंशन दिया है जिस से की एक्टिवा से आरामदायक यात्रा किया जा सकता है। एक्टिवा की ब्रेकिंग की बात करें तो इस में CBS ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट और रियर में 130mm का ड्रम ब्रेक दिया है।
Honda Activa 6G  के फ्रंट में 12 इंच का और रियर में 10 इंच का स्टील व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर दिया गया है।

Honda Activa 6G  का सीधा मुकाबला टीवीएस जुपिटर, सुजुकी एक्सेस, हीरो मेस्ट्रो, यामाहा फसीनो से होगा।

 


Share this Article
Leave a comment