Hero Splendor Plus :- अभी की बात करें तो पेट्रोल से चलने वाले टू-व्हीलर्स पर 28 फीसदी जीएसटी लगता था। वहीं, 350 सीसी से ज्यादा इंजन वाली बाइक्स पर 3 फीसदी का अतिरिक्त सेस जुड़ जाता है, जिससे टैक्स 31 फीसदी तक पहुंच जाता है। लंबे समय से ऑटो सेक्टर मांग कर रहा था कि टू-व्हीलर को लग्जरी प्रोडक्ट न मानकर जरूरत की चीज माना जाए। अब सरकार ने दिवाली से पहले GST 2.0 के तहत इस टैक्स स्ट्रक्चर को बदल दिया है। अब ऐसे में टू-व्हीलर्स पर लगने वाला जीएसटी सीधे 28 फीसदी से घट कर 18 फीसदी लागू होगा।
Hero Splendor Plus Engine & Features
Hero Splendor Plus सिर्फ कीमत में ही नहीं, माइलेज और भरोसे में भी सबसे आगे है। इस बाइक में एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर OHC इंजन मिलता है। यह इंजन 8,000 rpm पर 5.9 kW की पावर और 6,000 rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
तकनीकी फीचर्स की बात करें तो इसमें प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रियल-टाइम माइलेज इंडिकेटर, एलईडी हेडलैंप और एसएमएस व कॉल अलर्ट जैसे आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं।
Hero Splendor Plus Price After GST Cut
Hero Splendor Plus देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में से एक है और आम लोगों की पसंदीदा सवारी भी। फिलहाल दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 79,426 रुपये है। अगर इस पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया गया तो करीब 7,900 रुपये तक की सीधी बचत हो सकती है।
ऑन-रोड कीमत देखें तो इसमें एक्स-शोरूम प्राइस के अलावा 6,654 रुपये आरटीओ शुल्क, 6,685 रुपये इंश्योरेंस और 950 रुपये अन्य चार्जेस जुड़ते हैं। इस तरह दिल्ली में Hero Splendor Plus की कुल ऑन-रोड कीमत 93,715 रुपये हो जाती है। जीएसटी कटौती लागू होने के बाद इसकी कीमत लाखों ग्राहकों के लिए और भी आकर्षक हो जाएगी।
डिस्क्लेमर :- इस आर्टिकल में दी गई जानकारी विभिन्न रिपोर्ट्स और अनुमान पर आधारित है। वास्तविक कीमतें और टैक्स स्ट्रक्चर सरकार और कंपनियों के आधिकारिक ऐलान के बाद ही तय होंगे।