Hera Pheri 3 :- इंतजार खत्म, जल्द राजू और श्याम के साथ आप को लोट पोट करेंगे बाबूराव।
बॉलीवुड के सबसे चर्चित और लोकप्रिय कॉमेडी फिल्मों में से एक ‘Hera Pheri’ सीरीज की तीसरी कड़ी का ऐलान आखिरकार हो गया है। दर्शक लम्बे समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे और अब उनके लिए बड़ी खुशखबरी आई है। अभिनेता अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा कर दी है।
Mahira Sharma Net Worth :- जानिए मोहम्मद सिराज की रूमर्ड गर्लफ्रेंड की कुल संपत्ति।
Hera Pheri 3
अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की सुपरहिट जोड़ी एक बार फिर से Hera Pheri 3 में नजर आने वाली है। इस फिल्म के साथ प्रियदर्शन का नाम भी जुड़ गया है, जिन्होंने पहली हेरा फेरी फिल्म का निर्देशन किया था। इस खबर के बाद से ही सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर उत्साह बढ़ गया है।
Happy Birthday, Priyan Sir! What better way to celebrate than by spending the day on a haunted set, surrounded by ghosts…both real and unpaid extras? Thank you for being a mentor, and the only person who can make chaos look like a masterpiece. May your day be filled with fewer… pic.twitter.com/OCQrFtOdtZ
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 30, 2025
अक्षय कुमार ने ट्विटर पर प्रियदर्शन को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, “जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई प्रियन सर… इस दिन को सेलीब्रेट करने का इससे बेहतरीन तरीका और क्या हो सकता है कि मैं एक हॉन्टेड सेट पर खड़ा हूं और मेरे आसपास भूत-प्रेत हैं। इस तरह की मजेदार चीज सिर्फ एक ही व्यक्ति बना सकता है और वो आप हैं सर। मैं आपके लिए दुआएं मांगता हूं कि आपका साल अच्छा हो।”
Thank you so much for your wishes Akshay . In return I would like to give you a gift , I’m willing to do Hera Pheri 3 , Are you ready @akshaykumar , @SunielVShetty and @SirPareshRawal ? https://t.co/KQRdbKMu3D
— priyadarshan (@priyadarshandir) January 30, 2025
इसके जवाब में प्रियदर्शन ने ट्वीट किया, “तुम्हारी विशेज के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद अक्षय। रिटर्न में मैं तुम्हें एक गिफ्ट देना चाहता हूं। मैं Hera Pheri 3 बनाना चाहता हूं, क्या तुम तैयार हो अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल?”
Sir!!! Your birthday and I got the best gift of my life. Chalo karte hain phir thodi hera pheri 🙂 @SirPareshRawal @SunielVShetty @priyadarshandir https://t.co/OmJZLgHat1 pic.twitter.com/4OCbePdglF
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 30, 2025
प्रियदर्शन के इस ट्वीट पर अक्षय कुमार ने मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए लिखा, “सर जन्मदिन आपका है और गिफ्ट मुझे मिल रहा है। चलो फिर ठीक है, करते हैं थोड़ी हेरा फेरी…।”
अक्षय कुमार और प्रियदर्शन इन दिनों ‘भूत बंगला’ नाम की एक हॉरर कॉमेडी फिल्म में काम कर रहे हैं। इस फिल्म में परेश रावल और राजपाल यादव भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म ‘भूत बंगला’ का पोस्टर पहले ही रिलीज हो चुका है और दर्शक इसका भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
‘Hera Pheri ‘ और ‘Phir Hera Pheri ‘ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की थी और अब ‘Hera Pheri 3’ के ऐलान से फैंस काफी उत्साहित हैं। सोशल मीडिया पर #HeraPheri3 ट्रेंड कर रहा है और लोग इस फिल्म से जुड़ी हर जानकारी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
अब देखना यह होगा कि प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी ‘Hera Pheri 3’ क्या पहले की दो फिल्मों की तरह दर्शकों को हंसी के ठहाकों से लोटपोट कर पाएगी या नहीं। लेकिन फिलहाल, फैंस के लिए यह खबर किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है।