Harsh Jain Net Worth :- ड्रीम 11 से करोड़पति बनाने का सपना दिखा कर खड़ा किया करोड़ों का साम्राज्य, जानिए ड्रीम 11 के मालिक की कमाई।

A S
A S
5 Min Read

Harsh Jain Net Worth :- ड्रीम 11 से करोड़पति बनाने का सपना दिखा कर खड़ा किया करोड़ों का साम्राज्य, जानिए ड्रीम 11 के मालिक की कमाई।

एक सफल एंटरप्रेन्योर बनने के लिए सबसे जरूरी चीज होती है  हार न मानना। असफलता कितनी भी बार क्यों न मिले, खुद को कभी नीचे नहीं गिरने देना चाहिए। यह सीख Dream 11 के को-फाउंडर हर्ष जैन (Harsh Jain) की जीवन यात्रा से ली जा सकती है। भारत की सबसे बड़ी फैंटेसी स्पोर्ट्स कंपनी के को-फाउंडर बनने तक का उनका सफर प्रेरणादायक है। वर्तमान में उनकी कंपनी की वैल्यूएशन करीब 65,000 करोड़ रुपये है, लेकिन इस मुकाम तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था।

WhatsApp Channel Join Now

Apple iPhone 16E :- लॉन्च हुआ 48MP कैमरा और AI जैसे फीचर्स के साथ सब से सस्ता iPhone, कीमत जान के हो जाओगे हैरान।

Dream 11 Idea Rejected 150 Times

Harsh Jain और उनके बिजनेस पार्टनर भावित सेठ (Bhavit Sheth) को कंपनी के लिए इन्वेस्टर्स लाने में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। Harsh Jain ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके बिजनेस आइडिया को कुल 150 वेंचर कैपेटलिस्ट्स ने रिजेक्ट कर दिया था। Dream 11 भारत में आधारित एक फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म है, जो यूजर्स को क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल, कबड्डी और बास्केटबॉल जैसे खेलों में अपनी फैंटेसी टीमें बनाने का अवसर देता है।

Starting Of Dream 11

Harsh Jain मुंबई के रहने वाले हैं। उनका बचपन से ही टेक्नोलॉजी, स्पोर्ट्स और गेमिंग में गहरा रुचि थी। उन्होंने अपनी स्कूलिंग मुंबई में पूरी की और फिर उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका चले गए। उन्होंने 2007 में पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और 2014 में कोलंबिया बिजनेस स्कूल से एमबीए किया। पढ़ाई के दौरान उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट में समर इंटर्नशिप की, जिससे उन्हें टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री का अनुभव मिला।

इसके बाद उन्होंने जय कॉर्प लिमिटेड में मार्केटिंग मैनेजर के रूप में भी काम किया। साल 2008 में जब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत हुई, तब हर्ष और उनके दोस्त भावित सेठ को एक फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म बनाने का आइडिया आया। इसी के साथ उन्होंने ड्रीम 11 की नींव रखी।

Harsh Jain Net Worth :- ड्रीम 11 से करोड़पति बनाने का सपना दिखा कर खड़ा किया करोड़ों का साम्राज्य, जानिए ड्रीम 11 के मालिक की कमाई।

Harsh jain और Bhavit Sheth ने जब ड्रीम 11 की शुरुआत की, तो उन्हें बहुत सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। कंपनी के शुरुआती दिनों में उन्हें फंडिंग जुटाने में काफी दिक्कत हुई। उन्होंने दो सालों में लगभग 150 वेंचर कैपिटलिस्ट्स से संपर्क किया, लेकिन हर किसी ने उनके आइडिया को नकार दिया। हालांकि उन्होंने हार नहीं मानी और अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए लगातार मेहनत करते रहे। उनकी यह मेहनत रंग लाई जब साल 2020 में उन्हें आईपीएल (IPL) की स्पॉन्सरशिप राइट्स मिले। इसके बाद उनकी कंपनी तेजी से ग्रो करने लगी और आज ड्रीम 11 भारत की सबसे बड़ी फैंटेसी स्पोर्ट्स वेबसाइट बन चुकी है।

Rekha Gupta Net Worth :- कितनी करोड़ों की मालकिन है दिल्ली की नई मुख्यमंत्री? जानिए पूरी नेटवर्थ।

Dream 11 Growth & Success 

Dream 11 की सफलता में हर्ष जैन की मार्केटिंग और टेक्नोलॉजी की गहरी समझ ने अहम भूमिका निभाई। कंपनी में हर्ष प्रोडक्ट, मार्केटिंग और डिजाइन व टेक्नोलॉजी का काम देखते थे, जबकि उनके पार्टनर भावित सेठ ऑपरेशन्स संभालते थे। Dream 11 ने धीरे-धीरे अपनी पकड़ मजबूत कर ली और भारत में सबसे लोकप्रिय फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म बन गया।

Rajat Patidar Net Worth :- जानिए RCB के इस धाकड़ बल्लेबाज की IPL कमाई के साथ साथ पूरी नेटवर्थ।

Harsh Jain Net Worth 

आज Harsh Jain 65,000 करोड़ रुपये की कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ हैं। उनकी खुद की नेटवर्थ (Harsh Jain Net Worth) की बात करें, तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Harsh Jain Net Worth  उनके पास करीब 67 करोड़ रुपये की संपत्ति है। वे ड्रीम 11 से सालाना करीब 4 करोड़ रुपये की सैलरी लेते हैं, यानी उनकी मंथली सैलरी लगभग 33 लाख रुपये है। इसके अलावा उनकी कुल सालाना इनकम करीब 7-8 करोड़ रुपये आंकी जाती है।

Harsh Jain Net Worth :- ड्रीम 11 से करोड़पति बनाने का सपना दिखा कर खड़ा किया करोड़ों का साम्राज्य, जानिए ड्रीम 11 के मालिक की कमाई।

Harsh Jain की कहानी हमें यह सिखाती है कि असफलताओं से घबराना नहीं चाहिए, बल्कि उनसे सीखकर आगे बढ़ना चाहिए। उनका सफर इस बात का प्रमाण है कि यदि हमारे अंदर मेहनत, धैर्य और कुछ बड़ा करने की लगन हो, तो हम किसी भी मुकाम को हासिल कर सकते हैं। आज Dream 11 का नाम हर कोई जानता है और यह सब हर्ष जैन और उनकी टीम की कड़ी मेहनत और संघर्ष का नतीजा है। उनकी यह सफलता लाखों युवा उद्यमियों के लिए प्रेरणा है, जो अपने स्टार्टअप को सफल बनाना चाहते हैं।

 


Share this Article
Leave a comment