Groww Mutual Fund Fraud :- निवेशक ने Groww पर लगाया म्यूचुअल फंड में धोखाधड़ी का आरोप, जानिए पूरा मामला !
Groww Mutual Fund Fraud :- निवेशक ने Groww पर लगाया म्यूचुअल फंड में धोखाधड़ी का आरोप, जानिए पूरा मामला !
एक इन्वेस्टर ने दिग्गज इनवेस्टिंग प्लेटफार्म एप Groww पर एक बड़ा आरोप लगाया है। यूजर ने इनवेस्टिंग प्लेटफार्म Groww पर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि Groww ने यूजर के अकाउंट से पैसे काटने के बाद भी उस के पैसों को कहीं भी निवेश नहीं किया है।
हरेंद्र प्रताप सिंह नाम के एक Groww यूजर ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर धोखधड़ी का आरोप लगाते हुए बताया कि Groww ने उस के अकाउंट से पैसे काटने के बाद भी म्यूचुअल फंड में उस का निवेश नहीं किया और Groww ने यूजर को फोलियो नंबर भी जारी कर दिया था। हरेंद्र प्रताप सिंह ने यह सब दावा करते हुए अपने अकाउंट से जुड़ी जानकारी भी सोशल साइट एक्स पर दिखाई है।
हरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया की उन की बहन ने groww पर जो म्यूचुअल फंड में निवेश किया था जब उस को निकालना चाहा तो तब उन को पता चला कि Groww ने उन का किसी भी म्यूचुअल फंड ने निवेश नहीं किया है और उन ने अकाउंट से पैसा काट दिया है। हरेंद्र प्रताप सिंह ने एक्स पर कुछ स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए यह सब बताया है।
हरेंद्र प्रताप सिंह के सोशल मीडिया पर यह सब शेयर करने के बाद Groww ने अपना बयान जारी किया है। Groww ने अपने बयान जारी करने के बाद कहा है कि यूजर के डैशबोर्ड पर गलती से फोलियो नंबर दिख गया पर यूजर के अकाउंट से कोई भी पैसा नहीं काटा गया है।
— Groww (@_groww) June 24, 2024
इनवेस्टिंग प्लेटफार्म Groww ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है की “यह सुनिश्चित किया जाता है कि निवेशक क्लेम किए गए अमाउंट के बारे में परेशान न हों, हमने इसे अच्छे विश्वास के आधार पर निवेशक को जमा कर दिया है. हमने निवेशक से ये भी कहा है कि उन्हें डिबिट किए गए अमाउंट का बैंक स्टेटमेंट भी उपलब्ध कराया जाएगा. इससे हमारे साथ-साथ हमारे नियामकों को भी संबंधित दावा किए गए निवेश की जांच करने में सुविधा होगी. बता दें कि लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के दिन इंवेस्टिंग प्लेटफॉर्म के रूप में एक दिन 3.6 करोड़ निवेशकों ने ग्रो ऐप पर विजिट किया था.”
हरेंद्र प्रताप सिंह के इनवेस्टिंग प्लेटफार्म Groww पर आरोप लगाने के बाद से सेबी ने क्वांट म्यूचुअल फंड रनिंग मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए हैदराबाद में स्थित फंड हाउस के मुख्यालय से जुड़े लोगों के घरों में छापेमारी की है और इसी दौरान सेबी ने इन लोगों के मोबाइल लैपटॉप समेत कई डिजिटल सबूत जब्द किए है।