जानिए कौन बनेगा CCTV का शहंशाह, जानिए किस कंपनी में मै है कमाई का मौका !

By: A S

On: Monday, September 15, 2025 2:03 PM

D-Link vs Aditya Infotech :- जानिए कौन बनेगा CCTV का शहंशाह, जानिए किस कंपनी में मै है कमाई का मौका !
Google News
Follow Us

D-Link vs Aditya Infotech :- भारत का Surveillance Market in India आज पहले से कहीं ज्यादा तेजी से बदल रहा है. शहरों की गलियों से लेकर बड़ी-बड़ी सोसाइटियों तक, हर जगह सुरक्षा और मॉनिटरिंग की ज़रूरत लगातार बढ़ रही है. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स, सरकार की प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम और डिजिटल इंडिया जैसे कदमों ने इस सेक्टर को नई ऊंचाई दी है. इसी दौड़ में दो बड़े नाम सामने आते हैं D-Link India और Aditya Infotech. दोनों कंपनियों ने अपने-अपने प्रोडक्ट्स और इनोवेशन से मार्केट में मजबूत पकड़ बनाई है. लेकिन असली सवाल ये है कि आने वाले समय में कौन सी कंपनी आगे निकल सकती है? आइए इसे विस्तार से समझते हैं.

WhatsApp Channel Join Now

इस सेमीकंडक्टर स्टॉक का करिश्मा देख हर कोई हैरान, सिर्फ सालभर में ही बनाया अपने निवेशकों को लखपति से करोड़पति !

D-Link India, ताइवानी कंपनी D-Link Corporation की सब्सिडियरी है और भारत तथा SAARC देशों में नेटवर्किंग प्रोडक्ट्स की डिस्ट्रीब्यूशन करती है. कंपनी वाई-फाई राउटर्स और सिक्योरिटी कैमरे से लेकर एडवांस्ड एंटरप्राइज सॉल्यूशंस तक सबकुछ मुहैया कराती है.

D-Link vs Aditya Infotech :- जानिए कौन बनेगा CCTV का शहंशाह, जानिए किस कंपनी में मै है कमाई का मौका !

वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का कुल रेवेन्यू ₹13.8 बिलियन रहा, जिसमें ज्यादातर हिस्सा भारत से ही आया. खास बात ये है कि इसके 70% से ज्यादा प्रोडक्ट्स अब भारत में ही लोकल पार्टनरशिप्स के जरिए बनाए जा रहे हैं. D-Link अपने रिसर्च एंड डेवलपमेंट में AI, 5G, IoT और क्लाउड पर खासा ध्यान दे रही है. इसके अलावा कंपनी टियर-2 और टियर-3 शहरों में अपनी पहुंच बढ़ाने और हाई-डेंसिटी फाइबर कनेक्टिविटी वाले डेटा सेंटर्स की पेशकश करने पर काम कर रही है.

Gpay-PhonePe चलाने वाले हो जाओ सावधान, 15 तारीख से बदल जाएंगे UPI ट्रांजैक्शन के नियम !

स्टॉक मार्केट में भी D-Link ने अपनी मौजूदगी मजबूत रखी है. फिलहाल इसका शेयर 484.80 रुपये पर है. पिछले छह महीने में इसमें 20% की तेजी आई है. तीन साल में 150% और पांच साल में 336% रिटर्न देने वाली यह कंपनी निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र रही है.

Aditya Infotech

वहीं दूसरी ओर Aditya Infotech, अपने प्रमुख ब्रांड CP PLUS के जरिए भारत में सुरक्षा समाधानों का पर्याय बन चुका है. CCTV कैमरों से लेकर NVRs और DVRs तक, इस कंपनी के प्रोडक्ट्स आज हर सेक्टर में इस्तेमाल हो रहे हैं.

कंपनी की सबसे बड़ी ताकत इसकी कडप्पा (आंध्र प्रदेश) स्थित मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है, जिसकी सालाना क्षमता 17.2 मिलियन यूनिट्स है. इस वजह से कंपनी का मार्जिन कंट्रोल बेहतर है और प्रोडक्शन पर इसका पूरा नियंत्रण रहता है.

5 साल में 600% से भी ज्यादा का रिटर्न और अब Bonus Shares देगी ये कंपन !

वित्त वर्ष 2025 में कंपनी की करीब 79% कमाई CCTV से जुड़ी प्रोडक्ट्स से आई, जिसमें CP PLUS और Dahua दोनों ब्रांडों का बड़ा योगदान रहा. कंपनी अब AI-बेस्ड ऐप्स, यूनिफाइड प्लेटफॉर्म और इनोवेशन पर जोर दे रही है. साथ ही CP PLUS World और CP PLUS Galaxy स्टोर्स के जरिए टियर-2 और टियर-3 शहरों में भी अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराने की योजना बना रही है.

शेयरों की बात करें तो Aditya Infotech का शेयर इस वक्त 1434.20 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. सिर्फ तीन महीने में इसके शेयरों में 40% तक की उछाल देखने को मिली है, जो इसे निवेशकों के लिए बेहद आकर्षक बनाता है.

D-Link vs Aditya Infotech :- जानिए कौन बनेगा CCTV का शहंशाह, जानिए किस कंपनी में मै है कमाई का मौका !

अगर भविष्य की तस्वीर देखें तो D-Link अपनी ग्लोबल बैकिंग और टेक्नोलॉजी इनोवेशन के दम पर लंबी रेस का खिलाड़ी लगती है. वहीं Aditya Infotech अपनी लोकल मैन्युफैक्चरिंग और CP PLUS जैसे भरोसेमंद ब्रांड के सहारे तेजी से ग्रोथ कर रही है. दोनों कंपनियां अलग-अलग रणनीतियों पर काम कर रही हैं, लेकिन नतीजा यही है कि भारत का सर्विलांस मार्केट अब और भी प्रतिस्पर्धी और रोमांचक होता जा रहा है.

डिस्क्लेमर :- इस आर्टिकल में दी गई जानकारी केवल शैक्षणिक और सामान्य समझ के उद्देश्य से लिखी गई है. यह किसी तरह की निवेश सलाह (Investment Advice) नहीं है. शेयर बाज़ार में निवेश करने से पहले हमेशा अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें.


A S

S Singh is the founder and chief editor of Samachar Samiksha, a trusted platform delivering the latest news and trending stories with accuracy, clarity, and an engaging style. With a passion for credible journalism and a knack for simplifying complex topics, Subodh ensures every article resonates with readers while maintaining factual integrity. Through Samachar Samiksha, he strives to keep audiences informed, inspired, and connected to what matters most.
For Feedback - @samacharsamiksha.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment