Best Electric Scooter In India :- ये है भारत के शानदार और ज़बरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर !

A S
A S
5 Min Read

Best Electric Scooter In India :- ये है भारत के शानदार और ज़बरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर !

 

WhatsApp Channel Join Now

भारत में इस समय लोगों के लिए टू व्हीलर में इलेक्ट्रिक स्कूटर पहली पसंद बनी हुई है। पेट्रोल के मुकाबले यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत कम खर्चे में ज्यादा दूरी और पर्यावरण के लिए अनुकूल होने के साथ ही बिल्कुल ना के बराबर ही मेंटिनेंस इन स्कूटर की आती है। अगर आप भी अपने लिए एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे हैं तो ये रहे भारतीय बाजार में बिकने वाले पांच जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर इस प्रकार से हैं।

OLA S1 Pro देश का सब से पसंद किया जाने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। OLA S1 Pro को पावर देने के लिए कंपनी ने इस स्कूटर में एक फ्रेम माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दे रखी है। इस स्कूटर में 11kw की पावर और 58Nm का टॉर्क देता है। OLA S1 Pro में टॉप स्पीड 120 Kmph की मिलती है और यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र 2.6 सेकेंड में 40Kmph की स्पीड पकड़ लेता है। OLA S1 Pro में 4kWh का बैटरी पैक कंपनी ने दे रखा है जिस से यह इकूटर एक बार में फुल चार्ज करने पर 195 किलो मीटर तक का सफर तय कर सकता है। OLA S1 Pro की एक्स शोरूम कीमत 1,47,499 रुपए है।

Best Electric Scooter In India :- ये है भारत के शानदार और ज़बरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर !
OLA S1 Air ओला का काम कीमत वाला और थोड़ा कम रेंज वाला एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है। OLA S1 Air में कंपनी ने एक मिड ड्राइव मोटर दे रखी है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 6kW की पावर के साथ ही 58Nm का पीक टॉर्क मिलता है। OLA S1 की टॉप स्पीड 90 kmph की है और यह स्कूटर एक बार में फुल चार्ज करने पर में 151 किलो मीटर का सफर तय कर लेता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र 3.3 सेकेंड में 40Kmph की स्पीड पकड़ लेता है। OLA S1 Air को 0 से 100 प्रतिशत चार्ज करने में लगभग 5.5 घंटे का समय लग जाता है। OLA S1 Air की एक्स शोरूम कीमत 1,19,999 रुपए है।

Tvs Iqube: TVS Motor launches new iQube e-scooter model in 3 variants,  bookings start at INR 999, ET Auto

 

इलेक्ट्रिक स्कूटर के मार्केट में TVS iQube भी अपने शानदार लुक और फीचर्स के साथ काफी पसंद किया जा रहा है। TVS iQube में एक हब माउन्टेड 3kW की इलेक्ट्रॉनिक मोटर को दिया गया है। TVS iQube में 4.4kW की पावर मिलती है और इस स्कूटर में टॉप स्पीड 82kmph की मिलती है। TVS iQube महज 4.2 सेकेंड में 40 kmph की स्पीड पकड़ लेता है।

TVS iQube में 3.04kWh के लिथियम आयन बैटरी पैक का विकल्प मौजूद है। TVS iQube को एक बार फुल चार्ज करने पर यह स्कूटर 100 किलो मीटर का सफर तय कर लेता है और इस स्कूटर को फुल चार्ज करने पर 4.5 घंटे का समय लग जाता है। TVS iQube की एक्स शोरूम कीमत 1,34,422 रुपए है।

 

Ather 450X Prices Hiked By Up To Rs 30,000; Adds 700W Charger And  Fast-Charging Access

Ather 450X भारतीय बाजार में उपलब्ध एक फ्यूचरिस्टिक डिजाइन और फीचर्स वाला शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है। Ather 450X को कंपनी ने दो वेरिएंट में बाजार में उतारा है। Ather 450X के दोनो वेरिएंट में अलग अलग 2.9kWh और 3.7kWh की बैटरी दी गई है। Ather 450X 40kmph की स्पीड को मात्र 3.3 सेकेंड में पकड़ लेता है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 90kmph की है।

Ather 450X 2.9kWh बैटरी वाला स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने पर 111 किलो मीटर तक का सफर तय कर लेता है। जबकि 3.7kWh बैटरी वाला स्कूटर एक बार में फुल चार्ज करने पर 150 किलो मीटर का सफर तय कर लेता है। इस स्कूटर की कीमत 2.9kWh बैटरी वाला 1,37,999 रुपए एक्स शोरूम है और 3.7kWh बैटरी वाले स्कूटर की कीमत एक्स शोरूम 1,44,921 रुपए है।

2024 Bajaj Chetak Urbane launched with upgrades, priced from ₹1.15 lakh |  HT Auto

Bajal Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर में बजाज ने 4kw की दमदार मोटर दे रखी है। 4kW ki बैटरी के कारण यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 16nm का पीक टॉर्क देता है और इस स्कूटर में 3kWh की IP 67 रेटिंग वाली लिथियम आयरन बैटरी दे रखी है। बजाज चेतक को एक बार फुल चार्ज करने पर यह स्कूटर 127 किलो मीटर तक का सफ़र तय कर लेता है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 73 kmph है और इस स्कूटर का एक्स शोरूम कीमत 1 लाख 35 हजार रूपए है।


Share this Article
Leave a comment