Ather 450S :- 20,000 रुपए सस्ता हुआ यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अब ओला और टीवीएस की बढ़ी मुश्किलें !

A S
A S
3 Min Read

Ather 450S :- 20,000 रुपए सस्ता हुआ यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अब ओला और टीवीएस की बढ़ी मुश्किलें !

Ather 450S :- 20,000 रुपए सस्ता हुआ यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अब ओला और टीवीएस की बढ़ी मुश्किलें !

WhatsApp Channel Join Now

अगर आप पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं और एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे है तो यह खबर आप के काम की हो सोती है। कुछ दिनों पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी ओला ने अपने स्कूटर S1 X+ के दाम 20,000 रू कम कर के अपने स्कूटर के सेल्स ग्राफ को बढ़ा लिया था। और अब इसी को देखते हुए दूसरी इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी ऐथर एनर्जी ने भी अपने स्कूटर ऐथर 450S की कीमत 20,000 रू और 450X प्रो पैक की कीमत 25,000 रू तक कम कर दी है।

 

दिल्ली में ऐथर 450S की एक्स शोरूम कीमत अब 97,000 रू जबकि बैंगलोर में इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत अब 1,09,000 रू हो गई है। ऐथर के 450S का मुकाबला ओला S1 X+ और टीवीएस आईकॉन से है।

ऐथर के 450S को 450 प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और इसी प्लेटफॉर्म पर ऐथर 450X को भी तैयार किया गया है। ऐथर 450S में 2.9 kWh की बैटरी लगी है जिस को एक बार में चार्जर करने पर यह स्कूटर 115 Km तक का सफर तय कर सकता है। ऐथर 450S में 90 Km प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है और यह स्कूटर 0 से 40km प्रति घंटे की स्पीड केवल 3.9 सेकेंड में पकड़ लेता है।

ऐथर 450S में आप को एक 7 इंच का डिस्प्ले मिलता है जिस में फोन कॉल, म्यूजिक अलर्ट, राइडिंग मोड, हिल होल्ड, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, टर्न बाय नेविगेशन, एंटी थेप्ट अलर्ट, फाइंड माय स्कूटर सहित कई मॉडर्न फीचर्स मिलते हैं। इस स्कूटर में सभी लाइट एलईडी में मिलती है। ऐथर 450S में सीट के नीचे 22 लीटर का स्टोरेज मिलती है। ऐथर इस स्कूटर पर आप को 5 साल या 60,000 किलोमीटर तक बैटरी की वारंटी भी दे रहा है।

ऐथर एनर्जी ने अभी कुछ दिन पहले ही अपना सब से महंगा स्कूटर ऐथर 450 Apex को भी लॉन्च किया है। ऐथर 450 Apex में 3.7 kWh की बैटरी मिलती है और एक 7 kWh की इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है। ऐथर 450 Apex को एक बार चार्ज करने पर 157 किलोमीटर तक का सफ़र तय करता है इस स्कूटर की टॉप स्पीड 100 km प्रति घंटा है और 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड यह स्कूटर महज 2.9 सेकेंड में पकड़ लेता है।


Share this Article
Leave a comment