10वीं पास के लिए SSC ने निकली 25,487 पदों पर भर्ती, जानिए पूरी डिटेल !

By: A S

On: Thursday, December 4, 2025 2:31 PM

SSC GD Constable Recruitment 2026 :- 10वीं पास के लिए SSC ने निकली 25,487 पदों पर भर्ती, जानिए पूरी डिटेल !
Google News
Follow Us

SSC GD Constable Recruitment 2026 :- अगर आप लंबे समय से सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे हैं और अपने करियर की शुरुआत एक स्थिर व सम्मानजनक पद से करना चाहते हैं, तो कर्मचारी चयन आयोग की नई भर्ती आपके लिए एक बड़ी उम्मीद लेकर आई है. SSC ने वर्ष 2026 के लिए GD Constable Recruitment का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जिसके जरिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों, असम राइफल्स और सचिवालय सुरक्षा बल में हजारों उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाएगा. यह मौका उन सभी युवाओं के लिए खास है, जो यूनिफॉर्म पहनकर देश की सेवा करने का सपना देखते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

DRDO ने 764 पदों पर निकली भर्ती, 9 दिसंबर से करें आवेदन, जानें डिटेल्स !

Total Vacancies & Category-Wise Seats

इस वर्ष कुल 25,487 पदों पर भर्ती की जाएगी. इनमें 23,467 पद पुरुषों के लिए और 2,020 पद महिलाओं के लिए रखे गए हैं. कैटेगरी के अनुसार देखें तो SC वर्ग के लिए 3,702, ST वर्ग के लिए 2,313, OBC के लिए 5,765, EWS के लिए 2,605 और General कैटेगरी के लिए 11,102 पद आरक्षित हैं. इतनी बड़ी संख्या में सीटें जारी होना युवाओं के लिए बेहतरीन मौका माना जा रहा है.

SSC GD Constable Recruitment 2026 :- 10वीं पास के लिए SSC ने निकली 25,487 पदों पर भर्ती, जानिए पूरी डिटेल !

Forces & salary Details

चयनित उम्मीदवारों को देश की सुरक्षा करने वाले प्रमुख बलों जैसे BSF, CISF, CRPF, SSB, ITBP, Assam Rifles और Secretariat Security Force में तैनाती दी जाएगी. ये सभी बल देश की सीमाओं और आंतरिक सुरक्षा को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं. नियुक्ति के बाद उम्मीदवारों को लेवल-3 के तहत 21,700 रुपये से 69,100 रुपये तक का मासिक वेतन मिलेगा, जो नौकरी को और आकर्षक बनाता है.

Application Date 

आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 रात 11 बजे तक तय की गई है. फीस का भुगतान 1 जनवरी 2026 तक किया जा सकेगा. अगर फॉर्म में किसी तरह की गलती रह जाए तो उम्मीदवारों को 8 से 10 जनवरी 2026 के बीच सुधार का मौका मिलेगा. परीक्षा फरवरी से अप्रैल 2026 के बीच कराई जाने की संभावना है.

UKSSSC ने निकाली कंप्यूटर प्रोग्रामर से लेकर कैमरा मैन तक की भर्ती, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन !

Age Limit & Eligibility 

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए. SC और ST वर्ग को 5 वर्ष तथा OBC और पूर्व सैनिकों को 3 वर्ष की आयु में छूट दी जाएगी. योग्यता के तौर पर उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है. जो अभ्यर्थी NCC प्रमाणपत्र रखते हैं, उन्हें अतिरिक्त लाभ दिया जाएगा.

SSC GD Constable Recruitment 2026 :- 10वीं पास के लिए SSC ने निकली 25,487 पदों पर भर्ती, जानिए पूरी डिटेल !

How To Apply

आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रखी गई है. उम्मीदवारों को SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद लॉगिन कर GD Constable Recruitment 2026 का फॉर्म भरें और 100 रुपये आवेदन शुल्क जमा करें. फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट होने के बाद आपका आवेदन पूरा माना जाएगा.

Disclaimer :-

इस लेख में दी गई जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के आधार पर लिखी गई है. किसी भी प्रकार के बदलाव या अपडेट के लिए उम्मीदवारों को SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए.


A S

S Singh is the founder and chief editor of Samachar Samiksha, a trusted platform delivering the latest news and trending stories with accuracy, clarity, and an engaging style. With a passion for credible journalism and a knack for simplifying complex topics, Subodh ensures every article resonates with readers while maintaining factual integrity. Through Samachar Samiksha, he strives to keep audiences informed, inspired, and connected to what matters most.
For Feedback - @samacharsamiksha.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment