जल्द ही लॉन्च होंगी ये 10 SUV , जानें फीचर्स, और लॉन्च डिटेल्स !

By: A S

On: Friday, August 22, 2025 10:54 AM

10 Upcoming SUVs in India :- जल्द ही लॉन्च होंगी ये 10 SUV , जानें फीचर्स, और लॉन्च डिटेल्स !
Google News
Follow Us

10 Upcoming SUVs in India :- सड़क पर चलते समय अगर आप सबसे ज़्यादा जिस SUV को देखते हैं, तो वो है Hyundai Creta। इसकी लोकप्रियता आज के समय में इतनी ज़्यादा है कि यह बेस्ट-सेलिंग SUV बनी हुई है। लेकिन अब इसके सामने कई नए चैलेंजर्स आने वाले हैं। आने वाले महीनों में भारतीय मार्केट में कई नई एसयूवीज़ लॉन्च होंगी जो सीधे-सीधे Creta की पोज़िशन को चुनौती देंगी। आइए जानते हैं 10 Upcoming SUVs in India के बारे में जो जल्द ही देश में दस्तक देने वाली हैं।

WhatsApp Channel Join Now

5 सस्ती कारें जो हर मिडिल क्लास फैमिली का सपना पूरा करती हैं !

Skoda Kushaq Facelift

स्कोडा अपने कुसाक को नए अवतार में लाने की तैयारी कर रही है। नई Kushaq Facelift के इस साल के आखिर तक शोरूम में आने की उम्मीद है। इसमें बाहर से डिज़ाइन में कुछ बदलाव, कनेक्टेड LED लाइटिंग और अंदर नए कलर थीम वाला इंटीरियर देखने को मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी इसमें 360-डिग्री कैमरा, लेवल-2 ADAS और नई टेक्नोलॉजी देने वाली है। इंजन वही रहेगा, लेकिन कंपनी 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल को और किफायती दाम पर पेश कर सकती है।

10 Upcoming SUVs in India :- जल्द ही लॉन्च होंगी ये 10 SUV , जानें फीचर्स, और लॉन्च डिटेल्स !

Volkswagen Taigun Facelift

Kushaq के बाद Volkswagen भी अपनी Taigun को अपडेट करने जा रही है। बाहर से इसमें नई ग्रिल, हेडलैंप और टेललैंप डिज़ाइन देखने को मिलेगा। अंदर की बात करें तो इसमें नया इंटीरियर थीम, 360-डिग्री कैमरा, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और लेवल-2 ADAS जैसे फीचर्स मिलेंगे। इंजन में बदलाव नहीं होगा लेकिन कीमतों में थोड़ी बढ़ोतरी ज़रूर होगी।

Tata Sierra

भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का सबसे चर्चित नाम Tata Sierra भी जल्द वापसी कर रही है। इसे दिवाली से पहले लॉन्च किया जाएगा। यह ICE और EV दोनों विकल्पों में आएगी। इसमें 12.3-इंच का टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ और JBL का प्रीमियम साउंड सिस्टम जैसी खूबियां मिलेंगी।

Mahindra की इन फ्यूचर Cars ने उड़ाई Tata की नींद, जानिए इन गाड़ियों के खास फीचर्स !

Maruti e-Vitara

मारुति की पहली इलेक्ट्रिक SUV e-Vitara अगले महीने सितंबर में लॉन्च होने वाली है। यह Creta EV की सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी मानी जा रही है। इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन, डिजिटल क्लस्टर, लेवल-2 ADAS, 7 एयरबैग्स, वेंटिलेटेड सीट्स और 360-डिग्री कैमरा जैसे प्रीमियम फीचर्स होंगे।

10 Upcoming SUVs in India :- जल्द ही लॉन्च होंगी ये 10 SUV , जानें फीचर्स, और लॉन्च डिटेल्स !

Maruti Escudo

मारुति एक और SUV, Escudo भी लाने वाली है। इसे Arena डीलरशिप से बेचा जाएगा और यह Vitara की जगह लेगी। हालांकि अभी बहुत कम जानकारी उपलब्ध है, लेकिन उम्मीद है कि इसमें बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, ADAS, ड्यूल पेन सनरूफ और वेंटिलेटेड सीट्स जैसे फीचर्स मिलेंगे।

New Gen Kia Seltos

किआ भी अपने पॉपुलर मॉडल Seltos को नए जनरेशन अपडेट के साथ पेश करने की तैयारी में है। इसमें नया ग्रिल, अपडेटेड लाइटिंग, 12.3-इंच स्क्रीन, डिजिटल क्लस्टर और Harman Kardon साउंड सिस्टम मिलेगा। हालांकि इंजन वही रहेगा।

ये हैं 10 लाख से भी कम की कीमत में आने वाली 5 बेहतरीन CNG कारें !

BYD Atto 2

चीनी ऑटोमेकर BYD भी अपनी Atto 2 EV भारत में लॉन्च करने वाली है। इसमें 15.6-इंच रोटेटेबल स्क्रीन, लेवल-2 ADAS, पैनोरमिक सनरूफ और 380 किमी रेंज का दमदार बैटरी पैक होगा। यह सीधे-सीधे Creta EV को टक्कर देगी।

10 Upcoming SUVs in India :- जल्द ही लॉन्च होंगी ये 10 SUV , जानें फीचर्स, और लॉन्च डिटेल्स !

Renault Duster

Renault अपनी पॉपुलर Duster को नए अवतार में ला रही है। इसे अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, बड़ा टचस्क्रीन, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीट्स और ADAS जैसे फीचर्स होंगे। पावरट्रेन में 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है।

नए अवतार में आने को तैयार है Toyota Fortuner, ADAS के साथ मिलेंगे जबरदस्त स्मार्ट फीचर्स।

Vinfast VF6

वियतनाम की कंपनी Vinfast भारत में VF6 SUV लॉन्च करेगी। यह Hyundai Creta को टक्कर देगी। इसमें 12.9-इंच स्क्रीन, लेवल-2 ADAS, हेड-अप डिस्प्ले और 400 किमी तक की रेंज देने वाला बैटरी पैक मिलेगा।

10 Upcoming SUVs in India :- जल्द ही लॉन्च होंगी ये 10 SUV , जानें फीचर्स, और लॉन्च डिटेल्स !

Toyota Urban Cruiser Electric

टोयोटा भी अपनी इलेक्ट्रिक SUV Urban Cruiser EV लाने वाली है। यह Maruti e-Vitara पर बेस्ड होगी और इसमें 49kWh व 61kWh बैटरी पैक का विकल्प मिलेगा। बड़ा बैटरी पैक करीब 500 किमी तक की रेंज देगा। इसमें लेवल-2 ADAS, JBL ऑडियो सिस्टम और प्रीमियम फीचर्स होंगे।

ये 5 SUVs हर महीने बन रही हैं भारतीयों की पहली पसंद !

Disclaimer :- इस आर्टिकल में दी गई जानकारी ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की रिपोर्ट्स और लीक पर आधारित है। असल फीचर्स और कीमतें कंपनियों के आधिकारिक लॉन्च पर ही स्पष्ट होंगी।


A S

S Singh is the founder and chief editor of Samachar Samiksha, a trusted platform delivering the latest news and trending stories with accuracy, clarity, and an engaging style. With a passion for credible journalism and a knack for simplifying complex topics, Subodh ensures every article resonates with readers while maintaining factual integrity. Through Samachar Samiksha, he strives to keep audiences informed, inspired, and connected to what matters most.
For Feedback - @samacharsamiksha.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment