लॉन्च से पहले ही जानिए Realme 15 सीरीज के फीचर्स और कीमत।

A S
A S
4 Min Read

Realme 15 & Realme 15 Pro :-  Realme भारत में अपनी नई नंबर सीरीज – Realme 15 और Realme 15 Pro – 24 जुलाई को लॉन्च करने जा रहा है। यह दोनों स्मार्टफोन पिछले साल आए Realme 14 लाइनअप की जगह लेंगे। कंपनी ने इस सीरीज के साथ एक नया चेहरा भी जोड़ा है – अभिनेता विक्की कौशल को ब्रांड एंबेस्डर बनाया गया है।

WhatsApp Channel Join Now

6800mAh बैटरी और 50MP कैमरा, OnePlus Nord 5 बना यूज़र्स की पहली पसंद, जानिए कीमत !

Realme 15 & Realme 15 Pro Launch Date

Realme 15 सीरीज की लॉन्चिंग 24 जुलाई को शाम 7 बजे होगी। इवेंट को ऑनलाइन देखा जा सकेगा और लॉन्च के बाद यह फोन रियलमी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

Realme 15 & Realme 15 Pro :- लॉन्च से पहले ही जानिए Realme 15 सीरीज के फीचर्स और कीमत।

Realme 15 & Realme 15 Pro Camera & Design 

रियलमी ने अब तक जो टीज़र जारी किए हैं, उनसे पता चलता है कि फोन का डिजाइन थोड़ा अलग और नया होगा। खास बात यह है कि फोन में स्क्वायर शेप का कैमरा मॉड्यूल होगा, जिसमें दो बड़े लेंस और एक छोटा लेंस देखने को मिलेगा। तीसरे लेंस के चारों ओर एक ग्लोइंग रिंग लाइट होगी और नीचे की तरफ डुअल LED फ्लैश दिया गया है। Realme 15 Pro में कर्व्ड बैक पैनल और फ्लैट फ्रंट डिस्प्ले देखने को मिलेगा। फ्रंट कैमरा के लिए डिस्प्ले में पंच होल कटआउट होगा।

iPhone को टक्कर देने आया Tecno Pova 7 Pro, कीमत सुनकर रह जाओगे दंग !

Realme 15 & Realme 15 Pro Colors  

Realme 15 Pro तीन कलर में आएगा – सिल्वर, वॉल्वेट ग्रीन और सिल्क पर्पल। वहीं Realme 15 5G वर्जन के लिए कंपनी सिल्वर, ग्रीन, वॉलेट और पिंक जैसे कलर वेरिएंट्स उपलब्ध कराएगी।

Realme 15 & Realme 15 Pro Features

Realme 15 Series की सबसे खास बात इसका AI आधारित फोटो एडिटिंग फीचर है, जिसका नाम AI Edit Genie है। यह फीचर वॉइस कमांड के ज़रिए काम करेगा – यानी आप बोलकर अपनी फोटो एडिट कर सकेंगे।

Realme 15 Pro में ट्रायंगुलर शेप रियर कैमरा लेआउट और फ्लैट डिस्प्ले होने की बात सामने आई है। इसके साथ ही यह फोन 8GB और 12GB रैम ऑप्शन में उपलब्ध हो सकता है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक फोन को चार वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है।

Realme 15 & Realme 15 Pro :- लॉन्च से पहले ही जानिए Realme 15 सीरीज के फीचर्स और कीमत।

Realme 15 & Realme 15 Pro Price

हालांकि कंपनी ने कीमत की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि Realme 15 Pro की कीमत करीब 25 हजार रुपये के आसपास हो सकती है। वहीं Realme 15 5G भी लगभग इसी रेंज में 8GB और 12GB रैम विकल्पों के साथ आ सकता है।

न पानी डरे, न गिरने से टूटे, OPPO F27 Pro Plus के शानदार फीचर्स उड़ा देंगे होश !

फोन की बिक्री रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर होगी। लॉन्च के बाद कंपनी प्री-ऑर्डर या सेल ऑफर की भी घोषणा कर सकती है, जिसकी जानकारी इवेंट के दौरान ही दी जाएगी। Realme 15 Series उन यूजर्स के लिए हो सकती है जो कैमरा, डिजाइन और नए AI फीचर्स में रुचि रखते हैं। लॉन्च के दिन इस फोन से जुड़ी बाकी जानकारियां भी सामने आ जाएंगी, जिससे यह तय होगा कि यह फोन लोगों की उम्मीदों पर कितना खरा उतरता है।


Share this Article
Leave a comment