Vivo V40e Specification & Price :- 3D कर्व डिस्प्ले, 50MP सेल्फी कैमरा जैसे धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Vivo का नया स्मार्टफोन, जानिए कीमत।

By: A S

On: Sunday, September 29, 2024 7:58 PM

3D कर्व डिस्प्ले, 50MP सेल्फी कैमरा जैसे धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Vivo का नया स्मार्टफोन, जानिए कीमत।
Google News
Follow Us

Vivo V40e Specification & Price :- 3D कर्व डिस्प्ले, 50MP सेल्फी कैमरा जैसे धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Vivo का नया स्मार्टफोन, जानिए कीमत।

 

WhatsApp Channel Join Now

Vivo V40e Specification & Price :- 3D कर्व डिस्प्ले, 50MP सेल्फी कैमरा जैसे धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Vivo का नया स्मार्टफोन, जानिए कीमत।

 

Vivo V40e Specification & Price :- 3D कर्व डिस्प्ले, 50MP सेल्फी कैमरा जैसे धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Vivo का नया स्मार्टफोन, जानिए कीमत।

 

चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Vivo V40e को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में Vivo ने 3D कर्व एमोलेड डिस्प्ले, 50MP का आर्कोफोकस का सेल्फी कैमरा के साथ साथ कई जबरदस्त फीचर्स को बहुत ही कम कीमत में ग्राहकों को देने की कोशिश की है। जानिए Vivo V40e के जबरदस्त फीचर्स और किस कीमत पर यह स्मार्टफोन आप को मिल सकता है।

Vivo V40e Specification & Price :- 3D कर्व डिस्प्ले, 50MP सेल्फी कैमरा जैसे धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Vivo का नया स्मार्टफोन, जानिए कीमत।

Vivo V40e Specification

Vivo V40e Specification पर एक नजर डालें तो इस स्मार्टफोन में 6.77 इंच का फुल एचडी प्लस 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 3D कर्व डिस्प्ले इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट स्कैनर के साथ मिलती है। इस स्मार्टफोन में Vivo ने Octa Core Mediatek Dimensity 7300 चिपसेट दिया हुआ है और यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड फन टच ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

WagonR New Model :- स्पोर्टी लुक और जबरदस्त फीचर्स साथ लॉन्च हुई नई WaginR, 34.05 का देगी माइलेज।

Vivo V40e में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है जिस में 50MP का मेन कैमरा के साथ साथ 8MP का अल्ट्रावाइट कैमरा मिलता है। सेल्फी के शौकीनों के लिए हमेशा की तरह ही जबरदस्त 50MP का कैमरा दिया गया है। Vivo ने इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी इस स्मार्टफोन में दी हुई है जो कि 80W का फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और फोन के साथ ही चार्जर भी आप को मिल जाता है।

Category Details
Display 6.77″ FHD+ AMOLED, 120Hz
4500 nits Brightness
Rear Camera 50MP OIS (IMX882) + 8MP
Front Camera 50MP
Processor Dimensity 7300
RAM LPDDR4x
Storage UFS 2.2
Battery 5500mAh
Charging 80W
Operating System Android 14
UI/OS Updates FunTouch OS 14 (3+4 Years of Updates)
Fingerprint Sensor In-Display Fingerprint
Audio Dual Stereo Speakers

Vivo V40e Specification & Price :- 3D कर्व डिस्प्ले, 50MP सेल्फी कैमरा जैसे धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Vivo का नया स्मार्टफोन, जानिए कीमत।

Vivo V40e Price

Vivo V40e की कीमत की बात करें तो यह स्मार्टफोन 2 अलग अलग स्टीरेज ऑप्शन के साथ आता है। 8GB रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत जहां 28,999 रुपए है तो वहीं 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपए रखी गई है। Vivo V40e को आप 2 अक्टूबर से खरीद सकते हैं अगर आप के पास SBI या HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो आप को 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा इस के साथ ही 6 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई पर भी आप इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं।


A S

S Singh is the founder and chief editor of Samachar Samiksha, a trusted platform delivering the latest news and trending stories with accuracy, clarity, and an engaging style. With a passion for credible journalism and a knack for simplifying complex topics, Subodh ensures every article resonates with readers while maintaining factual integrity. Through Samachar Samiksha, he strives to keep audiences informed, inspired, and connected to what matters most.
For Feedback - @samacharsamiksha.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment