Jawa 42 FJ Price & Features :- रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने के लिए जबरदस्त फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Jawa 42 FJ
Jawa 42 FJ Price & Features :- रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने के लिए जबरदस्त फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Jawa 42 FJ
भारतीय टू व्हीलर मार्केट में जावा ने अपनी नई मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है। जावा की यह नई मोटरसाइकिल 350cc की होने वाली है और इस नई मोटरसाइकिल का नाम कंपनी ने जावा 42 एफ जे रखा है। इस नई मोटरसाइकिल में अलग अलग कलर ऑप्शन के साथ साथ बहुत ही आकर्षक डिजाइन कंपनी ने दिया हुआ है। Jawa 42 FJ में 350cc का 6 स्पीड का गियरबॉक्स दिया हुआ है। Jawa 42 FJ को कंपनी ने 3 सितंबर को भारत के लॉन्च कर दिया है और इस मोटरसाइकिल को कंपनी अगले महीने 2 अक्टूबर से डिलीवरी करना शुरू कर देगी।
Jawa 42 FJ Features
Jawa 42 FJ में फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस मोटरसाइकिल में एल्यूमीनियम हैडलैंप फोल्डर के साथ एल्यूमीनियम ग्रैब हैंडल दिया हुआ है। इस के एल्यूमीनियम फुटपेग्स के साथ साथ चौड़ी और फ्लैट सीट मिलती है। इस मोटरसाइकिल में अपस्वेट एग्जॉस्ट और हैडलाइट के साथ साथ रियर टेल लाइट और इंडिकेटर एलईडी में दिया गया है। Jawa 42 FJ में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर और फोन चार्ज करने के लिए यूएसबी चार्जिंग पोर्ट मिल जाता है।
Jawa 42 FJ Engine
Jawa 42 FJ में कंपनी ने नया 350cc का कटिंग एज इंजन दिया हुआ है। 350cc का यह इंजन 29.2 पीएस की जबरदस्त पावर और 29.6nm का पीक टॉर्क प्रदान करता है। Jawa 42 FJ में ड्यूल चैनल एबीएस भी मिल जाता है। नियो क्लासिक सेगमेंट की Jawa 42 FJ को डबल क्रैडर फ्रेम पर बनाया हुआ है जिस से इस मोटरसाइकिल में एक बेहतरीन हैंडलिंग मिलती है। इस मोटरसाइकिल में 1440mm का व्हीलबेस और 178mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है।
Jawa 42 FJ Price
Jawa 42 FJ की कीमत पर नजर डालें तो कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को 5 अलग अलग वेरिएंट में लॉन्च किया हुआ है। Jawa 42 FJ के सुरूवती मॉडल की कीमत 1,99,142 रुपए रखी गई है जिस में ड्यूल चैनल एबीएस और स्पोक व्हील मिलता है। वही Jawa 42 FJ के टॉप मॉडल की कीमत 2,20,142 रुपए रखी गई है। Jawa 42 FJ का सीधा मुकाबला भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड की बुलेट 350, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, रॉयल एनफील्ड हंटर, होंडा सीबी 350 जैसी मोटरसाइकिल से होगा।